WWE रॉ (Raw) का एपिसोड काफी अच्छा रहा। इस एपिसोड से फैंस को काफी उम्मीदें थी और WWE ने किसी भी तरह से निराश नहीं किया। Raw में कई धमाकेदार मैचों और सैगमेंट्स का आयोजन देखने को मिला। WWE ने एक बढ़िया चैंपियनशिप मैच बुक किया। इसके अलावा कई अन्य स्टोरीलाइंस को भी आगे बढ़ाया गया।इस एपिसोड में बिग ई, सैथ रॉलिंस, केविन ओवेंस, बैकी लिंच, फिन बैलर, बियांका ब्लेयर समेत काफी सारे बड़े सुपरस्टार्स नजर आए। इसी वजह से एपिसोड बढ़िया बना। हालांकि, कुछ ऐसे दिग्गज स्टार्स भी थे जो Raw के एपिसोड में दिखाई नहीं दिए। अगर यह सुपरस्टार्स Raw में होते तो शायद एपिसोड ज्यादा खास बनता। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 बड़े सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिनकी कमी Raw के एपिसोड में साफ तौर पर खली।4- WWE Raw सुपरस्टार एजे स्टाइल्स View this post on Instagram A post shared by AJ Styles (@ajstylesp1)एजे स्टाइल्स Raw के एपिसोड में नजर नहीं आए। दरअसल, उनकी इस समय रैंडी ऑर्टन और रिडल के साथ दुश्मनी चल रही है। एजे स्टाइल्स और ओमोस का पिछले हफ्ते रैंडी ऑर्टन और रिडल के खिलाफ Raw टैग टीम टाइटल्स के लिए मैच होने वाला था। हालांकि, बाद में यह मैच हटा दिया गया।पिछले हफ्ते एजे स्टाइल्स दिखाई नहीं दिए थे और इसी वजह से लग रहा था कि इस हफ्ते शायद वो Raw में नजर आएंगे। Raw में WWE उन्हें उपयोग कर सकता था लेकिन इस हफ्ते भी ओमोस अकेले ही नजर आए। Raw में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और Dirty Dawgs के बीच मैच देखने को मिला था और यहां ओमोस ने इंटरफेयर किया। View this post on Instagram A post shared by AJ Styles (@ajstylesp1)टैग टीम डिवीजन में ओमोस का अपने साथी के बिना दिखाई देना काफी अजीब चीज़ है। WWE ने स्टाइल्स की गैरमौजूदगी का कोई कारण नहीं बताया है। यह एक निराशाजनक चीज़ है। स्टाइल्स एक टॉप सुपरस्टार हैं और वो आसानी से अपने मैचों या स्टोरीलाइंस से एपिसोड को खास बना सकते हैं। Raw का एपिसोड धमाकेदार था और स्टाइल्स इसे और भी ज्यादा अच्छा बना सकते हैं।