WWE Royal Rumble 2023: WWE के अगले प्रीमियम लाइव इवेंट रॉयल रंबल (Royal Rumble 2023) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। Royal Rumble 2023 होने में अभी एक महीने से ज्यादा समय बाकी है। ऐसे में आने वाले समय में हमें कई स्टोरीलाइन आगे बढ़ते हुए देखने को मिल सकती हैं।इस बार Royal Rumble में रोमन रेंस अपना टाइटल केविन ओवेंस के खिलाफ डिफेंड कर सकते हैं। रोमन रेंस और केविन ओवेंस इस समय स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं। इसके अलावा SmackDown और Raw की ओर से कई टाइटल मैच भी देखने को मिल सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 मैचों के बारे में बात करेंगे, जो Royal Rumble 2023 में हो सकते हैं। 4- गुंथर vs ब्रॉन स्ट्रोमैन (WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)Jayson Slade@JSladeShowLetting everybody know they can GET THESE HANDS with @Adamscherr99 aka #BraunStrowman tonight for #MondayNightFootball122Letting everybody know they can GET THESE HANDS with @Adamscherr99 aka #BraunStrowman tonight for #MondayNightFootball https://t.co/fkSDHFDZCpइंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथर ने हाल ही में रिकोशे के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड किया है। इसके अलावा वो अपने चैंपियनशिप रन के दौरान कई WWE सुपरस्टार को हरा चुके हैं। उन्होंने अपने टाइटल रन के दौरान शेमस और रे मिस्टीरियो जैसे स्टार्स को भी मात दी है। उनके और शेमस के मुकाबलों को फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था। अब WWE उन्हें ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ बुक कर सकता है। उनके और गुंथर के बीच एक दमदार मुकाबला फैंस को देखने को मिल सकता है। दोनों ही स्टार्स अपनी इन-रिंग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में इन दोनों ही स्टार्स के बीच एक यादगार मैच हो सकता है।3- ब्रे वायट vs एलए नाइटp 💎@paigelikesf00dLA Knight is cooking bray this man is so great62945LA Knight is cooking bray 😩 this man is so great https://t.co/Bk4v0rrBqlWWE स्टार ब्रे वायट के रिटर्न के बाद से ही फैंस उनके फ्यूचर को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं। हालांकि, WWE में वापस आने के बाद से वो किसी बड़ी स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं रहे हैं। वो इस समय एलए नाइट के साथ स्टोरीलाइन में हैं। इस दुश्मनी में एलए नाइट लगातार ब्रे वायट का मजाक बना रहे हैं। इस वजह से अब पूर्व WWE चैंपियन ब्रे वायट, एलए नाइट को मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं। इस मैच में ब्रे वायट अपने नए कैरेक्टर को भी फैंस के सामने रख सकते हैं। उनका नया कैरेक्टर दिखाना, Royal Rumble के सबसे यादगार पलों में से एक हो सकता है।2- ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्लेImtiaz Riyad@imtiaz_u_riyadBobby Angry on Brock Lesnar at Crown Jewel 20221Bobby Angry on Brock Lesnar at Crown Jewel 2022 https://t.co/rnVLwNkgmPCrown Jewel में ब्रॉक लैसनर का सामना बॉबी लैश्ले से हुआ था। इस मैच में बॉबी लैश्ले को हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच के बाद बॉबी लैश्ले काफी ज्यादा गुस्से में नज़र आए थे। हार के बाद वो यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल हो गए थे।WWE एक बार फिर से उन्हें ब्रॉक लैसनर के साथ बुक करना चाहेगा क्योंकि इन दोनों ही स्टार्स के बीच अभी तक दो मुकाबले हुए हैं, जिसमें उन्होंने एक-एक मैच जीता है। इस स्टोरीलाइन को खत्म करने के लिए WWE एक बार फिर से उन्हें मैच के लिए बुक कर सकता है।1- ऐज vs 'डीमन' फिन बैलरlol@chance3533Edge wearing a ring? Isn’t that banned? 🤦‍♂️ #WWE2K23 #wwe #WWENXT #WWESuperCard #WWESmackdown #WWE #WWERaw #wwehof #WWETheBump #edgewwe2Edge wearing a ring? Isn’t that banned? 🤦‍♂️ #WWE2K23 #wwe #WWENXT #WWESuperCard #WWESmackdown #WWE #WWERaw #wwehof #WWETheBump #edgewwe https://t.co/Zzdq0bBLZBExtreme Rules में ऐज और फिन बैलर के बीच आई क्विट मैच हुआ था। इस मैच में ऐज को हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले में हार के बाद से ही ऐज लाइव टीवी से दूर हैं। फैंस अब उनके रिटर्न का वेट कर रहे हैं। ऐसे में अगले मैच के लिए Royal Rumble से बेहतर और कोई जगह नहीं हो सकती है।इस इवेंट से पहले आकर ऐज, फिन बैलर पर हमला कर सकते हैं। इस अटैक के बाद वो उन्हें Hell in a Cell मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं। ऐज अपने करियर में इसी तरह के मैचों के लिए जाने जाते रहते हैं। इसके अलावा फिन बैलर इस मैच में अपने डीमन कैरेक्टर में भी नज़र आ सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।