WWE SummerSlam इवेंट के लिए हर कोई उत्साहित नजर आ रहा है। इस इवेंट के आयोजन में काफी समय है लेकिन अभी से शो के लिए हाइप बनी हुई है। यह कंपनी का दूसरा सबसे बड़ा इवेंट है और इसी वजह से WWE ने समरस्लैम (SummerSlam) को रोचक बनाने के लिए प्लानिंग शुरू कर दी होगी। WWE अमूमन अपने अहम इवेंट में दिग्गज सुपरस्टार्स का उपयोग करने की कोशिश करता है। SummerSlam जैसे खास इवेंट के लिए भी कई बड़े रेसलर्स की वापसी हो सकती है। इस आर्टिकल में हम 4 दिग्गज सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो SummerSlam 2022 में मैच लड़ सकते हैं। 4- WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर View this post on Instagram Instagram Postब्रॉक लैसनर का अंतिम मैच WrestleMania 38 में आया था। इसके बाद उन्होंने कोई मैच नहीं लड़ा और वो ब्रेक पर चले गए। SummerSlam एक बड़ा इवेंट है और इसके लिए ब्रॉक लैसनर की वापसी देखने को मिल सकती है। वो किसी सुपरस्टार के खिलाफ इस इवेंट में मैच लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं। ब्रॉक लैसनर WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में गिना जाते हैं। इसी वजह से हर कोई उनके खिलाफ लड़ना पसंद करेगा। वो बड़े इवेंट का हिस्सा बनने के लिए जरूर कुछ हफ्तों बाद वापसी कर सकते हैं। लैसनर को फैंस बॉबी लैश्ले, केविन ओवेंस और गंथर जैसे बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ देखना पसंद करेंगे। 3- बेथ फीनिक्स View this post on Instagram Instagram Postबेथ फीनिक्स ने साल की शुरुआत में ऐज के साथ टीम बनाकर द मिज़ और मरीस के खिलाफ मैच लड़ा था। अब देखकर लग रहा है कि इस पावर कपल को फिर टीवी पर साथ देखा जा सकता है। ऐज को कुछ समय पहले ही अपने फैक्शन जजमेंट डे से निकाल दिया गया है। वो वापसी करने के बाद फैक्शन से बदला लेना चाहेंगे। डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर को वो संभाल सकते हैं लेकिन रिया रिप्ली के लिए उन्हें एक साथी विमेंस सुपरस्टार की जरूरत होगी। इसके लिए बेथ फीनिक्स एक अच्छा विकल्प रहेंगी। उनके आने से शो में स्टार पावर बढ़ जाएगी और इवेंट खास बनेगा। साथ ही फैंस को फिर ऐज और बेथ फीनिक्स की जोड़ी साथ में देखने को मिलेगी। ऐज एक और मेंस सुपरस्टार की मदद ले सकते हैं। 2- ट्रिश स्ट्रेटस View this post on Instagram Instagram Postट्रिश स्ट्रेटस काफी समय से रिंग में नजर नहीं आई हैं। इस साल WWE दिग्गज लीटा ने वापसी करते हुए बैकी लिंच के खिलाफ मैच लड़ा था। फैंस ट्रिश और बैकी लिंच के बीच भी मैच देखना पसंद करेंगे। इस इवेंट में पहले भी ट्रिश ने शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ मैच लड़ा है और अब उन्हें एक और ड्रीम मैच लड़ने का मौका मिल सकता है। ट्रिश ने पहले ही बैकी लिंच के खिलाफ मैच लड़ने के संकेत दिए हैं और बैकी लिंच ने भी कुछ मौकों पर स्ट्रेटस पर निशाना साधा है। इसी वजह से दोनों के बीच जरूर ही मैच देखने को मिलना चाहिए। SummerSlam WWE का टॉप इवेंट है और यहां मैच बुक करना बढ़िया निर्णय रहेगा। 1- जॉन सीना View this post on Instagram Instagram Postजॉन सीना का अंतिम मैच SummerSlam 2021 में आया था और इस साल भी वो बड़े इवेंट में हिस्सा ले सकते हैं। रोमन रेंस के खिलाफ हारने के बाद सीना ने कोई मुकाबला नहीं लड़ा है और वो लंबे समय बाद 27 जून 2022 को Raw के एपिसोड में आएंगे। यहां से उनका SummerSlam के लिए मैच टीज़ हो सकता है। कई रिपोर्ट्स सामने आ रही है और बताया जा रहा है कि जॉन सीना शो का हिस्सा रहेंगे और उनका मुकाबला थ्योरी के खिलाफ यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए देखने को मिलेगा। दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ लड़ने की इच्छा जताई है और इसी वजह से उन्हें आमने-सामने देखने के लिए फैंस उत्साहित नजर आ रहे हैं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।