Royal Rumble 2023: WWE की तरफ से अगले इवेंट रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2023 का बिल्ड-अप अब समाप्त हो चुका है। बता दें, Royal Rumble 2023 के आयोजन में अब 24 घंटे से भी कम समय रह गया है। इस इवेंट में होने जा रहे मेंस Royal Rumble मैच के लिए अभी तक 19 सुपरस्टार्स जबकि विमेंस मैच के लिए 12 सुपरस्टार्स के नाम सामने आ चुके हैं।ब्रॉक लैसनर, बॉबी लैश्ले जैसे खतरनाक सुपरस्टार्स इस साल Royal Rumble मैच में जगह बना चुके हैं। हालांकि, अभी भी कई ऐसे खतरनाक सुपरस्टार्स हैं जिन्हें इस साल होने जा रहे Royal Rumble मैच में जगह नहीं दी गई है और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं।4- WWE सुपरस्टार वैलहाला को अभी तक विमेंस Royal Rumble 2023 मैच में शामिल नहीं किया गया है View this post on Instagram Instagram Postसाराह लोगन की WWE में वैलहाला नाम के खतरनाक कैरेक्टर में वापसी हुई है। बता दें, वैलहाला ने वापसी के बाद वाइकिंग रेडर्स नाम के फैक्शन को जॉइन किया है। वैलहाला को WWE में वापसी के काफी समय बीत जाने के बाद भी अभी तक मैच लड़ने का मौका नहीं मिला है।यही नहीं, वैलहाला को इस साल होने जा रहे विमेंस Royal Rumble मैच में भी अभी तक जगह नहीं दी गई है। यह देखना रोचक होगा कि वैलहाला की विमेंस Royal Rumble मैच में सरप्राइज एंट्री कराई जाती है या फिर उन्हें इस मैच में कम्पीट करने का मौका ही नहीं मिलेगा।3- WWE सुपरस्टार ब्रॉन्सन रीड View this post on Instagram Instagram Postब्रॉन्सन रीड को Raw के जरिए WWE मेन रोस्टर में डेब्यू किए हुए काफी समय बीत चुका है। बता दें, ब्रॉन्सन रीड ने डेक्सटर लूमिस पर हमला करते हुए अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने Raw के एक एपिसोड के दौरान अकीरा टोजावा को बुरी तरह हराया था और ऐसा लग रहा है कि इस ब्रांड में उन्हें खतरनाक सुपरस्टार के रूप में बुक किया जाएगा।हालांकि, ब्रॉन्सन रीड को अभी तक इस साल होने जा रहे मेंस Royal Rumble मैच में शामिल नहीं किया गया है। देखा जाए ब्रॉन्सन रीड को इस मैच में मौका मिलने पर उन्हें बड़े स्टेज पर खुद को साबित करने का मौका होगा। यही कारण है कि उम्मीद है कि रीड की Royal Rumble मैच में सरप्राइज एंट्री कराई जाएगी।2- WWE सुपरस्टार रोंडा राउज़ी View this post on Instagram Instagram Postशार्लेट फ्लेयर ने WWE में वापसी करने के बाद रोंडा राउज़ी को हराते हुए उनसे SmackDown विमेंस चैंपियनशिप जीत ली थी। इसके बाद से ही रोंडा राउज़ी WWE टीवी पर दिखाई नहीं दी हैं। रिपोर्ट्स की माने तो रोंडा राउज़ी को Royal Rumble 2023 के लिए एडवर्टाइज नहीं किया गया है।अगर रिपोर्ट्स सच्ची है तो रोंडा राउज़ी इस इवेंट को मिस कर सकती हैं। इस स्थिति में वो इस साल विमेंस Royal Rumble 2023 मैच में कम्पीट करती हुई नहीं दिखाई देंगी। बता दें, रोंडा राउज़ी की विमेंस Royal Rumble 2022 मैच के जरिए WWE में वापसी हुई थी और वो यह मैच जीतने में कामयाब रही थीं।1- WWE सुपरस्टार अंकल हाउडीLuigi@LuigiWrestlingEsperemos saber mañana más, mucho más, del Uncle Howdy. Teniendo en cuenta que aparecerá en el Pitch Black Match y en la lucha de Alexa casi seguro. #SmackDown 12514Esperemos saber mañana más, mucho más, del Uncle Howdy. Teniendo en cuenta que aparecerá en el Pitch Black Match y en la lucha de Alexa casi seguro. #SmackDown https://t.co/Wgnas82J3LWWE में ब्रे वायट की वापसी के बाद अंकल हाउडी नाम का कैरेक्टर दर्शकों के सामने आया। अंकल हाउडी WWE में डेब्यू के बाद से ही ब्रे वायट के साथ स्टोरीलाइन में दिखाई दे रहे हैं और वो एक मौके पर ब्रे वायट पर हमला भी कर चुके हैं। हालांकि, अभी तक उन्हें मैच लड़ने का मौका नहीं मिला है।अंकल हाउडी को मेंस Royal Rumble 2023 मैच में भी जगह नहीं दी गई है और इस बात की संभावना काफी कम है कि वो इस मैच में सरप्राइज एंट्री करेंगे। इसके बजाए इस बात की संभावना ज्यादा है कि अंकल हाउडी Royal Rumble में होने जा रहे ब्रे वायट vs एलए नाइट और एलेक्सा ब्लिस vs बियांका ब्लेयर मैच के दौरान दखल देते हुए दिखाई दे सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।