Survivor Series पीपीवी में अब काफी ज्यादा करीब है। WWE ने अपने इस पीपीवी के लिए ज्यादा मैच तय नहीं किये हैं और कार्ड को छोटा रखा गया है। चैंपियंस vs चैंपियंस मैच होंगे और हर साल की तरह Survivor Series में एलिमिनेशन टैग टीम मुकाबलों का आयोजन किया जाने वाला है। इसके साथ ही द अंडरटेकर का फेयरवेल भी देखने को मिलेगा।यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के बीच मैच होने वाला है। इसके अलावा साशा बैंक्स और असुका बतौर विमेंस चैंपियंस अपने-अपने ब्रांड का नेतृत्व करने वाली हैं। US चैंपियन और IC चैंपियन भी आमने-सामने आने वाले हैं वहीं स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और न्यू डे के बीच भी मैच देखने को मिलेगा।ये भी पढ़ें:- WWE Survivor Series 2020 प्रीव्यू: रोमन रेंस के मैच में मचेगा बवाल, अंडरटेकर के ऊपर फेयरवेल में होगा खतरनाक अटैक?कहा जा सकता है कि मैच कार्ड बढ़िया है। WWE इसे बेहतर बनाने के लिए कुछ अच्छी चीज़ें तय कर सकता है। इसलिए हम बात करने वाले हैं Survivor Series के लिए कुछ चौंकाने वाली भविष्यवाणी के बारे में।4- लाना Survivor Series ने नाया जैक्स को टेबल पर पटक सकती हैंFOR THE 9TH TIME!!!!#WWERaw @LanaWWE @NiaJaxWWE pic.twitter.com/WyNUUjuCRi— WWE (@WWE) November 17, 2020पिछले 2 महीनों से नाया जैक्स लगातार लाना को एनाउंसर टेबल पर पटकते आ रही हैं। लाना जरूर ही अपना बदला लेना चाहेंगी। उन्होंने पहले भी कई मौकों पर नाया जैक्स और शायना बैजलर से बचने की कोशिश की है लेकिन वो सफल नहीं रही हैं।अब को किसी न किसी तरह से बदला लेना चाहेंगी। दोनों टीम Raw का हिस्सा रहेंगी और इस मैच में अपनी टीम को जीत दिलाना चाहेंगी। नाया जैक्स मैच के दौरान एक बार फिर अपनी ही साथी को निराश होकर टेबल पर पटकना चाहेंगी।Your reaction if #Lana is the Sole Survivor for her team at #SurvivorSeries. pic.twitter.com/5WPkhroUrf— The Closed Fist (@TheClosedFist) November 11, 2020ऐसे में वो भारीभरकम नाया जैक्स को उठाकर उन्हें एनाउंसर टेबल पर पटक सकती हैं। इससे उन्हें बेबीफेस के रूप में फायदा मिलेगा। साथ ही लाना अपना बदला पूरा कर सकती हैं और इसके चलते Survivor Series में नाया जैक्स काउंटआउट से एलिमिनेट भी होते हुए नजर आ सकती हैं।ये भी पढ़ें:- WWE Survivor Series 2020: 5 तरीके जिनसे रोमन रेंस vs ड्रू मैकइंटायर के मैच का अंत हो सकता है