WWE: WWE का इतिहास कई दशकों पुराना रहा है और रिटायरमेंट लेने से पहले 4 दशकों तक विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) ने अपनी कंपनी को प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के टॉप पर बनाए रखा। इस प्रमोशन के इतिहास ने हल्क होगन (Hulk Hogan), द रॉक (The Rock) और जॉन सीना (John Cena) जैसे दिग्गज बेबीफेस सुपरस्टार्स देखे हैं।मौजूदा समय में भी कंपनी में कई बड़े और नामी सुपरस्टार्स काम कर रहे हैं, जिन्होंने बेबीफेस किरदार को अच्छे से निभाया है। मगर इस आर्टिकल में हम उन 4 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जो कंपनी के टॉप बेबीफेस बनने की काबिलियत रखते हैं।#)WWE सुपरस्टार जॉनी गार्गानोAustin Theory@_Theory1Happy Selfie Sunday🤳🏼 #thatsalldaytheory #atowndown2030125Happy Selfie Sunday🤳🏼 #thatsalldaytheory #atowndown https://t.co/U3t7YWkVkVजॉनी गार्गानो ने इसी साल WWE में वापसी की है, लेकिन इससे पहले भी वो NXT में काम कर खूब सफलता हासिल कर चुके हैं। उनकी स्किल्स और कैरेक्टर उन्हें दुनिया के सबसे पसंदीदा उभरते हुए स्टार्स में से एक बनाता है। गार्गानो ना केवल एक हील बल्कि बेबीफेस के तौर पर भी सफलता प्राप्त कर चुके हैं।उनकी दुश्मनी इस समय मिस्टर Money in the Bank ऑस्टिन थ्योरी से चल रही है, जिसमें गार्गानो बेबीफेस की भूमिका निभा रहे हैं। गार्गानो का NXT का शानदार सफर, उनका मल्टी टैलेंटेड होना और ट्रिपल एच के सबसे फेवरेट रेसलर्स में से एक होने जैसी चीज़ें इस ओर इशारा करती हैं कि वो कंपनी के टॉप बेबीफेस बन सकते हैं।#)ड्रू मैकइंटायरDrew McIntyre@DMcIntyreWWEI gave everything. I always do, I always will. Thank you #WWECastle367633272I gave everything. I always do, I always will. Thank you ❤️ #WWECastle https://t.co/X5icq3srKAड्रू मैकइंटायर को WWE के साथ पहले रन में पुश दिया जा रहा था और वो आईसी चैंपियन बने, लेकिन अचानक उनके पुश को ड्रॉप कर दिया गया और कई सालों तक उन्हें 3MB के मेंबर के रूप में सघर्ष करते हुए आगे बढ़ना पड़ा, लेकिन 2017 में उन्होंने गज़ब की बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन कर वापसी की।हालांकि वापसी के कुछ समय बाद तक उन्हें विलन के रूप में बिल्ड किया गया, लेकिन आगे चलकर बड़े बेबीफेस के रूप में उभर कर सामने आए। वो इस दौरान WWE चैंपियन भी बने और टाइटल रन के दौरान उनका प्रदर्शन इस बात का सबूत है कि अच्छी बुकिंग मैकइंटायर को कंपनी के टॉप बेबीफेस के रूप में स्थापित कर सकती है।#)केविन ओवेंसइस बात को नकारा नहीं जा सकता कि केविन ओवेंस मौजूदा रोस्टर के सबसे टैलेंटेड परफॉर्मर्स में से एक हैं और अपने करियर में हील के अलावा बेबीफेस किरदार में भी सफलता हासिल कर चुके हैं। ओवेंस मौजूदा समय में Raw में बेबीफेस का किरदार निभा रहे हैं।उनकी इन-रिंग स्किल्स और माइक स्किल्स शानदार हैं और उनका शेन मैकमैहन के संबंध में कट किया गया पाइपबॉम्ब प्रोमो बहुत जबरदस्त और यादगार रहा था। सबसे खास बात ये है कि उन्हें हमेशा से फैंस का सपोर्ट मिलता आया है और किसी सुपरस्टार को सफलता प्राप्त करने के लिए लोगों से मिलने वाले जबरदस्त रिस्पॉन्स की सबसे ज्यादा जरूरत होती है।#)मैट रिडलWWE@WWEEXCLUSIVE: Witness the brawl that took place right after #WWERaw went off the air as @WWERollins clashed with @SuperKingofBros!2483449EXCLUSIVE: Witness the brawl that took place right after #WWERaw went off the air as @WWERollins clashed with @SuperKingofBros! https://t.co/x65icnV034मैट रिडल ने साल 2020 में WrestleMania 36 के बाद अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था और वो केवल 2 साल के अंदर कंपनी के सबसे मुख्य सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं। उन्होंने इस शानदार सफर में यूएस टाइटल जीता और रोमन रेंस को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए भी चैलेंज किया है।हालांकि उस मैच में उन्हें हार मिली, लेकिन ट्राइबल चीफ को कड़ी टक्कर देकर उन्होंने दिखाया कि वो बड़े मैचों में खरा उतरने की जिम्मेदारी को अच्छे से निभा सकते हैं। इस समय उन्हें एक सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में बिल्ड किया जा रहा है और जब सामने सैथ रॉलिंस जैसे बेहतरीन हील सुपरस्टार हों तो रिडल का टॉप बेबीफेस बनना तय है क्योंकि द विजनरी को अपने साथी रेसलर्स को पुश दिलाने में महारत हासिल है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।