WWE का इतिहास कई दशकों पुराना रहा है और ये दुनिया के सबसे पुराने प्रो रेसलिंग प्रमोशंस में से एक है। यहां दुनिया के 2 कोनों पर स्थित कनाडा और ऑस्ट्रेलिया तक दुनिया के कई अलग-अलग देशों के रेसलर्स काम कर चुके हैं और खूब सफलता भी हासिल की।WWE के फैनबेस की बात की जाए तो भारत में भी इस प्रमोशन के करोड़ों फैंस मौजूद हैं, जो एक भी शो को मिस नहीं करते होंगे। विंस मैकमैहन के प्रमोशन का भारतीय फैनबेस और भी बड़ा तब हो गया जब भारत के रेसलर्स ने प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में आना शुरू किया था।यहां कई भारतीय रेसलर्स सफलता प्राप्त कर चुके हैं और कई चैंपियनशिप जीतने के अलावा कई बड़ी उपलब्धियां भी अपने नाम की हैं और अभी भी यहां भारतीय या भारतीय मूल के कई रेसलर्स काम कर रहे हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 WWE में भारतीय सुपरस्टार्स से जुड़े चार सबसे रोचक तथ्यों से आपको अवगत कराने वाले हैं।#)WWE सुपरस्टार द ग्रेट सबसे पहले भारतीय प्रो रेसलिंग वर्ल्ड चैंपियनWWE News@YourWWESourceVIDEO: The Great Khali’s #WWE Debut: #Smackdown, April 7, 2006 wrestlingnews.co/the-great-khal…12:47 PM · Jun 6, 201612VIDEO: The Great Khali’s #WWE Debut: #Smackdown, April 7, 2006 wrestlingnews.co/the-great-khal… https://t.co/u6aasiIyQmद ग्रेट खली ने अपना WWE डेब्यू साल 2006 में किया और आते ही उन्हें बड़ा पुश मिलने लगा था। उनके पुश का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता था कि उन्हें लगातार मैचों में जीत के लिए बुक किया जा रहा था। द अंडरटेकर के साथ स्टोरीलाइन खली को कंपनी के एक टॉप हील सुपरस्टार के रूप में स्थापित कर चुकी थी।डेब्यू के एक साल बाद तक वो कई बड़ी स्टोरीलाइंस का हिस्सा बने रहे। आपको याद दिला दें कि 2007 में ऐज को चोट के कारण अपने वर्ल्ड टाइटल को छोड़ना पड़ा था, जिसकी वजह से उस साल जुलाई महीने के एक SmackDown एपिसोड में 20-मैन बैटल रॉयल करवाया गया, जिसका विजेता नया चैंपियन बनने वाला था।Today In WWE History@TodayInWWEHist1On the July 17, 2007 typing of Smackdown, Edge vacated the World Title setting up a 20 man Battle Royal for the Title, which Great Khali won1:55 AM · Jul 18, 2017On the July 17, 2007 typing of Smackdown, Edge vacated the World Title setting up a 20 man Battle Royal for the Title, which Great Khali won https://t.co/WwLYR4fYKzइस मैच में बतिस्ता, मार्क हेनरी और मैट हार्डी जैसे बड़े सुपरस्टार्स शामिल रहे, लेकिन अंत में खली जीत दर्ज कर प्रो रेसलिंग इतिहास में सबसे पहले भारतीय वर्ल्ड चैंपियन बने थे। द ग्रेट खली की ये उपलब्धि प्रो रेसलिंग इतिहास में हमेशा के लिए अमर रहेगी।