WWE Royal Rumble: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैचों का आयोजन सालों से देखने को मिल रहा है। हालांकि, विमेंस Royal Rumble मैच कुछ सालों से WWE बुक कर रहा है। पहली बार 2018 में विमेंस के लिए इस बड़े मैच का आयोजन किया गया था और इसे ओस्का ने जीता था। यह काफी शानदार और यादगार साबित हुआ था।इसके बाद से हर साल विमेंस रंबल मैच देखने को मिल रहा है और कई स्टार्स ने इस मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। कुछ स्टार्स लंबे समय तक मैच का हिस्सा रही हैं, वहीं कुछ बहुत जल्दी एलिमिनेट हो गई हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो विमेंस WWE Royal Rumble मैच में जल्दी एलिमिनेट हुई हैं।4- दिग्गज आइवरी WWE Royal Rumble 2022 में 25 सेकंड्स में बाहर हो गई थीं View this post on Instagram Instagram Postआइवरी को WWE इतिहास की सबसे टैलेंटेड स्टार्स में गिना जा सकता है। वो विमेंस Royal Rumble 2022 में नज़र आई थीं और उन्होंने इस मुकाबले में अपना शॉकिंग रिटर्न किया था। हालांकि, उनके लिए यह वापसी उतनी ज्यादा खास साबित नहीं हुई क्योंकि वो जल्दी एलिमिनेट हो गईं।वो मैच में सिर्फ 25 सेकंड्स तक बनी रहीं और रिया रिप्ली ने उन्हें एलिमिनेट कर दिया। Hall of Famer की इस तरह की बुकिंग देखकर फैंस जरूर ही थोड़े निराश हुए होंगे। उम्मीद है कि इस साल भी वो विमेंस रंबल मैच का हिस्सा बनेंगी और शानदार प्रदर्शन करेंगी।3- माइटी हॉली (20 सेकंड्स) View this post on Instagram Instagram Postमाइटी हॉली को WWE में मॉली हॉली के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने Royal Rumble 2022 मैच में अपने सुपरहीरो गिमिक में एंट्री की थी लेकिन उनकी यह अपीयरेंस बेकार साबित हुई। वो मैच से सिर्फ 20 सेकंड्स में ही एलिमिनेट हो गई थीं। दरअसल, उन्होंने 27वें स्थान पर एंट्री की थी।उनका कंफ्रंटेशन निकी A.S.H से हुआ क्योंकि वो भी उस समय सुपरहीरो गिमिक में नज़र आती थीं। निकी ने दिग्गज को बहुत आसानी से मैच के बाहर कर दिया था। खैर, Hall of Famer को WWE ने अच्छी तरह से मैच में बुक नहीं किया और यह चीज़ शायद उन्हें भी पसंद नहीं आई होगी।2- चेल्सी ग्रीन (12 सेकंड्स) View this post on Instagram Instagram Postचेल्सी ग्रीन के लिए 2020 का Royal Rumble मैच काफी निराशाजनक रहा था। दरअसल, उन्होंने इस मुकाबले में 16वें स्थान पर एंट्री की और वो इस मुकाबले में सिर्फ 12 सेकंड्स का हिस्सा रही थीं। उन्हें पूर्व Raw विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस ने आसानी से एलिमिनेट कर दिया था।ग्रीन ने इतने कम समय में एक एलिमिनेशन कर दिया था। दरअसल, उन्होंने आते ही डकोटा काई को बाहर निकाला लेकिन फिर वो खुद भी एलिमिनेट हो गईं। अभी ग्रीन कंपनी का हिस्सा नहीं हैं लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार जल्द ही उनकी WWE में वापसी देखने को मिल सकती है। वो 2023 के विमेंस रंबल मैच में नज़र आ सकती हैं।1- लिव मॉर्गन (8 सेकंड्स) View this post on Instagram Instagram Postलिव मॉर्गन को मौजूदा समय में WWE की सबसे शानदार विमेंस सुपरस्टार्स में गिना जाता है। हालांकि, पहले उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा था। उनके नाम विमेंस Royal Rumble मैच के इतिहास में सबसे जल्दी एलिमिनेट होने का रिकॉर्ड है। वो सिर्फ 8 सेकंड्स में मैच से बाहर हो गई थीं।उन्होंने 2019 के विमेंस रंबल मैच में हिस्सा लिया था और वो चौथे स्थान पर आई थीं। उन्होंने एंट्री की और तुरंत नटालिया ने रिंग के बाहर कर दिया और वो सिर्फ 8 सेकंड्स तक मैच का हिस्सा रहीं। उन्होंने इस साल के विमेंस रंबल मैच में शामिल होने का ऐलान कर दिया है। उम्मीद है कि वो यहां शानदार प्रदर्शन करेंगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।