Randy Orton: WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) इस समय कमर की चोट की वजह से इन-रिंग एक्शन से दूर हैं। फैंस उनके रिटर्न का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फैंस को उम्मीद है कि द वाईपर जल्द ही WWE में वापसी कर सकते हैं।रैंडी ऑर्टन आखिरी बार द उसोज़ के खिलाफ मैच में नज़र आए थे, जहां उन्हें और मैट रिडल को हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच के बाद से ही वो इन-रिंग एक्शन से दूर हैं। सभी के मन में सवाल होगा कि ऑर्टन वापसी के बाद क्या कर सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 चीज़ों के बारे में बात करेंगे जो रैंडी ऑर्टन अपनी वापसी पर कर सकते हैं। 4- Randy Orton और मैट रिडल एक बार फिर से RK-Bro टैग टीम बन सकती है𝐅𝐒𝐙𝐍@FiendySZNHope he returns at the Rumble. #RandyOrton #WWERAW #SMACKDOWN839Hope he returns at the Rumble. #RandyOrton #WWERAW #SMACKDOWN https://t.co/IpJ18ATF7Vमैट रिडल और रैंडी ऑर्टन ने खुद को RK-Bro टैग टीम के रूप में साबित किया है। फैंस भी इन दोनों स्टार्स को साथ में देखना पसंद करते हैं। दोनों ही स्टार्स ने WrestleMania 37 के बाद से ही साथ में वर्क करना शुरू किया था, जिसके बाद फैंस उन्हें लगातार सपोर्ट कर रहे हैं।टैग टीम के रूप में दोनों स्टार्स को काफी ज्यादा सफलता मिली है। ऑर्टन और रिडल साथ में दो बार Raw टैग टीम चैंपियनशिप जीत चुके हैं। इसके अलावा वो उसोज़ के साथ एक यादगार स्टोरीलाइन का भी हिस्सा रहे थे। ऐसे में रिंग में वापस आने के बाद रैंडी ऑर्टन एक बार फिर से मैट रिडल के साथ टैग टीम बना सकते हैं।3- ब्रे वायट के साथ पुरानी दुश्मनी शुरू हो सकती है SRFans Media@SRFansMedia30th December 2022 Video of the Week Thread: RAW 14th February 2022 Seth Rollins vs Randy Orton #SethRollins #SFNR Gallery: seth-rollins-fans.smugmug.com/Seth-Rollins/V…16430th December 2022 Video of the Week Thread: RAW 14th February 2022 Seth Rollins vs Randy Orton #SethRollins #SFNR Gallery: seth-rollins-fans.smugmug.com/Seth-Rollins/V… https://t.co/MhCGzFe6o4WWE में वापस आने के बाद ही ब्रे वायट अभी तक किसी भी बड़ी स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं बने हैं। वो इस समय एलए नाइट के साथ स्टोरीलाइन में हैं। ऐसे में WWE रैंडी ऑर्टन के वापस आने के बाद उन्हें दिग्गज साथ बुक कर सकता है।रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट के बीच काफी बड़ी हिस्ट्री रही है। ऐसे में WWE उनके और रैंडी ऑर्टन के बीच स्टोरीलाइन फिर से शुरू कर सकता है। इस स्टोरीलाइन में रैंडी एक बार फिर से अपने पुराने हील कैरेक्टर में आ सकते हैं।2- रोमन रेंस को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैंSRFans Media@SRFansMedia30th December 2022 Video of the Week Thread: RAW 14th February 2022 Seth Rollins vs Randy Orton #SethRollins #SFNR Gallery: seth-rollins-fans.smugmug.com/Seth-Rollins/V…13530th December 2022 Video of the Week Thread: RAW 14th February 2022 Seth Rollins vs Randy Orton #SethRollins #SFNR Gallery: seth-rollins-fans.smugmug.com/Seth-Rollins/V… https://t.co/O3YKR4l5V7रैंडी ऑर्टन WWE में वापस आने के बाद रोमन रेंस के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा बन सकते हैं। इस स्टोरीलाइन में वो रोमन रेंस को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन भी बन सकते हैं। WWE पहले रैंडी ऑर्टन और रोमन रेंस को SummerSlam 2022 में बुक करना चाहता था, लेकिन ऑर्टन की चोट की वजह से यह प्लान कैंसिल हो गया था। इसी वजह से बाद में रोमन रेंस का सामना ब्रॉक लैसनर से हुआ था। स्टोरीलाइन के अनुसार द उसोज़ और रोमन रेंस के अटैक की वजह से ही रैंडी ऑर्टन रिंग से दूर हुए थे। ऐसे में वापस आने के बाद रैंडी, रोमन रेंस पर अटैक कर सकते हैं। इस स्टोरीलाइन में उनके साथ एक बार फिर से मैट रिडल भी शामिल हो सकते हैं।1- Randy Orton सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले सुपरस्टार बन सकते हैंWrestle Elite 🇮🇳🇮🇳@wrestle_elite1Monday Night Raw feels incomplete without Randy Orton 🥹.#WWE #WWERaw #RandyOrton102Monday Night Raw feels incomplete without Randy Orton 🥹.#WWE #WWERaw #RandyOrton https://t.co/P5qQrV7RZcरैंडी ऑर्टन कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। उन्होंने अपने शानदार करियर के दौरान कुल 20 चैंपियनशिप जीती हैं, जिसमें वो 14 बार वर्ल्ड चैंपियन भी रह चुके हैं। ऐसे में वो वापस आने के बाद एक बार फिर से वर्ल्ड चैंपियनशिप की तरफ नज़रें गड़ा सकते हैं।वो जॉन सीना और रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड से सिर्फ दो ही चैंपियनशिप दूर हैं। ऐसे वो वापस आने के बाद चैंपियन बनने की कोशिश कर सकते हैं। वो इतिहास रचने पर ध्यान दे सकते हैं और WWE में उन्हें जरूर ही सफलता दिलाने की कोशिश कर सकता है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।