WWE में पिछले कुछ सालों में सुपरस्टार्स के बीच रिलेशनशिप्स की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। मौजूदा समय में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins)-बैकी लिंच (Becky Lynch), कीथ ली (Keith Lee)-मिया यिम (Mia Yim) और बियांका ब्लेयर (Bianca Belair)-मोंटेज फोर्ड (Montez Ford) के रूप में कई कपल्स मौजूद हैं।दूसरी ओर कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी हैं, जिन्होंने अभी तक शादी करने पर कोई विचार नहीं किया है। वहीं कुछ नाम ऐसे भी हैं जिनकी शादी तो हो चुकी है, लेकिन अपने पार्टनर्स से अलग होने के बाद अब उनकी गिनती सिंगल कैटेगरी में की जाने लगी है। खैर इस आर्टिकल में हम केवल WWE के मौजूदा चैंपियंस पर फोकस करने वाले हैं।WWE के कई मौजूदा चैंपियंस अभी सिंगल हैं, जिनमें से कुछ तलाक होने के बाद अब सिंगल कहलाने लगे हैं और कुछ ने अभी तक शादी की ही नहीं है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर WWE के 4 मौजूदा चैंपियंस पर जो अभी शादीशुदा नहीं हैं।WWE Raw विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयरGood morning! I love my difficult 👸🏼😘 @MsCharlotteWWE pic.twitter.com/qPFqYQuzdU— “EL IDOLO” ANDRADE (@AndradeElIdolo) July 16, 2020शार्लेट फ्लेयर मौजूदा समय में WWE की सबसे बेहतरीन इन रिंग परफॉरमर्स में से एक हैं और पिछले करीब 9 सालों से WWE में काम कर रही हैं। वो SummerSlam 2021 के ट्रिपल थ्रेट Raw चैंपियनशिप मैच में निकी A.S.H और रिया रिप्ली को हराकर नई चैंपियन बनी थीं। द क्वीन अभी तक 2 बार शादी कर चुकी हैं, लेकिन उनके दोनों रिश्ते अब तलाक का रूप ले चुके हैं। कुछ साल पहले वो अल्बर्टो डेल रियो के साथ रिलेशन को लेकर भी सुर्खियों में बनी रही थीं।इस समय शार्लेट पूर्व WWE सुपरस्टार और मौजूदा समय में AEW में काम कर रहे एंड्राडे एल इडोलो के साथ रिलेशन में हैं। दोनों ने साल 2020 के जनवरी महीने में सगाई की थी, लेकिन उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है। View this post on Instagram A post shared by Charlotte Flair (@charlottewwe)COVID-19 के कारण लगे लॉकडाउन के समय शार्लेट ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब चीजें दोबारा सुचारू रूप से चलने लगेंगी, तब वो शादी पर विचार करेंगी। अब स्थिति काफी हद तक सामान्य हो चुकी है, इसलिए अगले कुछ महीनों में एंड्राडे और शार्लेट अपनी शादी की तारीख तय कर फैंस को भी खुश होने का मौका दे सकते हैं।