WWE दुनिया का सबसे बड़ा प्रो रेसलिंग प्रोमोशन है और प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री पर अपने प्रभुत्व को बरकरार रखने के लिए कंपनी के बड़े अधिकारी युवा रेसलर्स के बजाय अनुभवी रेसलर्स की साइनिंग को ज्यादा तवज्जो देते हैं। जहां तक युवा रेसलर्स की बात है, उन्हें मेन रोस्टर में आने से पहले कई सालों तक कड़ी ट्रेनिंग करनी पड़ती है।अगर किसी युवा प्रो रेसलर का करियर WWE में ही शुरू हुआ है, तो उसे पहले परफॉरमेंस सेंटर, फिर NXT और फिर कहीं जाकर उसे मेन रोस्टर में जगह मिलती है। इसलिए ऐसे बहुत कम रेसलर्स होते हैं जिन्हें बहुत छोटी उम्र में मेन रोस्टर में सफलता मिलने लगती है।WWE के मौजूदा रोस्टर की बात करें तो यहां 45 से भी अधिक उम्र के कई दिग्गज रेसलर्स काम कर रहे हैं। वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो अभी बहुत युवा हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर WWE के 4 मौजूदा सुपरस्टार्स पर जिनकी उम्र अभी 25 साल या उससे कम है।WWE सुपरस्टार रिया रिप्ली - 24 सालᴀꜰᴛᴇʀ𝙁𝙓@AFX___This Is My.... 🤘@RheaRipley_WWE #WWEFANARTLikes/RTs Appreciated8:28 AM · Sep 13, 202177492This Is My.... 🤘@RheaRipley_WWE #WWEFANARTLikes/RTs Appreciated https://t.co/fdrEsGt51tरिया रिप्ली विमेंस डिवीजन की सबसे उभरती हुई स्टार्स में से एक हैं और उन्होंने इसी साल मार्च में अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया था। आपको याद दिला दें कि उससे पहले वो NXT विमेंस चैंपियन भी बन चुकी थीं। वहीं WrestleMania 37 में असुका को हराकर अपने करियर में पहली बार Raw विमेंस चैंपियन बनी थीं।Money in the Bank 2021 में उन्हें शार्लेट फ्लेयर के हाथों अपना टाइटल गंवाना पड़ा। उनका जन्म साल 1996 के अक्टूबर महीने में ऑस्ट्रेलिया के एडीलेड में हुआ था। उनकी उम्र अभी केवल 24 साल है, मगर छोटी सी उम्र में वो विमेंस चैंपियन बन चुकी हैं और अपने प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित भी किया है।RheaRipley_WWE@RheaRipley_WWEShark bate never looked so good 🦈 twitter.com/wwe/status/143…WWE@WWE.@NatbyNature prepares to face @RheaRipley_WWE tonight on #WWERaw. @USA_Network5:02 AM · Sep 14, 2021114186.@NatbyNature prepares to face @RheaRipley_WWE tonight on #WWERaw. @USA_Network https://t.co/cqaYc6H4Xl1:49 AM · Oct 11, 2018Shark bate never looked so good 🦈 twitter.com/wwe/status/143… https://t.co/kU6IHFWi51इस समय निकी A.S.H उनकी टैग टीम पार्टनर हैं और WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप की नंबर-1 कंटेंडर भी बन चुकी हैं। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि निकी और रिप्ली की टीम जल्द ही टमीना और नटालिया को हराकर नई टैग टीम चैंपियन बन सकती है।