सर्वाइवर सीरीज़ 2018 अब खत्म हो चुका है। इस शो से पहले ही WWE यूनिवर्स को NXT टेकओवर: वॉरगेम्स 2 के रूप में एक शानदार शो मिल चुका था। फैंस उम्मीद कर रहे थे कि ये शो भी काफी शानदार होगा। सर्वाइवर सीरीज़ कंपनी के 4 बड़े शोज में से एक है और सिर्फ इस शो से अंदर रॉ और स्मैकडाउन की टीम एक दूसरे के खिलाफ लड़ते हुए नजर आते हैं।इस शो से पहले काफी सारे बदलाव किये गए। बैकी लिंच की जगह शार्लेट फ्लेयर ने ली और डेनियल ब्रायन ने एजे स्टाइल्स के खिलाफ WWE चैंपियनशिप जीतकर लैसनर का सामना एक चैंपियन बनाम चैंपियन मैच में किया।सर्वाइवर सीरीज़ ने WWE यूनिवर्स को काफी कुछ दिखाया लेकिन इनमें कुछ रैसलर्स की गलतियां भी शामिल थी। आइये जानें इस शो में हुई 4 बड़ी ग़लतियों के बारे में:#4 कार्ल एंडरसन और लिंस डोराडो से हरिकेनराना में गलती10 मैन टैग टीम सर्वाइवर सीरीज़ मैच इस शो के किकऑफ में हुआ था। यह मैच गलतियों से भरा हुआ था। हालांकि, शो के सबसे बड़ी गलतियां तब हुई, जब कार्ल एंडरसन ने लिंस डोराडो को पॉवरबॉम्ब देने के लिए उठाया, डोराडो ने हरिकेनराना मारने की कोशिश की, लेकिन वो गलत तरीके से हुआ।Rope botch pic.twitter.com/XX08lrqzvl— callum hopkin (@uncle_callum) November 18, 2018कार्ल रोप्स के बेहद नज़दीक आ गए थे और इस कारण इस मूव को कर पाना मुश्किल था।इसके बाद मैच में हमें एक और गलती देखने को मिली जब स्कॉट डॉसन, ज़ेवियर वुड्स और बिग ई रिंग में थे। यह तीनों लगातार 3 बड़ी ग़लतियों को करते हुए नजर आए थे।Scott Dawson pic.twitter.com/aKueQtdkJH— callum hopkin (@uncle_callum) November 18, 2018ऐसा लगा कि पूरा किक ऑफ शो ही ग़लतियों से भरा हुआ है और शायद ही किसी फैन को ये मुकाबला पसंद आया होगा। किक ऑफ शो में हुई ग़लतियों को इतनी आसानी से भुलाया नहीं जा सकता और शायद ये रैसलर्स आगे से इन गलतियों पर खास ध्यान देंगे।WWE सर्वाइवर सीरीज़ से जुड़ी हर खबर, नई अपडेट्स पाने के लिए क्लिक करें