Triple H: WWE दिग्गज ट्रिपल एच (Triple H) को प्रोफेशनल रेसलिंग जगत के सबसे बड़े स्टार्स में से एक माना जाएगा। उन्होंने सालों तक WWE में काम किया है और वो ढेरों वर्ल्ड टाइटल्स जीतने में सफल रहे हैं। द गेम का रेसलिंग करियर लंबा रहा है लेकिन कई सारी बिमारियों और इंजरी के कारण उन्हें रिटायर होने का निर्णय लेना पड़ा। वो पिछले कुछ सालों तक भी बड़े इवेंट्स लड़ते थे और इस दौरान उन्होंने कई मौजूदा सुपरस्टार्स का सामना किया है। हालांकि, काफी ऐसे रेसलर्स हैं जिनके खिलाफ दिग्गज का मैच नहीं हुआ है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 मौजूदा सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिनका कभी ट्रिपल एच के खिलाफ मैच नहीं हो पाया है। 4- WWE सुपरस्टार फिन बैलर View this post on Instagram Instagram Postफिन बैलर को NXT इतिहास का सबसे बड़ा और सफल स्टार माना जा सकता है। ट्रिपल एच के रहते हुए बैलर को काफी मददा मिली है। ट्रिपल एच को बैलर अपना गुरु मानते हैं और उन्होंने कई बार दिग्गज के खिलाफ मैच लड़ने की इच्छा जताई है। हालांकि, यह मुकाबला संभव नहीं हो पाया। बैलर और ट्रिपल एच के बीच मैच देखना शानदार रहता क्योंकि दोनों का बैकस्टेज रिश्ता काफी अच्छा रहा है। इसके अलावा वो अलग-अलग जनरेशन के सुपरस्टार्स हैं। इसी कारण उनके मैच में सभी फैंस की रुचि रहती। हालांकि, अब यह ड्रीम मुकाबला संभव नहीं हो पाएगा। 3- बॉबी लैश्ले View this post on Instagram Instagram Postबॉबी लैश्ले ने काफी समय तक WWE में काम किया है। 2018 में जबरदस्त वापसी के बाद से लैश्ले कंपनी का हिस्सा बने हुए हैं। इसके सालों पहले वो WWE का हिस्सा थे और उन्हें उस समय जबरदस्त बुकिंग मिली थी। उस समय लैश्ले कई बड़े सुपरस्टार्स के साथ रिंग में नजर आए थे। उन्हें ट्रिपल एच के खिलाफ लड़ने का मौका नहीं मिल पाया। ट्रिपल एच और बॉबी लैश्ले दोनों ही अपने जबरदस्त फिजिक और ताकत के लिए जाने जाते हैं। इसी कारण अगर दोनों आमने-सामने आते तो उनका मुकाबला काफी ज्यादा फिजिकल साबित होता। लैश्ले को इस दिग्गज के साथ काम करने से जरूर फायदा होता। 2- एजे स्टाइल्स View this post on Instagram Instagram Postएजे स्टाइल्स और ट्रिपल एच दोनों ही अलग-अलग प्रमोशन्स के लिए सालों तक टॉप स्टार रहे हैं। एजे स्टाइल्स को TNA के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में गिना जाता था वहीं दूसरी ओर ट्रिपल एच WWE के बड़े स्टार थे। फैंस को जॉन सीना vs एजे स्टाइल्स और रोमन रेंस vs एजे स्टाइल्स काफी ज्यादा पसंद आया था। इसी कारण कई फैंस स्टाइल्स और ट्रिपल एच को आमने-सामने देखना पसंद करते। एजे स्टाइल्स ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि वो ट्रिपल एच के खिलाफ WrestleMania में मैच लड़ना चाहते थे लेकिन यह मुकाबला संभव नहीं हो पाया। दिग्गजों का यह मैच जरूर धमाकेदार रहता। 1- ड्रू मैकइंटायर View this post on Instagram Instagram Postड्रू मैकइंटायर और ट्रिपल एच के बीच कभी भी मैच देखने को नहीं मिला है। दोनों दिग्गज अपने जबरदस्त साइज के लिए जाने जाते थे। ट्रिपल एच और मैकइंटायर अपने विरोधी पर बुरी तरह वार करने पर ध्यान देते हैं और उनका ध्यान रेसलिंग पर उतना नहीं रहता है। इसी कारण अगर उनका मैच होता तो यह एक असली फाइट की तरह लगता। जब ड्रू मैकइंटायर कंपनी के टॉप स्टार बनने में सफल हुए तो ट्रिपल एच ने लड़ना कम कर दिया। कुछ समय बाद उन्होंने रिटायर होने का निर्णय लिया। इसी कारण दोनों का मैच कभी भी देखने को नहीं मिला। ड्रू ने कर्ट एंगल, गोल्डबर्ग, शेमस और बॉबी लैश्ले जैसे ताकतवर सुपरस्टार्स के खिलाफ प्रभावित किया है। अगर उनका मैच द गेम के साथ होता तो फैंस जरूर खुश होते। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।