WWE रॉ (Raw) की शुरुआत में कंपनी ने रेसलमेनिया (WrestleMania) के लिए एक मैच घोषित किया जिसके आधार पर बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) और ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) अब WWE चैंपियनशिप के लिए आमने सामने होंगे। इसके बाद द मिज़ (The Miz) और ड्रू के बीच में एक मैच हुआ जबकि शो का अंत शेमस (Sheamus) बनाम बॉबी वाले मैच से हुआ।ये भी पढ़ें: 6 WWE सुपरस्टार्स जो बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आए हैंवहीं SmackDown में ऐज ने आकर अपने परफॉर्मेंस से सबको हैरान कर दिया जबकि साशा बैंक्स एवं बियांका ब्लेयर के बीच की दोस्ती देख सब हैरान रह गए। अब ये सवाल उठने लगा है कि क्या ये दोनों एक दूसरे के खिलाफ लड़ाई करेंगी या फिर दोनों बेबीफेस ही रहेंगी। इस बीच आइए नजर डालते हैं उन सवालों पर जो इस हफ्ते के शोज के बाद सामने आए।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो मैच के दौरान बुरी तरह लहूलुहान हो गए#4 क्या न्यू डे टेम्पररी चैंपियंस हैं?NEW DAY WINS!We have NEW #WWERaw TAG TEAM CHAMPIONS! pic.twitter.com/bnsvqEOKYq— WWE (@WWE) March 16, 2021Raw में न्यू डे ने हर्ट बिजनस से टैग टीम चैंपियनशिप जीत ली लेकिन उसके तुरंत बाद एजे स्टाइल्स ने नए चैंपियंस को चैलेंज कर दिया जिसे चैंपियंस ने स्वीकार भी कर लिया। अब बड़ा सवाल ये है कि क्या WWE WrestleMania में एजे एवं उनके पार्टनर को अगला टैग टीम चैंपियन बना देगी?ये सवाल इसलिए भी अहम हो जाता है क्योंकि एजे इससे पहले कभी भी WWE में टैग टीम चैंपियन नहीं बने हैं एवं ओमोस का ये पहला मैच है। ओमोस एवं एजे का प्रदर्शन WrestleMania में अच्छा ही होगा लेकिन क्या इसका मतलब ये है कि न्यू डे टेम्पररी चैंपियन बने हैं। क्या ये फैसला सही है?ये भी पढ़ें:8 WWE सुपरस्टार्स जो फुटबॉल के बहुत बड़े फैन हैं और उनका पसंदीदा क्लब कौन सा है?#3 क्या बैड बनी WrestleMania में पिन हुए जाएंगे?INCREDIBLE.@RonKillings just traded his @SteveAustinBSR merchandise to @sanbenito so he could get his BABY BACK! pic.twitter.com/usok3kSRe3— WWE (@WWE) March 16, 2021बैड बनी एक रेसलर नहीं हैं और वो इस समय डेमियन प्रीस्ट के साथ हैं। इसके साथ साथ वो 24/7 चैंपियन भी थे। इनके टाइटल रेन की शुरुआत 15 फरवरी को हुई थी और वो अबतक जारी थी। इस हफ्ते आर-ट्रुथ ने उनसे मर्चेंडाइस के बदले में टाइटल एक्सचेंज करना चाहा जिसे बनी ने स्वीकार कर लिया।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने WrestleMania में चैंपियनशिप जीतकर शो को यादगार एवं धमाकेदार बना दियाइस बदलाव की एक बड़ी वजह है मिज़ एवं मॉरिसन के साथ बनी एवं प्रीस्ट की कहानी जिसमें बनी अब अपराजित एंटर करेंगे। अगर वो आर-ट्रुथ के हाथों पिन हो जाते तो ये उनके किरदार एवं कहानी के लिए अच्छा नहीं होता। इस समय जो स्थिति है उसके आधार पर बनी एक रेसलर नहीं हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।