WWE: WWE फैंस के लिए 2022 काफी ज्यादा यादगार रहा है। इस साल फैंस को कई बदलाव देखने को मिले हैं। इसके अलावा कई यादगार रिटर्न भी हुए हैं। 2022 में फैंस ने कई शानदार मैच देखे हैं। 2022 के अंत में काफी ज्यादा बदलाव WWE में भी हुए हैं। विंस मैकमैहन (Vince McMahon) के रिटायरमेंट के बाद ट्रिपल एच (Triple H) क्रिएटिव हेड बन गए हैं।उनके हेड बनने के बाद रिलीज किए गए स्टार्स भी WWE में वापस आ गए हैं और कई स्टार्स को फायदा हुआ है। हालांकि, इसके बाद भी कुछ स्टार्स को बड़ा पुश नहीं मिला है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स को लेकर बात करेंगे, जिन्हें 2022 में सही तरह से इस्तेमाल नहीं किया गया है।4- WWE सुपरस्टार बैरन कॉर्बिन और JBLWWEShop.com@WWEShopThe Modern-Day Wrestling God! This NEW Baron Corbin T-Shirt is available now at #WWEShop #WWE🛒: bit.ly/3VQExdF12130The Modern-Day Wrestling God! This NEW Baron Corbin T-Shirt is available now at #WWEShop #WWE🛒: bit.ly/3VQExdF https://t.co/odd6278poj2022 में WWE ने बैरन कॉर्बिन को कई तरह से उपयोग किया है। अपने हील वर्क से बैरन कॉर्बिन ने सभी को प्रभावित किया है। इसी वजह से ही वो दुनिया के हर एरीना में रिएक्शन हासिल करते हैं। हालांकि, इसके बाद भी WWE ने उन्हें इस साल बड़ा पुश नहीं दिया है।हाल ही में WWE ने उन्हें लेकर एक बड़ा बदलाव करने की कोशिश की थी। WWE ने उन्हें जॉन "ब्रैडशॉ" लेफील्ड (JBL) के साथ जोड़ा था। फैंस को उम्मीद थी कि JBL के साथ जुड़ने के बाद WWE उन्हें एक बड़ा पुश दे सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ और बैरन कॉर्बिन टीवी पर उतना बेहतर काम नहीं कर पा रहे हैं।3- जॉनी गार्गानोWrestling Hour@HourWrestlingToday is TBT day, the day to bring top 25 moves of @JohnnyGargano back to the surface. If you haven't checked out the video yet, then go check it out, because it's unmissable.#JohnnyGargano#TommasoCiampa#WWESmackdown#SmackdownOnFox#Smackdown#WWERaw#NXTLVL#WWENXT #WWE1Today is TBT day, the day to bring top 25 moves of @JohnnyGargano back to the surface. If you haven't checked out the video yet, then go check it out, because it's unmissable.#JohnnyGargano#TommasoCiampa#WWESmackdown#SmackdownOnFox#Smackdown#WWERaw#NXTLVL#WWENXT #WWE https://t.co/mXeEf4XhkWरिपोर्ट्स की मानें तो ट्रिपल एच, जॉनी गार्गानो को लेकर काफी ज्यादा हाई हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि WWE उन्हें आने वाले समय में एक बड़ा पुश दे सकता है लेकिन उनके रिटर्न के बाद से ही वो किसी भी बड़ी स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं बने हैं।जॉनी गार्गानो ने इस साल अगस्त में WWE में वापसी की थी। उनकी वापसी के बाद उम्मीद जा रही थी कि कंपनी उन्हें पुश दे सकती हैं लेकिन वो इस समय डेक्सटर लूमिस और द मिज़ के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं। 2023 में WWE उन्हें एक बड़ा पुश दे सकता है।2- इलायसWWE Deutschland@WWEDeutschland @FightOwensFight glaubt nicht, dass ausgerechnet @IAmEliasWWE seine Unterstützung will! #WWERaw #WWE #KevinOwens #Elias @catherinekelley393😳 @FightOwensFight glaubt nicht, dass ausgerechnet @IAmEliasWWE seine Unterstützung will! #WWERaw #WWE #KevinOwens #Elias @catherinekelley https://t.co/5qgC4Os2piWWE ने इस साल सबसे ज्यादा बुरी तरह से इलायस को बुक किया है। इस साल उन्हें उनके जुड़वां भाई की स्टोरीलाइन में बुक किया गया था। इस स्टोरीलाइन से भी उन्हें कोई ज्यादा फायदा नहीं हुआ था।इलायस अपने इन-रिंग वर्क और प्रोमो के लिए जाने जाते हैं। फैंस उनके प्रोमो सैगमेंट को देखना पसंद भी करते हैं। इसके बाद भी ट्रिपल एच अभी उन्हें कोई बड़ा पुश नहीं दे रहे हैं। उम्मीद करते हैं कि 2023 में वो किसी बड़ी स्टोरीलाइन का हिस्सा बनेंगे।1- पूर्व WWE चैंपियन एजे स्टाइल्सLuigi@LuigiWrestlingLa transición de AJ Styles para el Styles Clash es oro. Buen banger ha dejado con Chad Gable. #WWERAW30622La transición de AJ Styles para el Styles Clash es oro. Buen banger ha dejado con Chad Gable. #WWERAW https://t.co/mew9jfdFtjपूर्व WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स को इस लिस्ट में शामिल करना थोड़ा विवादित है लेकिन उनकी बुकिंग भी इस साल कुछ खास नहीं रही है। हालांकि, वो कई स्टोरीलाइंस का हिस्सा रहे हैं, जिसमें उनका सामना पूर्व WWE चैंपियन ऐज और जजमेंट डे से हुआ है लेकिन इसके बाद भी उन्हें लगातार हारने के लिए ही बुक किया है।इस साल उन्हें प्रीमियम लाइव इवेंट में सिर्फ एक ही सिंगल्स मैच में जीत मिली है। आपको जानकर हैरानी होगी कि 2019 के बाद से सिंगल्स मैच में उनकी पहली जीत थी। एजे स्टाइल्स आने वाले समय में मेन इवेंट स्टार्स के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा बन सकते हैं। इसके अलावा वो एक बार फिर से टाइटल रन के लिए तैयार हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।