4 मौजूदा WWE Superstars जिन्हें Royal Rumble मैच में एलिमिनेट करने के लिए 3 या उससे ज्यादा रेसलर्स की जरूरत पड़ी

many superstars needed to eliminate these wrestlers
इन सुपरस्टार्स को कई रेसलर्स ने मिलकर Royal Rumble मैच से एलिमिनेट किया था

Royal Rumble: WWE में रॉयल रंबल (Royal Rumble) प्रीमियम लाइव इवेंट पिछले साढ़े 3 दशकों से भी ज्यादा समय से फैंस का मनोरंजन करता आ रहा है। इस इवेंट को Royal Rumble मैच रोमांचक बना रहे होते हैं, जिनमें सुपरस्टार्स एक-एक कर एंट्री लेते हैं और जो रेसलर अंत तक रिंग में टिका रहता है, उसे रेसलमेनिया (WrestleMania) मेन इवेंट में किसी भी चैंपियन को चैलेंज करने का मौका दिया जाता है।

Ad

आमतौर पर एक सुपरस्टार एक ही रेसलर को एलिमिनेट करता दिखाई देता है, लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जिन्हें रिंग से बाहर धकेलने के लिए ज्यादा मैन पावर की जरूरत होती है। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें एलिमिनेट करने के लिए 3 या उससे ज्यादा रेसलर्स की जरूरत पड़ी थी।

#)WWE सुपरस्टार ओमोस को Royal Rumble मैच में 6 रेसलर्स ने मिलकर एलिमिनेट किया

6 सुपरस्टार्स ने मिलकर ओमोस को रिंग से बाहर किया
6 सुपरस्टार्स ने मिलकर ओमोस को रिंग से बाहर किया

ओमोस की गिनती WWE इतिहास के सबसे लंबे सुपरस्टार्स में की जाती है। वो 7 फुट 3 इंच लंबे हैं और वजन 400 पाउंड्स से भी अधिक है, इसलिए उन्हें एलिमिनेट करना इतना आसान काम नहीं है। यहां तक कि तगड़े-तगड़े रेसलर्स भी कई बार सामने घुटने टेक चुके हैं।

Ad

उन्होंने 2022 के मेंस रंबल मैच में 11वें स्थान पर एंट्री ली और आते ही रिंग में तबाही मचा दी थी। उन्होंने 3 रेसलर्स को एलिमिनेट किया, लेकिन उन्हें रिंग से बाहर धकेलने के लिए एजे स्टाइल्स, ऑस्टिन थ्योरी, चैड गेबल, डॉमिनिक मिस्टीरियो, रिकोशे और रिज हॉलैंड के रूप में 6 सुपरस्टार्स को साथ आना पड़ा था।

#)केविन ओवेंस

केविन ओवेंस को 3 सुपरस्टार्स ने मिलकर एलिमिनेट किया
केविन ओवेंस को 3 सुपरस्टार्स ने मिलकर एलिमिनेट किया

साल 2020 की शुरुआत में सैथ रॉलिंस ने खुद को मंडे नाईट मसीहा कहना शुरू किया था और उस समय उनकी दुश्मनी केविन ओवेंस से शुरू हुई। Royal Rumble 2020 आने तक रॉलिंस ने AOP के साथ टीम बना ली थी, इसलिए उस साल जब रंबल मैच में ओवेंस और रॉलिंस आमने-सामने आए तो AOP ने अपने लीडर की मदद की थी।

Ad

ओवेंस ने 27वें स्थान पर एंट्री ली, जिसे Royal Rumble मैचों में बहुत लकी माना जाता है लेकिन द प्राइज़फाइटर की किस्मत इस बार अच्छी नहीं थी। उन्हें रॉलिंस, एकम और रेज़ार ने मिलकर टॉप रोप के ऊपर से रिंग से बाहर धकेला था।

#)बॉबी लैश्ले

बॉबी लैश्ले को एलिमिनेट करने के लिए 4 सुपरस्टार्स साथ आए
बॉबी लैश्ले को एलिमिनेट करने के लिए 4 सुपरस्टार्स साथ आए

बॉबी लैश्ले बहुत फिट और तगड़े सुपरस्टार हैं, इसलिए अन्य सुपरस्टार्स की तुलना में उन्हें एलिमिनेट कर पाना काफी मुश्किल काम है। लैश्ले ने साल 2021 के मेंस Royal Rumble मैच में 22वें स्थान पर एंट्री ली थी। उन्होंने रिंग में करीब 4 मिनट का समय बिताया, लेकिन इतने कम समय में भी 3 रेसलर्स को एलिमिनेट कर दिया था।

Ad

लैश्ले एक समय पर सभी रेसलर्स को डॉमिनेट करने लगे थे। इसलिए क्रिश्चियन, बिग ई, डेनियल ब्रायन और मैट रिडल ने साथ आकर उन्हें रिंग से बाहर धकेलने में सफलता पाई थी। उन्हें एलिमिनेट करने के लिए 4 सुपरस्टार्स का साथ आना उस समय उनके मेन इवेंट पुश को मजबूती दे रहा था।

#)ब्रॉक लैसनर

youtube-cover
Ad

ब्रॉक लैसनर को प्रो रेसलिंग वर्ल्ड में इस जनरेशन का अल्फा मेल कहा जाता है। वो कई बार इस बात को सच भी साबित करते आए हैं क्योंकि ऐसे कई मोमेंट्स देखे गए हैं जब पूरे लॉकर रूम के लिए भी उन्हें रोक पाना बहुत मुश्किल हो गया था। 2016 मेंस Royal Rumble मैच में उन्होंने 23वें नंबर पर एंट्री ली।

मैच में एक ऐसा भी समय आया जब वायट फैमिली के मेंबर्स ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया था। हालांकि द बीस्ट ने पहले उन्हें पीटा, लेकिन कुछ देर बाद ही ज्यादा मैन पावर लैसनर पर हावी होने लगी। उन्हें ब्रॉन स्ट्रोमैन, ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन ने साथ मिलकर रिंग से बाहर धकेला था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications