13 बार के डब्लू डब्लू ई (WWE) चैंपियन रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) पिछले करीब 2 दशकों से WWE के साथ जुड़े हुए हैं। मौजूदा समय में वो कंपनी के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सुपरस्टार्स में से एक हैं और इस बात से हम सभी वाकिफ हैं कि WWE सुपरस्टार्स भारत में कितने लोकप्रिय हैं।इस आर्टिकल में हम उन भारतीय हस्तियों के नाम आपके सामने रख रहे हैं जिन्हें रैंडी इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। आपको ये भी बता दें कि द वाइपर की इंस्टाग्राम फैन फॉलोइंग 5.5 मिलियन है।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनका करियर भयानक तरीके से खत्म हुआ4- एकम भारतीय मूल के कनाडाई WWE सुपरस्टार हैं View this post on Instagram Merry Christmas ya filthy animals... 🎅 #AOP #RAW #WWE #XMAS A post shared by Akam_WWE (@akamwwe) on Dec 25, 2019 at 11:58am PST'द ऑथर्स ऑफ पेन' के मेंबर एकम भारतीय मूल के कनाडाई रेसलर हैं और WWE में रहते वो अपने पार्टनर रेज़ार के साथ रॉ टैग टीम चैंपियन, NXT टैग टीम चैंपियन और डस्टी रोड्स टैग टीम टूर्नामेंट विनर भी रह चुके हैं।एकम की इंस्टाग्राम पर फैन फॉलोइंग 96 हजार से भी अधिक है और वो खुद इंस्टाग्राम पर 355 लोगों को फॉलो करते हैं।ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE में कभी वापस नहीं आना चाहिए था3- समीर सिंह View this post on Instagram Lockdown progress #iifym #macros A post shared by Samir Singh - WWE Superstar (@harvsihra_wwe) on May 26, 2020 at 5:11pm PDTसमीर सिंह अक्सर WWE में अपने रियल लाइफ ब्रदर सुनील सिंह के साथ नजर आते हैं और इनकी टीम को 'द सिंह ब्रदर्स' के नाम से जाना जाता है। हालांकि अभी तक दोनों कोई टैग टीम चैंपियनशिप नहीं जीत पाए हैं लेकिन ये दोनों ही सुपरस्टार्स WWE 24/7 चैंपियन रह चुके हैं।एक तरफ समीर सिंह 5 बार के 24/7 चैंपियन और वहीं सुनील सिंह 4 बार 24/7 टाइटल को अपने नाम कर चुके हैं। समीर की इंस्टाग्राम पर फैन फॉलोइंग 80 हजार से कुछ अधिक है।ये भी पढ़ें: 5 खतरनाक मूव्स जिन्हें WWE ने एक समय पर बैन कर दिया था