WWE में सबसे पहले भारतीय वर्ल्ड चैंपियन रहे द ग्रेट खली (The Great Khali) अब अपने रेसलिंग करियर को अलविदा कह चुके हैं। मगर रिटायरमेंट से पहले उन्होंने कई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम करने के अलावा कई दिग्गज सुपरस्टार्स के साथ काम भी किया था। उन्होंने अपने करियर में द अंडरटेकर (The Undertaker) और बतिस्ता जैसे दिग्गजों को हराया हुआ है।2006 में उनके WWE करियर की शुरुआत हुई थी और 2014 तक आते-आते वो एक जॉबर रेसलर बन चुके थे, जो एक पूर्व वर्ल्ड चैंपियन के लिए शर्मनाक बात है। विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) के प्रोमोशन में उन्होंने अधिकांश समय पर एक सिंगल्स रेसलर के तौर पर काम किया।मगर इसके अलावा वो अपने करियर में कई दिग्गज सुपरस्टार्स के साथ टीम बनाकर भी मैच लड़ चुके हैं। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स के बारे में, जिनके साथ द ग्रेट खली ने टैग टीम बनाकर मैच लड़ा हुआ है।WWE दिग्गज मार्क हेनरीDandy Orton@TheShiniestDan2November 2, 2007Smackdown-Batista claims that beating Taker was a huge accomplishment & now they're even-The Undertaker appears & wants a rematch....inside Hell in a Cell-The Undertaker & Batista (W by DQ) vs Mark Henry & The Great Khali - DQ caused by JBL5:28 AM · Mar 17, 20214November 2, 2007Smackdown-Batista claims that beating Taker was a huge accomplishment & now they're even-The Undertaker appears & wants a rematch....inside Hell in a Cell-The Undertaker & Batista (W by DQ) vs Mark Henry & The Great Khali - DQ caused by JBL https://t.co/YAXJuNJQGvद ग्रेट खली ने साल 2006 की शुरुआत में अपना डेब्यू किया था और अपने डेब्यू सैगमेंट में उन्होंने द अंडरटेकर की पीट-पीटकर बुरी हालत कर दी थी। उनकी स्टोरीलाइन काफी लंबी चली, जिसकी खास बात ये रही कि द डेड मैन ने इस दौरान खली को एक बड़ा हील सुपरस्टार बनने में बहुत मदद की थी।वहीं 2007 के अंतिम समय में खली की उस समय के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बतिस्ता के साथ दुश्मनी चल रही थी। आपको याद दिला दें कि Unforigven 2007 पीपीवी में बतिस्ता ने ही खली के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप सफर का अंत किया था और इनकी दुश्मनी उसके बाद भी जारी रही।Jason@lazylariatThe Undertaker/Batista vs Mark Henry/The Great Khali WWE Smackdown 11/2/076:13 AM · Mar 4, 2019The Undertaker/Batista vs Mark Henry/The Great Khali WWE Smackdown 11/2/07 https://t.co/wGO5B4xTTyउसी दौरान 1 नवंबर, 2007 के SmackDown एपिसोड में खली ने मार्क हेनरी के साथ टीम बनाकर बतिस्ता और अंडरटेकर की टीम का सामना किया था। उस मैच में JBL के दखल के कारण बतिस्ता और अंडरटेकर की टीम को DQ से जीत मिली। खली और हेनरी इसके अलावा भी कई मौकों पर टीम बनाकर मैच लड़ चुके हैं और कई बार जीत भी दर्ज की थीं।