Royal Rumble: WWE ने रॉयल रंबल (Royal Rumble) प्रीमियम लाइव इवेंट की शुरुआत साल 1988 में की थी। मौजूदा समय में 30 सुपरस्टार्स एक-एक कर रिंग में एंट्री लेते हैं और अंत तक रिंग में डटे रहने वाले रेसलर को रंबल मैच का विजेता घोषित किया जाता है। मगर उस समय 20 रेसलर्स के फॉर्मेट से इस मैच की शुरुआत की गई थी।चूंकि सुपरस्टार्स एक तय समयसीमा के बाद एक-एक कर एंट्री लेते हैं, इसलिए हर साल इस मैच को 50 मिनट या एक घंटे से भी ज्यादा समय तक चलते देखा जाता है। यहां हम प्रीमियम लाइव इवेंट्स में हुए रंबल मैचों पर फोकस कर रहे हैं और इस आर्टिकल में हम WWE इतिहास के 4 सबसे लंबे Royal Rumble मैचों के बारे में आपको बताएंगे।4)1993 Royal Rumble मैच - 1 घंटा 6 मिनट 35 सेकंडहालांकि Royal Rumble मैच की शुरुआत 20 रेसलर्स के फॉर्मेट से की गई थी, लेकिन 1993 आते-आते इसमें हर साल 30 सुपरस्टार्स एंट्री लेने लगे थे। उस समय रैंडी सैवेज, योकोज़ूना, रिक फ्लेयर और मिस्टर परफेक्ट जैसे दिग्गज रेसलर्स अपने करियर के चरम पर थे।1993 के इस मल्टी-मैन मैच की शुरुआत रिक फ्लेयर और बॉब बैकलैंड ने की। आगे चलकर जैरी लॉलर, टेड डी बियासी और रैंडी सैवेज समेत कई दिग्गजों ने एक-एक कर एंट्री ली। इस बीच योकोज़ूना ने 27वें स्थान पर एंट्री ली, जिन्होंने आते ही रिंग में बवाल मचा दिया था और थोड़े ही समय में 7 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया। इस 1 घंटे 6 मिनट और 35 सेकंड तक चले मैच के अंत में योकोज़ूना ने सैवेज को एलिमिनेट करते हुए जीत हासिल की थी।3)2002 का रंबल मैच - 1 घंटा 9 मिनट 22 सेकंडसाल 2002 की शुरुआत में WWE का एटीट्यूड एरा समाप्त होने के करीब पहुंचता जा रहा था। उस समय स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, ट्रिपल एच और कर्ट एंगल जैसे टैलेंटेड स्टार्स स्टोरीलाइंस को डॉमिनेट कर रहे थे। 2002 में हुए इस मैच की शुरुआत रिकिशी और गोल्डस्ट ने की, जो थोड़े समय बाद ही एलिमिनेट हो गए थे।इस मैच में कुछ समय के लिए द अंडरटेकर, स्टीव ऑस्टिन और यहां तक कि क्रिश्चियन ने भी अन्य सुपरस्टार्स पर बढ़त बनाई हुई थी। मगर जब 22वें स्थान पर ट्रिपल एच ने एंट्री ली तो मैच की दिशा बदली हुई नज़र आने लगी थी। एंगल उस समय कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में से एक के रूप में उभर रहे थे और अंत में उन्हें ही एलिमिनेट कर ट्रिपल एच 1 घंटा 9 मिनट 22 सेकंड तक चले इस मुकाबले के विजेता बने थे।2)40-मैन Royal Rumble मैच - 1 घंटा 9 मिनट 51 सेकंड'00s WWE@wwe_00sSo the guy won the 40 man Royal Rumble match only to kick off WrestleMania. Yikes. #SmackDown1So the guy won the 40 man Royal Rumble match only to kick off WrestleMania. Yikes. #SmackDown https://t.co/q3CeblEcGRWWE में काफी समय से Royal Rumble मैच में 30 सुपरस्टार्स भाग लेते आ रहे थे, लेकिन 2011 में कंपनी ने एक नया प्रयोग करने का फैसला लिया। इस बार 30 नहीं बल्कि रंबल मैच में 40 सुपरस्टार्स ने अपनी दावेदारी पेश की, इसलिए इस मैच की समयसीमा का ज्यादा लंबा होना कोई चौंकाने वाली बात नहीं। मैच की शुरुआत सीएम पंक और डेनियल ब्रायन ने धमाकेदार अंदाज में की थी।आगे चलकर जॉन सीना, रे मिस्टीरियो और बिग शो समेत कई अन्य प्रतिभाशाली रेसलर्स ने एंट्री लेकर इस मैच को यादगार बनाने में अहम भूमिका निभाई। इस बीच अल्बर्टो डेल रियो 38वें स्थान पर बाहर आए। उन्होंने पहले रैंडी ऑर्टन और अंत में सैंटिनो मारेला को एलिमिनेट करते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की। ये 40-मैन रंबल मैच 1 घंटे 9 मिनट 51 सेकंड तक चला था।1)2019 विमेंस Royal Rumble मैच - 1 घंटा 12 मिनटसाल 2018 में WWE ने विमेंस रोस्टर के लिए भी Royal Rumble मैच की शुरुआत की, जिसे जीतने वाली पहली रेसलर ओस्का बनी थीं, लेकिन उससे अगले साल का मैच पहले से भी अधिक धमाकेदार रहने वाला था। मुकाबले की शुरुआत लेसी एवंस और नटालिया ने की।एक-एक कर सभी सुपरस्टार्स एंट्री लेती रहीं, इस बीच शार्लेट फ्लेयर ने 13वें स्थान पर एंट्री ली और उन्होंने इस मैच में 50 मिनट से भी ज्यादा समय रिंग में बिताया था। वो इस मैच की उपविजेता रहीं, जिन्हें बैकी लिंच ने एलिमिनेट कर रंबल विजेता होने का गौरव हासिल किया था। ये आज तक किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में हुआ सबसे लंबे समय तक चला Royal Rumble मैच रहा है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।