Roman Reigns: WWE में इस समय रोमन रेंस (Roman Reigns) काफी ज्यादा तगड़ा काम कर रहे हैं। आपको बता दें कि ट्राइबल चीफ के पास अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप है और उन्हें काफी समय से कोई पिन नहीं कर पाया है। रोमन रेंस ने हील टर्न के बाद अपने रास्ते में आए सभी बेबीफेस सुपरस्टार्स की हालत खराब की है।WWE ने उन्हें ज्यादातर मौकों पर बेबीफेस सुपरस्टार्स के खिलाफ ही बुक किया है। हालांकि, वो एक बार सैथ के खिलाफ नज़र आए थे और फैंस को यह हील vs हील की स्टोरीलाइन बहुत पसंद आई थी। साथ ही उनका मुकाबला भी रोचक था। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 हील सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ना चाहिए।4- WWE सुपरस्टार द मिज़WrestlingWorldCC@WrestlingWCCThe Miz turns 42 today, Happy birthday 3653195The Miz turns 42 today, Happy birthday 🎈 https://t.co/MugJt3i66Hद मिज़ और रोमन रेंस के बीच काफी सारे मैच देखने को मिले हैं। दोनों ही सुपरस्टार्स पहले बड़े दुश्मन रह चुके हैं। हालांकि, ट्राइबल चीफ उस समय बेबीफेस थे लेकिन अब चीज़ों में बदलाव हो गया है। रेंस के कैरेक्टर, लुक और प्रेजेंटेशन में बदलाव आया है। ऐसे में द मिज़ के खिलाफ उन्हें अब देखना खास रहेगा।द मिज़ एक टॉप हील हैं और रेंस के खिलाफ उनके प्रोमो सैगमेंट्स धमाकेदार साबित होंगे। आपको बता दें कि रेंस ने Crown Jewel से पहले Raw के एपिसोड में मिज़ पर अटैक किया था। यहां से WWE ने दोनों के बीच मैच के संकेत दिए हैं। फैंस को यह हील vs हील दुश्मनी पसंद आएगी क्योंकि दोनों अलग तरह के विलन हैं।3- गुंथरRoman Reigns SZN 💥@reigns_eraWhich match would you like to see Gunther compete in at Wrestlemania?166688Which match would you like to see Gunther compete in at Wrestlemania? https://t.co/9EL0JZgpyQगुंथर ने मेन रोस्टर डेब्यू के बाद से लगातार अपना डॉमिनेशन दिखाया है। कोई भी उन्हें रोकने में सफल नहीं हुआ है। इस सुपरस्टार के पास शानदार टैलेंट है और वो जरूर ही अपने प्रदर्शन से फैंस को खुश कर चुके हैं। गुंथर के पास इस समय इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप है और उन्होंने इस टाइटल को लगातार डिफेंड किया है।इसी कारण फैंस उन्हें और रोमन रेंस को आमने-सामने देखना चाहते हैं। दोनों ही टॉप हील स्टार्स हैं और WWE उन्हें ताकतवर दिखाता है। इसी कारण से उनके बीच मैच देखना खास रहेगा। इस मैच द्वारा WWE को व्यूअरशिप और पैसों के मामले में फायदा होगा। साथ ही ब्लडलाइन और इम्पीरियम की दुश्मनी भी इस दौरान चलाई जा सकती है।2- कैरियन क्रॉसWrestle Ops@WrestleOpsKarrion Kross has now officially been back in WWE for 3 months.How would you rate the run back so far on a scale of 1-10?3356132Karrion Kross has now officially been back in WWE for 3 months.How would you rate the run back so far on a scale of 1-10? https://t.co/QgxbdSEX1Yकैरियन क्रॉस और रोमन रेंस के बीच फैंस महीनों से मैच का इंतजार कर रहे हैं। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच मैच के संकेत मिल चुके हैं। कैरियन ने WWE में वापसी करके ड्रू मैकइंटायर को निशाना बनाया था और उन्होंने इसी बीच रोमन रेंस को भी चेतावनी दे दी थी। उनका यह मुकाबला बहुत ही तगड़ा रह सकता है।कैरियन क्रॉस ने वापसी के बाद से यह बात साबित कर दी है कि वो टॉप स्टार्स के साथ अच्छी स्टोरीलाइंस में काम करना डिजर्व करते हैं। क्रॉस एक अच्छे विलन हैं और इसी कारण उन्हें WWE के एक और बड़े हील के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मुकाबले में देखना खास रहेगा।1- बॉबी लैश्लेiBeast@ibeastIessBobby Lashley a full heel and he just going rampage. This is QUALITY television.53141Bobby Lashley a full heel and he just going rampage. This is QUALITY television. https://t.co/CGMc0gtRTuबॉबी लैश्ले का पिछले कुछ समय में एक अलग ही रूप देखने को मिल रहा है। वो हमेशा से ही एक टॉप हील रहे हैं और उन्होंने समय-समय पर बेबीफेस के तौर पर भी प्रभावित किया है। अभी उनका हील टर्न हुआ है और वो लगातार सभी को तबाह कर रहे हैं। Crown Jewel में हार का गुस्सा उन्होंने मैच के बाद ब्रॉक लैसनर पर निकाला था।Raw में उन्होंने मुस्तफा अली, सैथ रॉलिंस और ऑस्टिन थ्योरी को निशाना बनाया था। थोड़े समय बाद वो रोमन रेंस को चेतावनी दे सकते हैं। लैश्ले जिस तरह से सभी को धराशाई कर रहे हैं, प्रशंसक उन्हें रोमन के खिलाफ देखने के लिए और भी ज्यादा उत्साहित हो रहे हैं। यह मैच जल्द ही होना चाहिए।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।