WWE Royal Rumble 2022 के लिए बिल्ड-अप की शुरूआत हो चुकी है। बता दें, इस बड़े इवेंट का आयोजन 29 जनवरी (भारत में 30 जनवरी) को होने जा रहा है। इस इवेंट के लिए कई मैचों का ऐलान किया जा चुका है और इसके अलावा शो में कुछ बड़े मैच होने के संकेत भी दिए गए हैं। बता दें, रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2022 में WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) vs बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) का मैच होना है।इसके अलावा ऐज & बेथ फीनिक्स शो में मिक्स्ड टैग टीम मैच में द मिज & मरीस की टीम का सामना करते हुए दिखाई देंगे। वहीं, मेंस & विमेंस Royal Rumble मैच के लिए भी कई सुपरस्टार्स (Superstars) के नामों का ऐलान किया जा चुका है। बता दें, Royal Rumble 2022 के लिए अभी कई मैचों का ऐलान किया जाना बाकी है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 बड़े मैचों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE Royal Rumble में जरूर होने चाहिए।4- WWE Royal Rumble में Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच vs बियांका ब्लेयर का मैच होना चाहिए View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस हफ्ते बियांका ब्लेयर vs लिव मॉर्गन vs डूड्रॉप का ट्रिपल थ्रेट मैच में आमना-सामना होने जा रहा है। यह मैच जीतने वाले सुपरस्टार को Royal Rumble 2022 में बैकी लिंच के खिलाफ Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलेगा। देखा जाए तो बियांका ब्लेयर को यह मैच जीतकर WWE Royal Rumble में बैकी लिंच के खिलाफ मैच में जगह बनाना चाहिए।WWE@WWEMonday on #WWERaw! @BiancaBelairWWE, @DoudropWWE and @YaOnlyLivvOnce battle for a #WomensTitle opportunity #RKBro defend the gold against #AlphaAcademy10:30 AM · Jan 8, 20221995291Monday on #WWERaw! 👊 @BiancaBelairWWE, @DoudropWWE and @YaOnlyLivvOnce battle for a #WomensTitle opportunity 👊 #RKBro defend the gold against #AlphaAcademy https://t.co/82k2qBZxf8ऐसा इसलिए है क्योंकि बियांका ब्लेयर बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर हैं और Royal Rumble 2022 में Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच के खिलाफ उनका मैच शानदार साबित हो सकता है। वहीं, अगर लिव मॉर्गन, बैकी के खिलाफ मैच में जगह नहीं भी बना पाती हैं तो उनके पास इस साल विमेंस Royal Rumble मैच जीतने का शानदार मौका होगा। वैसे भी, लिव फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं और फैंस भी उन्हें यह मैच जीतते हुए देखना चाहेंगे।