Roman Reigns: WWE दिग्गज रोमन रेंस (Roman Reigns) को मौजूदा समय के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से माना जा सकता है। हील स्टार बनने के बाद रेंस का करियर पूरी तरह से बदल गया है। उनके पास हील टर्न के बाद यूनिवर्सल टाइटल आ गया था और अभी तक कोई उन्हें हरा नहीं पाया है। अब उन्होंने WWE टाइटल को भी अपने साथ जोड़ लिया है। रोमन रेंस ने कई सारे बड़े स्टार्स के खिलाफ मैच लड़ा है और वो मौजूदा रेसलर्स के खिलाफ भी नजर आ चुके हैं। हालांकि, अभी भी कुछ ऐसे रेसलर्स हैं जिनके खिलाफ हील रोमन रेंस का मैच नहीं हो पाया है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 मौजूदा सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिनका हील रोमन रेंस से अभी तक मैच देखने को नहीं मिला है। 4- WWE दिग्गज एजे स्टाइल्स View this post on Instagram Instagram Postएजे स्टाइल्स और रोमन रेंस के बीच फैंस काफी समय से मैच देखना चाहते हैं। हालांकि, यह मुकाबला अभी तक संभव नहीं हो पाया है। रोमन रेंस और एजे स्टाइल्स के बीच 2016 में कुछ जबरदस्त मैच देखने को मिले थे और इसी कारण से फैंस उन्हें फिर आमने-सामने देखना चाहते हैं। रोमन रेंस एक हील हैं वहीं एजे स्टाइल्स टॉप बेबीफेस हैं। अभी तक दोनों का सिंगल्स मैच नहीं हुआ है लेकिन आगे जाकर WWE किसी तरह से दोनों का मैच प्लान कर सकता है। वो अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए कुछ अच्छे मैच दे सकते हैं। उन्हें पहले ही मैच लड़ लेना चाहिए था। 3- मुस्तफा अली View this post on Instagram Instagram Postमुस्तफा अली एक टैलेंटेड सुपरस्टार हैं लेकिन पर्याप्त मौके नहीं मिलना एक निराशाजनक रहा है। अली एक टॉप बेबीफेस स्टार रहे हैं और उनका कैरेक्टर फैंस को पसंद आता है। उन्होंने रोमन रेंस के हील टर्न के बाद बेबीफेस और विलन दोनों कैरेक्टर्स के अंदर काम किया है लेकिन वो बड़ा नाम नहीं बना पाए। रोमन रेंस के साथ काम करने पर कई सारे सुपरस्टार्स का करियर बदल गया है। अगर अली को मौका दिया जाता तो यह अच्छी चीज़ रहती। इससे उन्हें एक अच्छी लय मिल जाती है और शायद अभी वो जो कर रहे हैं, वो इससे बेहतर प्रदर्शन कर रहे होते। WWE को सही मायने में उन्हें मौका देना चाहिए था। 2- कोफी किंग्सटन View this post on Instagram Instagram Postकोफी किंग्सटन न्यू डे के सबसे सफल मेंबर रहे हैं। उन्होंने WWE चैंपियन के तौर पर अच्छा काम किया है और उनका सिंगल्स रन जबरदस्त रहा है। न्यू डे की पिछले साल ब्लडलाइन के साथ दुश्मनी देखने को मिली थी। इस दौरान रोमन रेंस को जेवियर वुड्स के खिलाफ लड़ने का मौका मिला था। WWE के पास यहां हील रोमन रेंस को कोफी किंग्सटन के सामने लाना चाहिए था। दोनों ही सुपरस्टार्स का मैच फैंस पसंद करते। एक और अपनी ताकत का प्रदर्शन करने के लिए फेमस रोमन रेंस रहते वहीं दूसरी ओर WWE के सबसे बड़े अंडरडॉग कोफी किंग्सटन होते। इससे मैच देखने लायक जरूर बनता। 1- शेमस View this post on Instagram Instagram Postशेमस और रोमन रेंस के बीच बड़ा इतिहास रहा है और सालों पहले उन्होंने कई यादगार मैच दिए थे। शेमस को रेंस के खिलाफ इस समय देखना खास रहता। रोमन रेंस की रेसलिंग स्किल्स और मूव सेट्स में सुधार देखने को मिला है वहीं शेमस का कद भी बतौर रेसलर बढ़ा है। शेमस ने रोमन के हील टर्न के बाद बेबीफेस के तौर पर भी काम किया था। उस समय दोनों के बीच मैच बुक किया जाना चाहिए था। इसके अलावा रोमन रेंस और शेमस दोनों ही SmackDown ब्रांड का हिस्सा बने हुए हैं। इसके बावजूद भी पूर्व वर्ल्ड चैंपियन शेमस को रोमन रेंस के खिलाफ लड़ने का चांस नहीं मिल पाया है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।