Royal Rumble 2023: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2023 के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। इस इवेंट में कई बड़े मैच देखने को मिलेंगे। सभी की नज़रें मेंस और विमेंस Royal Rumble मैच पर रहेगी। इसके अलावा कुछ अन्य सिंगल्स और चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिलेंगे।इस समय Raw और SmackDown में कई स्टोरीलाइंस चल रही हैं, जिन्हें देखकर लगता है कि अगले इवेंट के लिए मैचों का ऐलान जल्द ही हो सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 बड़े मैचों के बारे में बात करने वाले हैं जो WWE के Royal Rumble 2023 इवेंट में बुक होते हुए नज़र आ सकते हैं।4- WWE Royal Rumble 2023 में एलेक्सा ब्लिस vs बियांका ब्लेयर (Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच)WWE@WWE.@AlexaBliss_WWE has SNAPPED!#WWERaw4853772.@AlexaBliss_WWE has SNAPPED!#WWERaw https://t.co/CVGbFYAwUZएलेक्सा ब्लिस और बियांका ब्लेयर के बीच Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए एक बार फिर से मैच देखने को मिल सकता है। Raw के आखिरी एपिसोड में ब्लिस और ब्लेयर का मैच DQ के कारण खत्म हो गया था। यहां एलेक्सा ब्लिस का एक खतरनाक रूप देखने को मिला और उन्होंने बियांका को चोटिल कर दिया।आने वाले समय में ब्लेयर इस चीज़ का बदला जरूर लेंगी। फैंस भी दोनों स्टार्स के बीच चैंपियनशिप मैच का अच्छी तरह से अंत देखना चाहेंगे। ऐसे में एलेक्सा ब्लिस और बियांका ब्लेयर के बीच Raw विमेंस टाइटल के लिए Royal Rumble 2023 में रीमैच बुक किया जा सकता है।3- गुंथर vs ब्रॉन स्ट्रोमैन (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)CrispyWrestling 🎮@DakotaKaiEraSo Braun Strowman vs Gunther at the Royal Rumble?! #Smackdown747So Braun Strowman vs Gunther at the Royal Rumble?! #Smackdown https://t.co/sP0qsHif13WWE अमूमन मिड कार्ड चैंपियनशिप मैचों को बड़े इवेंट्स में बुक नहीं करता है। हालांकि, Royal Rumble 2023 में गुंथर और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच हो सकता है। दरअसल, वो आने वाले समय में SmackDown में आईसी टाइटल के लिए आमने-सामने आने वाले हैं।दोनों ही साइज में बड़े स्टार्स हैं और फैंस उनके बीच एक मैच से शायद संतुष्ट नहीं होंगे। गुंथर और स्ट्रोमैन की स्टोरीलाइन थोड़ी लंबी चल सकती है। अगर SmackDown में होने वाले मैच का अंत क्लीन तरीके से नहीं होता है, तो फिर Royal Rumble 2023 के लिए दोनों के बीच मैच तय किया जाएगा। इन दोनों के पास स्टार पावर है और ऐसे में वो मिलकर आईसी टाइटल का कद बढ़ा सकते हैं।2- रोंडा राउजी vs शार्लेट फ्लेयर (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच)Wrestle Ops@WrestleOpsCHARLOTTE FLAIR HAS DEFEATED RONDA ROUSEY TO BECOME THE NEW SD WOMENS CHAMPION HOLY. SHIT.107141143CHARLOTTE FLAIR HAS DEFEATED RONDA ROUSEY TO BECOME THE NEW SD WOMENS CHAMPION 🚨🚨🚨HOLY. SHIT. https://t.co/fjOPEGvWfeशार्लेट फ्लेयर ने SmackDown के आखिरी एपिसोड में शॉकिंग रिटर्न किया। उन्होंने आते ही रोंडा राउजी को विमेंस टाइटल के लिए चुनौती दे दी और कुछ ही मिनट्स में पूर्व UFC स्टार को हराकर वो नई SmackDown विमेंस चैंपियन बन गईं। रोंडा ने इसके पहले अपने टाइटल को एक तगड़े मैच में डिफेंड किया था।इसी वजह से वो शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार नहीं थीं। फ्लेयर और राउजी के बीच इसी कारण से SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए एक रीमैच देखने को मिल सकता है। दोनों ही दिग्गज सुपरस्टार्स Royal Rumble 2023 में आखिरी बार आमने-सामने आ सकती हैं। WWE इस मैच का ऐलान जल्द ही कर सकता है।1- रोमन रेंस vs केविन ओवेंस (अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)B/R Wrestling@BRWrestlingJohn Cena and Kevin Owens defeat Roman Reigns and Sami Zayn (via @WWE)1885218John Cena and Kevin Owens defeat Roman Reigns and Sami Zayn 🔥(via @WWE)https://t.co/daTQ4b0D1Jद ब्लडलाइन की इस समय केविन ओवेंस के साथ दुश्मनी चल रही है। केविन ने जॉन सीना के साथ टीम बनाकर रोमन रेंस और सैमी ज़ेन को SmackDown के आखिरी एपिसोड में हराया था। रोमन अमूमन मैच हारते नहीं हैं और केविन के कारण द ब्लडलाइन का कद कम हुआ है।इसी वजह से केविन ओवेंस अब रोमन रेंस के वर्ल्ड टाइटल्स के लिए बड़े कंटेंडर के रूप में सामने आ चुके हैं। दोनों ही दिग्गजों के बीच Royal Rumble इवेंट में पहले ही दो बार मैच हो चुका है। उन्होंने एक-एक में जीत हासिल की है। अब इन बड़े दुश्मनों को आखिरी बार इस इवेंट में टाइटल मैच में लड़ने के लिए बुक किया जा सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।