WWE ने सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) के लिए पूरी तैयारी कर ली है। हर साल इस इवेंट का आयोजन होता है और यह WWE के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक है। Survivor Series 2021 के लिए कई बड़े मैच तय हो गए हैं और इसी वजह से हर एक फैन का ध्यान इस इवेंट पर है। इस इवेंट में दोनों ब्रांड्स के बीच कई रोचक मैच देखने को मिलते हैं।Survivor Series 2021 में दो ट्रेडिशनल एलिमिनेशन मैचों और चैंपियन बनाम चैंपियन मैचों का आयोजन देखने को मिलेगा। WWE ने लगभग सभी मैचों का ऐलान कर दिया है। यह कंपनी के सबसे अहम इवेंट्स में से एक है और इसी वजह से कुछ बड़े सुपरस्टार्स को पीपीवी का हिस्सा बनाया गया है। Survivor Series में कुछ सुपरस्टार्स की कमी जरूर खलेगी। View this post on Instagram Instagram PostWWE के पास रोस्टर में कई टैलेंटेड स्टार्स थे और उन्होंने पीपीवी के लिए कुछ ही नामों का चुनाव किया। WWE ने अपने कुछ अहम सुपरस्टार्स को नहीं चुना और अब यह सुपरस्टार्स चाहकर भी Survivor Series का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 दिग्गज सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो Survivor Series 2021 में नजर नहीं आएंगे।4- WWE दिग्गज ऐज View this post on Instagram Instagram PostWWE दिग्गज ऐज ने कुछ हफ्तों पहले Crown Jewel में सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच लड़ा था। उनका यह मुकाबला काफी ज्यादा बढ़िया साबित हुआ था और फैंस इससे काफी प्रभावित हुए थे। इसके बाद से वो नजर नहीं आए हैं। देखकर लग रहा है कि यह दिग्गज सुपरस्टार अब ब्रेक पर चले गए हैं।WWE उन्हें एक और मैच के लिए उपयोग कर सकता था। ऐज की वजह से Survivor Series पीपीवी खास बनता और Raw की टीम में स्टार पावर बढ़ जाती। WWE दिग्गज को उपयोग करने का अच्छा मौका कंपनी ने गंवा दिया। Survivor Series के बाद ऐज को ब्रेक दिया जा सकता था। फैंस भी इस दिग्गज को बड़े इवेंट में देखना पसंद करते। खैर, अब ऐज चाहकर भी इस इवेंट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे और उनकी कमी काफी ज्यादा खलने वाली है।