WWE में दूसरा ब्रांड स्पिलट साल 2016 में हुआ था, उस समय चैंपियनशिप बेल्ट्स को रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) में बांट दिया गया। ब्रांड स्पिलट के समय यूनिवर्सल चैंपियनशिप के रूप में एक नई बेल्ट का अनावरण भी किया गया। शुरुआत में उसे Raw में रखा गया, लेकिन अब यह ब्लू ब्रांड का हिस्सा बन चुकी है।यूनिवर्सल चैंपियनशिप बेल्ट को जीतने वाले सबसे पहले रेसलर फिन बैलर रहे, जो SummerSlam 2016 में सैथ रॉलिंस को हराकर चैंपियन बने थे। उसके बाद यह बेल्ट कई सुपरस्टार्स के पास जा चुकी है और मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस हैं, जो पिछले 450 दिनों से भी अधिक समय से चैंपियन बने हुए हैं।ऐसे कई पूर्व और मौजूदा WWE चैंपियंस हैं, जो यूनिवर्सल टाइटल को भी जीत चुके हैं, मगर कुछ ऐसे भी हैं, जो आज तक यूनिवर्सल चैंपियनशिप बेल्ट को अपने नाम नहीं कर पाए हैं। इसलिए आइए जानते हैं उन 4 पूर्व और मौजूदा WWE चैंपियंस के बारे में जिन्हें अभी तक यूनिवर्सल चैंपियन बनने का मौका नहीं मिला है।WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायरWrestling Observer@WONF4WDrew McIntyre wins WWE Championship at WrestleMania 36 dlvr.it/RTDzHn8:26 AM · Apr 6, 2020649Drew McIntyre wins WWE Championship at WrestleMania 36 dlvr.it/RTDzHn https://t.co/q0CUq7D1Gpड्रू मैकइंटायर ने वैसे तो साल 2007 में WWE को जॉइन किया था, लेकिन 2014 में रिलीज़ होने से पहले उन्हें कुछ खास सफलता हाथ नहीं लगी। 2017 में उनका विंस मैकमैहन के प्रोमोशन में रिटर्न हुआ और कुछ समय NXT में काम करने के बाद 2018 में उनकी मेन रोस्टर में वापसी हुई।मगर अभी WWE चैंपियन बनने के लिए उन्हें काफी लंबा इंतज़ार करना था। आखिरकार 2020 में उन्हें बड़ा पुश मिलना शुरू हुआ। पहले उन्होंने 2020 मेंस Royal Rumble मैच जीता और WrestleMania 36 में ब्रॉक लैसनर को हराकर पहली बार WWE चैंपियनशिप अपने नाम की।WrestleZone@WRESTLEZONEcomDrew McIntyre Moves To SmackDown In 2021 WWE Draft bit.ly/3isGH1w6:36 AM · Oct 2, 20213Drew McIntyre Moves To SmackDown In 2021 WWE Draft bit.ly/3isGH1w https://t.co/M77X50Q87tपिछले 2 सालों से वो कंपनी के टॉप बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक बने रहे हैं, लेकिन उन्हें अभी तक यूनिवर्सल टाइटल शॉट ना मिलने का एक कारण यह भी है कि वो अभी तक यूनिवर्सल चैंपियनशिप के अपोजिट ब्रांड में परफॉर्म करते आए हैं। 2021 के ड्राफ्ट में उन्हें SmackDown में भेजा गया है, देखना दिलचस्प होगा कि क्या अब उन्हें यूनिवर्सल चैंपियन बनने का मौका मिलेगा।