Bray Wyatt vs LA Knight: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2023 में कई बड़े मैच देखने को मिलने वाले हैं। इस इवेंट में ब्रे वायट (Bray Wyatt) और एलए नाइट (LA Knight) के बीच पिच ब्लैक मैच होगा। इन दोनों के बीच काफी समय से दुश्मनी जारी है और फैंस उन्हें रिंग में देखने का इंतजार नहीं कर सकते हैं।ब्रे वायट और एलए नाइट मिलकर अपने इस मैच को खास बनाना चाहेंगे। इसके लिए वो कई जबरदस्त चीज़ें मैच में करते हुए नज़र आ सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 जबरदस्त चीज़ों को लेकर बात करेंगे, जो ब्रे वायट और एलए नाइट के Royal Rumble इवेंट के पिच ब्लैक मैच में देखने को मिल सकती हैं।4- WWE Royal Rumble 2023 में Bray Wyatt का कुछ ही सेकंड्स में LA Knight पर जीत दर्ज करनाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_We're about to witness the destructive side of Bray Wyatt once again!#WWE #SmackDown22935We're about to witness the destructive side of Bray Wyatt once again!#WWE #SmackDown https://t.co/QXLOgrPZziब्रे वायट का WWE टीवी पर पहला मैच Royal Rumble 2023 में होने वाला है। WWE चाहेगा कि उनकी शुरुआत एक डॉमिनेंट अंदाज में हो। इसके लिए WWE उन्हें पिच ब्लैक मैच में ताकतवर दिखा सकता है। वो इस मैच में कुछ ही सेकंड्स में जीत दर्ज कर सकते हैं।Royal Rumble इवेंट बड़े सरप्राइज के लिए फेमस है। ऐसे में ब्रे वायट फैंस को चौंका सकते हैं। कोई भी इस तरह के अंत की उम्मीद नहीं करेगा। ब्रे को इसके बाद किसी भी स्टार के लिए हराना आसान नहीं होगा। इस तरह से वायट का यह रूप द फीन्ड से भी खतरनाक साबित हो सकता है।3- Uncle Howdy का ब्रे वायट को जीत दिलाने में मदद करनाB/R Wrestling@BRWrestlingUncle Howdy attacks Bray Wyatt (via @WWE)1553152Uncle Howdy attacks Bray Wyatt 😨(via @WWE)https://t.co/cRaewiECxOSmackDown के दो हफ्ते पहले के एपिसोड में Uncle Howdy ने रिंग में एंट्री की थी। उन्होंने यहां ब्रे वायट और एलए नाइट के सैगमेंट में इंटरफेयर करके चौंकाया था। उन्होंने ब्रे वायट पर अचानक से हमला करके फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया था। सभी को लग रहा था कि वो ब्रे का साथ देंगे।अब Uncle Howdy, Royal Rumble 2023 में नज़र आ सकते हैं। वो ब्रे वायट और एलए नाइट के पिच ब्लैक मैच में इंटरफेयर कर सकते हैं। वो यहां पर वायट का साथ दे सकते हैं और उन्हें जीते दिलाने में मदद कर सकते हैं। इससे सस्पेंस बढ़ जाएगा क्योंकि पहले उन्होंने वायट पर हमला किया और फिर उनका साथ दिया।2- एलए नाइट की चौंकाने वाली जीत होLA Knight@RealLAKnightAdvantage: LA Knight! Time to take out Bray Wyatt and get my hands on some @mountaindew Pitch Black!.#LAKnight #YEAH #LetMeTalkToYa #RoyalRumble #ad4579641Advantage: LA Knight! Time to take out Bray Wyatt and get my hands on some @mountaindew Pitch Black!.#LAKnight #YEAH #LetMeTalkToYa #RoyalRumble #ad https://t.co/WfMgP5iBCJब्रे वायट नए कैरेक्टर को लेकर आए हैं। वायट कई बार बता चुके हैं कि वो असल जीवन में जैसे हैं, वैसा ही अब काम कर रहे हैं। वायट अलग-अलग गिमिक में पहले नज़र आ चुके हैं और उनमें वो बहुत ताकतवर दिखे हैं। वायट को एलए नाइट के खिलाफ मैच में हार मिल सकती है।यहां से स्टोरीलाइन एंगल बिल्ड किया जा सकता है कि वायट कमजोर हैं और उन्हें किसी कैरेक्टर की जरूरत पड़ती है। बाद में वो Uncle Howdy की मदद ले सकते हैं और फिर उनका गिमिक ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है। वो इस हार के बाद नया कैरेक्टर इंट्रोड्यूस करके एक नई शुरुआत कर सकते हैं।1- Uncle Howdy के पीछे मौजूद सुपरस्टार की जानकारी मिल जाएWrestlingWorldCC@WrestlingWCCWho’s Uncle Howdy? 🤔2877194Who’s Uncle Howdy? 🤔 https://t.co/yypJQG9ajQUncle Howdy के बारे में जानने के लिए इस समय फैंस सबसे ज्यादा उत्साहित हैं। ब्रे वायट के वीडियो पैकेज में वो दखल दे रहे हैं। साथ ही वो एक बार स्टेज पर नज़र आ चुके हैं। Uncle Howdy ने ब्रे वायट पर रिंग में आकर हमला भी किया हुआ है। इसके बावजूद भी पता नहीं चला है कि इस गिमिक के पीछे कौन है।इसकी जानकारी Royal Rumble 2023 में मिल सकती है। ब्रे वायट और एलए नाइट के मुकाबले में Uncle Howdy आ सकते हैं। वो यहां आकर सभी को चौंका सकते हैं और मास्क निकालकर बता सकते हैं कि कैरेक्टर के पीछे कौन है। अगर ऐसा होता है, तो यह फेस रिवील हमेशा ही यादगार बन जाएगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।