WWE Elimination Chamber प्रीमियम लाइव इवेंट की इस हफ्ते Raw के एपिसोड के जरिए बिल्ड-अप की शुरुआत हो चुकी है। बता दें, WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) इस साल एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) मैच में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar), सैथ रॉलिंस (Seth Rollins), एजे स्टाइल्स (Aj Styles), रिडल (Riddle) और ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा इस इवेंट के लिए Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच (Becky Lynch) vs लीटा (Lita) का मैच भी ऑफिशियल कर दिया गया है। View this post on Instagram Instagram Postआने वाले हफ्तों में Elimination Chamber के बिल्ड-अप के दौरान इस इवेंट के मैच कार्ड में और कई मैच जोड़े जाने वाले हैं। यह देखना रोचक होगा कि इस साल सऊदी अरब में होने जा रहे Elimination Chamber प्रीमियम लाइव इवेंट में कौन-कौन से सुपरस्टार जगह बना पाते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 बड़े मैचों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE Elimination Chamber 2022 इवेंट में देखने को मिल सकते हैं।4- WWE Elimination Chamber 2022 में अल्फा अकादमी vs Rk-Bro का मैच देखने को मिल सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में वर्तमान समय में Rk-Bro और अल्फा अकादमी के बीच एकेडमिक चैलेंज देखने को मिल रहा है। ये दोनों ही टीम्स एक-एक चैलेंज जीत चुकी है और अब अगले हफ्ते Raw में इन दोनों टीम्स के बीच क्विज बोल चैलेंज देखने को मिलने वाला है। ऐसा लग रहा है कि Rk-Bro की टीम यह चैलेंज जीतकर अल्फा अकादमी के खिलाफ Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच में जगह बना सकती है। इसके बाद इन दोनों टीम्स के बीच सऊदी अरब में होने जा रहे Elimination Chamber इवेंट में मैच देखने को मिल सकता है।हालांकि, रिडल पहले ही इस इवेंट में होने जा रहे WWE चैंपियनशिप मैच का हिस्सा हैं लेकिन इस इवेंट में वो Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच में भी कम्पीट करके डबल ड्यूटी निभा सकते हैं। बता दें, Rk-Bro सऊदी अरब में हुए आखिरी इवेंट Crown Jewel 2021 में भी Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच का हिस्सा थे और इस इवेंट में Rk-Bro ने एजे स्टाइल्स & ओमोस को हराकर Raw टैग टीम चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था।