WWE में कई सारे भारतीय सुपरस्टार्स काम कर चुके हैं। द ग्रेट खली (The Great Khali) और जिंदर महल (Jinder Mahal) जैसे बड़े भारतीय सुपरस्टार्स ने WWE में टॉप चैंपियनशिप जीती है। इस समय WWE में कई सारे भारतीय रेसलर्स काम कर रहे हैं। जिंदर महल, वीर (Veer) और शैंकी (Shanky) लगातार टेलीविजन पर नजर आते हैं। इसके अलावा अन्य सुपरस्टार्स परफॉर्मेंस सेंटर में ट्रेनिंग कर रहे हैं।जीत रामा के नाम से हर कोई परिचित होगा। वो भारतीय फैंस के बीच काफी फेमस हैं। वो कई सालों से WWE के साथ जुड़े हुए थे लेकिन हाल ही में उन्हें रिलीज करने का निर्णय लिया गया। जीत रामा के बारे में कुछ ऐसी बातें और फैक्ट्स हैं जिनके बारे में शायद ही आपको जानकारी होगी। इसलिए इस आर्टिकल में हम जीत रामा से जुड़ी 4 बड़ी बातों के बारे में चर्चा करने वाले हैं जिनके बारे में आपको शायद ही पता होगा।4- WWE में रिडल, चैड गेबल और एजे स्टाइल्स जैसे बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ जीत रामा सिंगल्स मैच लड़ चुके हैंPun33thifi3d@Pun33thifi3dDude Jeet Rama is already better than Jinder Mahal can ever imagine to be https://t.co/Tg9W5tpVUk#WWESuperstarSpectacle9:05 AM · Jan 26, 20211Dude Jeet Rama is already better than Jinder Mahal can ever imagine to be https://t.co/Tg9W5tpVUk#WWESuperstarSpectacleजीत रामा ने WWE में उतने मैच नहीं लड़े थे। आपको बता दें कि इस सुपरस्टार ने NXT के लाइव शोज़ में ज्यादा काम किया है। इस दौरान उन्हें कुछ फेमस सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच भी लड़ने का मौका मिला। जीत ने 15 जनवरी 2016 को भारत में हुए WWE के लाइव इवेंट में चैड गेबल का सामना किया था।इस मैच में उन्हें एक बड़ी जीत मिली थी। इसके अलावा जीत ने 2019 में आयोजित हुए NXT Daytona Beach Show में रिडल का सामना किया था। हालांकि, इस मैच में रिडल ने भारतीय सुपरस्टार को पराजित कर दिया था। रामा का WWE में सबसे यादगार और खास मुकाबला एजे स्टाइल्स के खिलाफ आया।GRAND SLAM CHAMPION@ATruePhenomenalI forgot to say that today I had another match during the show Superstar Spectacle and that Jeet Rama is a really tough guy. Happy Republc Day, India!7:13 AM · Jan 27, 20212I forgot to say that today I had another match during the show Superstar Spectacle and that Jeet Rama is a really tough guy. Happy Republc Day, India! https://t.co/UDgZ7yuOO6इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WWE Superstar Spectacle नाम के खास इवेंट में एक सिंगल्स मैच हुआ था। उन्होंने यहां एजे स्टाइल्स को कड़ी टक्कर दी। हालांकि, 9 मिनट 13 सेकंड्स के इस जबरदस्त मुकाबले में जीत रामा की हार हुई। इस मैच में रामा ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए साफ कर दिया था कि प्रोफेशनल रेसलिंग जगत में उनका भविष्य काफी अच्छा रहेगा। हालांकि, कंपनी ने उन्हें रिलीज कर दिया।