WWE Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट की शुरुआत साल 1988 में हुई थी, उसके बाद हर साल इसका आयोजन होता आ रहा है। पिछले 3 दशकों से भी ज्यादा समय से हो रहे इस इवेंट में कई ऐतिहासिक घटनाएं घटित हुई हैं और कई Superstars ने कई ऐतिहासिक उपलब्धियां भी अपने नाम की हैं।इस इवेंट को Royal Rumble मैचों के लिए पहचान मिली है, जिसमें 30 सुपरस्टार्स एक-एक कर रिंग में एंट्री लेते हैं और अंत तक रिंग में टिकने वाले सुपरस्टार को विजेता घोषित किया जाता है। WWE इतिहास के सबसे पहले Royal Rumble विजेता जिम डुग्गन रहे। उनके बाद हल्क होगन और द रॉक जैसे दिग्गज भी इस मैच में जीत दर्ज कर चुके हैं।WWE के मौजूदा रोस्टर में भी कई दिग्गज रेसलर्स शामिल हैं, जिनमें से कुछ Royal Rumble विजेता होने का गौरव हासिल कर चुके हैं। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं 4 मौजूदा दिग्गज सुपरस्टार्स और उनकी Royal Rumble मैच में जीत के बारे में।#)WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन - 2009 और 2017WWE Today In History 🌐@WWE__HistoryJanuary 25th 2009, Royal Rumble. Randy Orton eliminated HHH to win the Royal Rumble. #WWENetwork #RoyalRumble #WWE http://t.co/sK8ET9H8hQ1:21 AM · Jan 26, 20159896January 25th 2009, Royal Rumble. Randy Orton eliminated HHH to win the Royal Rumble. #WWENetwork #RoyalRumble #WWE http://t.co/sK8ET9H8hQरैंडी ऑर्टन पिछले 2 दशकों के समय से दुनिया के सबसे बड़े प्रो रेसलिंग प्रोमोशन में काम कर रहे हैं और इस लंबे सफर में कई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम कर चुके हैं। 14 बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं और मिस्टर Money in the Bank बनने के अलावा उन्होंने 2 मौकों पर Royal Rumble मैच को भी जीता हुआ है।ऑर्टन पहली बार Royal Rumble विजेता साल 2009 में बने। उस मैच की शुरुआत रे मिस्टीरियो और जॉन मॉरिसन ने की, जिन्होंने इस मुकाबले को जबरदस्त शुरुआत दी थी। ऑर्टन ने नंबर-8 पर एंट्री ली और मैच में 48 मिनट से भी ज्यादा समय बिताते हुए उन्होंने 3 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया और अंत में ट्रिपल एच को एलिमिनेट कर विजेता बने।Fanatics View@fanaticsviewRandy Orton is the winner of the 2017 Royal Rumble!! He will have the opportunity for a title shot at WrestleMania 33 #RoyalRumble9:51 AM · Jan 30, 20175919Randy Orton is the winner of the 2017 Royal Rumble!! He will have the opportunity for a title shot at WrestleMania 33 💪👏💯 #RoyalRumble https://t.co/4J9goPBsSzउनकी रंबल मैच में दूसरी जीत साल 2017 में आई, जिसमें उन्होंने नंबर-23 पर एंट्री ली और अंत में वो रोमन रेंस को एलिमिनेट कर दूसरी बार Royal Rumble विनर बने। द वाइपर इतिहास के उन चुनिंदा सुपरस्टार्स में से एक हैं जिन्होंने रंबल मैच को 2 बार जीता है।