WrestleMania: WWE Elimination Chamber 2023 अब बीती बात हो चली है और अब कंपनी का पूरा फोकस रेसलमेनिया (WrestleMania 39) पर आ गया है। इस साल के सबसे बड़े इवेंट में कई धमाकेदार मुकाबलों के होने की उम्मीद जताई जा रही है। रोमन रेंस (Roman Reigns) और बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) जैसे बड़े स्टार्स के मैच पहले ही सामने आ चुके हैं।वहीं पिछले प्रीमियम लाइव इवेंट को देखने के बाद कुछ बड़े मैचों के होने के संकेत मिले हैं, जो इस साल मेनिया को यादगार बना सकते हैं। इसलिए आइए जानते हैं उन 4 मैचों के बारे में जिन्हें WWE बहुत जल्द WrestleMania 39 के लिए बुक कर सकती है।#)WWE WrestleMania 39 में धमाल मचा सकता है सैथ रॉलिंस vs लोगन पॉल मैचDeonteDDJ ジ🤘🏽🦥@deonteddj .@LoganPaul RETURNS, HITS A BUCKSHOT LARIAT AND THEN A CURB STOMP ON SETH ROLLINS. 67741🚨 .@LoganPaul RETURNS, HITS A BUCKSHOT LARIAT AND THEN A CURB STOMP ON SETH ROLLINS. 🚨 https://t.co/DVsdspqZX9लोगन पॉल ने अपना आखिरी सिंगल्स मैच Crown Jewel 2022 में लड़ा था, जिसके बाद उन्होंने 2023 मेंस Royal Rumble मैच में वापसी की। इस मैच में उन्होंने सबको चौंकाते हुए सैथ रॉलिंस को एलिमिनेट किया था और इस एलिमिनेशन ने कहीं ना कहीं उन खबरों को तूल दिया कि WrestleMania 39 में इन दोनों सुपरस्टार्स का आमना-सामना हो सकता है।वहीं Elimination Chamber 2023 में यूएस चैंपियनशिप मैच चैंबर के अंदर लड़ा गया। उस मैच में रिंग में बचे आखिरी 2 सुपरस्टार्स रॉलिंस और ऑस्टिन थ्योरी रहे, लेकिन मैच के अंत से पहले लोगन पॉल ने एंट्री लेकर रॉलिंस पर अटैक कर दिया। इस अटैक से ये काफी हद तक तय हो गया है कि WrestleMania 39 में सैथ रॉलिंस vs लोगन पॉल मैच होने वाला है।#)ऐज vs डीमन 'फिन बैलर'Fiending For Followers ‼️@Fiend4FolIowsDemon Balor vs Brood Edge as well please. #WWERaw1369132Demon Balor vs Brood Edge as well please. #WWERaw https://t.co/1nA1UDcuc9ऐज और द जजमेंट डे की दुश्मनी पिछले कई महीनों से चली आ रही है और अभी तक उनके बीच कई मैच हो चुके हैं। Elimination Chamber 2023 में ऐज और बैथ फ़ीनिक्स ने टीम बनाकर मिक्स्ड टैग टीम मैच में फिन बैलर और रिया रिप्ली की टीम पर जीत हासिल करने में सफलता पाई।इस मैच के बाद बैलर को रेटेड-आर सुपरस्टार को घूरते देखा गया। उनका घूरना उन रिपोर्ट्स को काफी हद तक सच साबित कर रहा है कि WWE में बहुत जल्द ऐज और डीमन बैलर का मैच हो सकता है। बैलर कुछ खास मौकों पर ही अपने डीमन अवतार में नज़र आते हैं और मौजूदा स्टोरीलाइन को देखते हुए उनका WrestleMania में ऐज के साथ मैच धमाकेदार रह सकता है।#)ब्रे वायट vs ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्लेKevin Price@83kevlarI wonder if it will be Bobby lashley Vs Brock Lesnar Vs bray Wyatt at wrestlemania after that dq win. #WrestleMania39I wonder if it will be Bobby lashley Vs Brock Lesnar Vs bray Wyatt at wrestlemania after that dq win. #WrestleMania39ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले Royal Rumble 2022 के बाद से ही दुश्मन बने हुए हैं, जहां लैश्ले ने जीत दर्ज की थी। वहीं उसी साल Crown Jewel में द बीस्ट ने लैश्ले को हराने में सफलता पाई। उनकी तीसरी भिड़ंत Elimination Chamber में हुई, जहां उम्मीद की जा रही थी कि उनकी दुश्मनी को समाप्त कर दिया जाएगा, लेकिन मैच में लैसनर द्वारा बेईमानी करना इस ओर इशारा कर रहा था कि ये स्टोरीलाइन अभी खत्म नहीं हुई है।आपको याद दिला दें कि कुछ दिन पहले ब्रे वायट ने कहा था कि वो ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले मैच के विजेता को अपना अगला टारगेट बनाएंगे। चूंकि लैसनर और लैश्ले की दुश्मनी अभी समाप्त नहीं हुई है, वहीं वायट की चुनौती इस ओर इशारा कर रही है कि WrestleMania 39 में उनके ट्रिपल थ्रेट मैच को बुक किया जा सकता है।#)सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस vs द उसोज़Balor Club Guy@TheBalorClubGuyKevin Owens & Sami Zayn vs The Usos needs to main event Night 1 of WrestleMania with Owens and Zayn winning the tag titles, Sami Zayn deserves a WrestleMania main eventJust my opinion. #SamiZayn#WrestleMania3991Kevin Owens & Sami Zayn vs The Usos needs to main event Night 1 of WrestleMania with Owens and Zayn winning the tag titles, Sami Zayn deserves a WrestleMania main eventJust my opinion. #SamiZayn#WrestleMania39 https://t.co/lBR2v3YyKvसैमी ज़ेन ने आखिरकार Elimination Chamber 2023 में रोमन रेंस को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया। उनका मैच बहुत धमाकेदार रहा, जिसमें जिमी उसो ने इंटरफेयर कर ज़ेन पर अटैक कर दिया था। वहीं मैच का अंत तब हुआ जब ज़ेन गलती से जे उसो पर स्पीयर लगा बैठे, इससे उनका ध्यान भटक गया और अगले ही पल मौके का फायदा उठाकर रोमन रेंस ने पिन के जरिए जीत दर्ज की।मैच का परिणाम आने के बाद केविन ओवेंस की एंट्री भी कहीं ना कहीं इस बात की पुष्टि करती है कि वो सैमी ज़ेन के साथ टीम बनाकर टैग टीम टाइटल्स के लिए चैलेंज कर सकते हैं। अब अगले कुछ हफ्तों में उनका द उसोज़ से सामना होना कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।