WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) इस समय कंपनी के सबसे बड़े और अहम स्टार हैं। इस सुपरस्टार ने WWE में रहते हुए काफी नाम कमाया है और उन्हें सिंगल्स स्टार के रूप में काफी सफलता मिली है। रोमन रेंस इस समय अपने करियर के टॉप पर चल रहे हैं। उनके पास यूनिवर्सल चैंपियनशिप है और उन्हें टाइटल पर कब्जा किए हुए 433 दिनों से भी ज्यादा हो गए हैं।WWE में कई सारी चैंपियनशिप्स मौजूद हैं। दोनों ब्रांड्स के अलग-अलग डिवीजन में अलग-अलग चैंपियंस हैं। रोमन रेंस ने कुछ मौजूदा चैंपियंस के खिलाफ सिंगल्स मैच लड़ा है। हालांकि, कुछ ऐसे भी चैंपियंस हैं जिनका रोमन के खिलाफ कभी मैच नहीं हुआ है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 मौजूदा चैंपियंस के बारे में बात करने वाले हैं जिनके खिलाफ रोमन रेंस का सिंगल्स मैच नहीं हुआ है।4- WWE चैंपियन बिग ई View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस और बिग ई दोनों ही इस समय WWE के मुख्य चैंपियंस हैं। बिग ई ने सितंबर 2021 में Raw के एक एपिसोड में बॉबी लैश्ले पर Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करते हुए WWE चैंपियनशिप जीती थी। बिग ई और रोमन रेंस के बीच कई बार मैच टीज़ हो चुका है लेकिन वो कभी भी सिंगल्स मैच में आमने-सामने नहीं आए हैं।SmackDown के एक एपिसोड में बिग ई ने बतौर चैंपियन एंट्री की थी और इस दौरान एक बैकस्टेज सैगमेंट में उन्होंने रोमन रेंस का सामना करने के संकेत दिए थे। अभी तक उनके बीच मैच नहीं हुआ है। WWE का अगला इवेंट Survivor Series है और यहां चैंपियन बनाम चैंपियन मैच देखने को मिलते हैं। View this post on Instagram Instagram Postइसी इवेंट में बिग ई और रोमन रेंस के बीच मैच हो सकता है। अभी तक WWE ने मैचों का ऐलान नहीं किया है लेकिन जल्द ही मुकाबले तय हो सकते हैं। रेंस और बिग ई ने टैग टीम मैचों में कई बार एक-दूसरे का सामना किया है और हमेशा ही प्रशंसकों को प्रभावित किया है। अब उन्हें सिंगल्स मैच में जरूर ही आमने-सामने आना चाहिए।