पूर्व WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन (Vince McMahon) ने कई दशकों तक कंपनी की बागडोर संभाल कर रखी थी, जिसके कारण उन्होंने कई टैलेंट्स को कंपनी के बड़े सुपरस्टार्स बनने में मदद की।यह सभी को पता है कि विंस मैकमैहन जॉन सीना को उनके डेब्यू के समय पसंद नहीं करते थे। सीना की तरह ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जिन्हें विंस मैकमैहन उनके करियर की शुरुआत के वक्त पर ज्यादा पसंद नहीं करते थे और कुछ स्टार्स को नफरत भी करने लगे थे। फिलहाल कुछ आरोपों के बाद विंस मैकमैहन ने कंपनी के सारे पदों से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद कुछ स्टार्स को उम्मीद है कि कंपनी में कुछ नए बदलाव होंगे खासकर उन्हें जो विंस की ब्लैक लिस्ट में हैं।इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे जिन्हें विंस मैकमैहन उनके करियर के किसी समय ज्यादा पसंद नहीं करते थे/हैं।#4 सेड्रिक एलेक्जेंडरPRIME Alexander@CedricAlexanderI’m a pro wrestler 🤷🏿‍♂️#PrimeAlexander5345217I’m a pro wrestler 🤷🏿‍♂️#PrimeAlexander https://t.co/er01fbOfXFसेड्रिक एलेक्जेंडर फिलहाल WWE Raw में दिखाई दे रहे हैं जहां उनका MVP के साथ फ्यूड चल रहा है। पूर्व हर्ट बिजनेस ग्रुप के मेंबर सेड्रिक को लंबे समय से कोई अच्छी स्टोरीलाइन नहीं मिली है। हॉल ऑफ फेमर कर्ट एंगल ने खुलासा किया था कि सेड्रिक को पूर्व चेयरमेन विंस मैकमैहन की सलाह नहीं मानना भारी पड़ रहा है।"आप देख रहे हैं कि सेड्रिक के साथ क्या हो रहा है। विंस ने उन्हें कुछ सलाह दी थी लेकिन उन्होंने उसे दरकिनार कर दिया था और जब आप बॉस की नहीं सुनेंगे तो इसमें आपका ही नुकसान होगा।"फिलहाल विंस WWE प्रोग्रामिंग से पूरी तरह दूर रहेंगे। उम्मीद है कि सेड्रिक एलेक्जेंडर को इसका फायदा जरूर होगा।#3 पूर्व WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनरब्रॉक लैसनर निश्चित ही WWE के इतिहास के सबसे बड़े दिग्गज सुपरस्टार्स में से एक हैं। लैसनर ने WrestleMania के बाद इसी हफ्ते WWE Smackdown में वापसी करते हुए सभी को चौंका दिया। यह बात किसी से नहीं छुपी है कि लैसनर के विंस के साथ रिश्ते बहुत ज्यादा अच्छे नहीं रहे हैं।2004 के WrestleMania में गोल्डबर्ग और लैसनर एक दूसरे से भिड़ने वाले थे। गोल्डबर्ग ने 2020 में Inside The Ropes को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि विंस हम दोनों से बहुत ज्यादा चिढ़ गए थे खासकर ब्रॉक से , हम दोनों का कंपनी में यह आखिरी मैच था जो बात विंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही थी। हालांकि आज लैसनर विंस मैकमैहन के पसंदीदा सुपरस्टार्स में से एक हैं।#2 रैंडी ऑर्टनVince McMahon@VinceMcMahonHappy Birthday to a Superstar who embodies evolution, @RandyOrton!232022096Happy Birthday to a Superstar who embodies evolution, @RandyOrton! https://t.co/1IFSWeMhKcशुरुआत में रैंडी ऑर्टन को WWE में केवल उनके पिता दिग्गज बॉब ऑर्टन की रेसलिंग विरासत की वजह से साइन किया गया था। हालांकि उसके बाद रैंडी ऑर्टन पिछले दो दशकों से WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में एक हैं। 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन के शुरुआती दिनों में विंस मैकमैहन उन्हें WWE में नहीं देखना चाहते थे।जिम रॉस ने Grilling with JR पोडकास्ट में बताया था कि विंस मैकमैहन ने रैंडी ऑर्टन को मिलिट्री से निकाले जाने के कारण WWE कॉन्ट्रैक्ट देने से भी इंनकार कर दिया था। आज हालात अलग हैं, रैंडी कंपनी के सबसे बड़े स्टार्स में से एक है और विंस भी उन्हें बहुत पसंद करते हैं।#1 मुस्तफा अलीMustafa Ali / Adeel Alam@AliWWEi am requesting my release from wwe482396434i am requesting my release from wwe https://t.co/Q1QP8SA5zVमुस्तफा अली ने साल की शुरुआत में WWE से रिलीज की मांग कर सभी को हैरान कर दिया था। लेकिन कंपनी ने उनकी इस मांग को खारिज कर दिया था। अली का WWE के साथ 2 साल का कॉन्ट्रैक्ट बचा हुआ है जिसके कारण हाल ही में WrestleMania के बाद उन्होंने WWE में अपनी वापसी की।कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक रिलीज की मांग करने से पहले अली की विंस मैकमैहन के साथ तीखी बहस हुई थी जिसके बाद काफी लंबे समय तक अली WWE में नहीं दिखे थे। हालांकि कई सुपरस्टार्स को बॉस से बहस के बाद कंपनी से निकाल दिया जाता है लेकिन अली WWE में फिर से वापसी करने में कामयाब रहे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।