Elimination Chamber: WWE ने एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) प्रीमियम लाइव इवेंट की शुरुआत साल 2010 में की थी। अब काफी समय से हर साल इस इवेंट में इस तरह के मैच लड़े जाते रहे हैं, जिसकी शुरुआत 2 रेसलर्स करते हैं और अन्य 4 रेसलर्स को चैंबर में बंद कर दिया जाता है। ये 4 रेसलर्स एक तय समयसीमा के बाद एक-एक कर बाहर आते हैं।इस मैच में हमेशा हार्डकोर एक्शन देखने को मिलता रहा है और खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल भी इसे अधिक दिलचस्प बना रहा होता है। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं Elimination Chamber मैचों के 4 सबसे खतरनाक लम्हों के बारे में।#)WWE Elimination Chamber 2010 में द अंडरटेकर के कपड़ों में आग लगीAmar Singh (The Great Towel-E)@SkyBlue_AmNever knew Undertaker actually caught on fire during the entrance of Elimination Chamber 2010 #TheLastRideNever knew Undertaker actually caught on fire during the entrance of Elimination Chamber 2010 #TheLastRide https://t.co/GN9T2POXhKElimination Chamber 2010 में द अंडरटेकर को चैंबर मैच में अपने WWE वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को डिफेंड करना था, लेकिन ऐसा करने के लिए उन्हें क्रिस जैरिको, जॉन मॉरिसन, रे मिस्टीरियो, सीएम पंक और आर-ट्रुथ की चुनौती से पार पाना था।उनकी एंट्री के दौरान आमतौर पर एंट्रेंस रैम्प के साइड में आग की लपटें बार-बार ऊपर आती रहती हैं। Elimination Chamber 2010 में एंट्री के दौरान द डेड मैन के कोट ने आग पकड़ ली थी, जिसके कारण खुद अंडरटेकर चौंक उठे थे, लेकिन अच्छी बात ये रही कि आग ने विकराल रूप नहीं लिया। अगर ऐसा हुआ होता तो उन्हें गंभीर चोट आ सकती थी।#)गोल्डबर्ग के स्पीयर से धराशाई हुए क्रिस जैरिकोहालांकि WWE ने Elimination Chamber प्रीमियम लाइव इवेंट की शुरुआत साल 2010 में की, लेकिन चैंबर के अंदर मैचों की शुरुआत उससे काफी समय पहले हो चुकी थी। SummerSlam 2002 में ट्रिपल एच को गोल्डबर्ग, क्रिस जैरिको, शॉन माइकल्स, रैंडी ऑर्टन और केविन नैश के खिलाफ अपने वर्ल्ड टाइटल को टाइटल को डिफेंड करना था।इस मैच में शुरू से लेकर अंत तक बहुत खतरनाक एक्शन देखने को मिला और एक मौके पर गोल्डबर्ग ने क्रिस जैरिको को ऐसा स्पीयर लगाया कि जैरिको चैंबर पॉड के शीशे को तोड़कर उसके अंदर जा घुसे थे। इस लम्हे को क्राउड ने जबरदस्त तरीके से चीयर किया, वहीं अंत में ट्रिपल एच ने अपने टाइटल को रिटेन करने में सफलता पाई थी।#)No Way Out 2009 में जैफ हार्डी का आइकॉनिक स्वैन्टन बॉम्बNo Way Out 2009 के समय ऐज, WWE चैंपियन हुआ करते थे और इस प्रीमियम लाइव इवेंट में हुए Elimination Chamber मैच में उन्हें जैफ हार्डी, बिग शो, द अंडरटेकर, ट्रिपल एच और व्लादिमीर कोज़लोव के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप बेल्ट को डिफेंड करना था।जैफ हार्डी की गिनती हार्डकोर रेसलिंग लिजेंड्स में की जाती है और इस मैच में भी उन्होंने कई खतरनाक मूव्स लगाकर फैंस का मनोरंजन किया। इस मैच में हार्डी ने चैंबर पॉड के ऊपर चढ़ कर बिग शो पर जबरदस्त तरीके से स्वैन्टन बॉम्ब लगाकर फैंस का दिल जीता था। हार्डी दर्द से कराहते हुए काफी देर तक मैट पर गिरे रहे, वहीं मौके का फायदा उठाकर ट्रिपल एच ने बिग शो को एलिमिनेट कर दिया था। इस मैच में आगे चलकर जीत भी ट्रिपल एच को मिली थी।#)Elimination Chamber 2022 में ब्रॉक लैसनर ने चैंबर पॉड के ऊपर से ऑस्टिन थ्योरी को एफ-5 लगायाBui Club@BuiClubBrock Lesnar just ended Austin Theory with this F5!! #WWEChamber6314Brock Lesnar just ended Austin Theory with this F5!! #WWEChamber https://t.co/7gTBirhzMFElimination Chamber 2022 में बॉबी लैश्ले को ब्रॉक लैसनर, सैथ रॉलिंस, ऑस्टिन थ्योरी, एजे स्टाइल्स और मैट रिडल के खिलाफ WWE चैंपियनशिप को डिफेंड करना था। चूंकि लैश्ले चैंबर पॉड से बाहर आने से पहले ही चोटिल हो गए थे, इसलिए वो फाइट नहीं कर पाए मगर अन्य सुपरस्टार्स ने मैच को यादगार बनाने में अहम योगदान दिया।उस समय थ्योरी को बहुत मजबूत दिखाया जा रहा था, इसलिए उन्हें ब्रॉक लैसनर के साथ जबरदस्त फाइटिंग सैगमेंट के लिए बुक किया गया। इसी दौरान लैसनर ने चैंबर पॉड के ऊपर खड़े होकर खतरनाक अंदाज में थ्योरी को एफ-5 लगाया था। आपको याद दिला दें कि इस मैच में लैसनर जीत दर्ज कर नए WWE चैंपियन बने थे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।