WWE Royal Rumble 2022 के लिए रॉ (Raw) की स्टोरीलाइंस हर हफ्ते दिलचस्प मोड़ लेती जा रही हैं। इस हफ्ते बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley), ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar), एजे स्टाइल्स (AJ Styles) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) जैसे बड़े सुपरस्टार्स का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।मेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच के लिए कुछ और बड़े नाम सामने आए हैं। इस बीच ऐज और रॉलिंस के शानदार सैगमेंट्स के अलावा WWE को इस हफ्ते नए Raw टैग टीम चैंपियन मिले हैं। एक सुपरस्टार ने अपने साथी को चौंकाते हुए धोखा दिया और बैकी लिंच को उनकी नई चैलेंजर भी मिल गई है।इस हफ्ते परफॉर्म करने वाले सुपरस्टार्स ने Raw को फैंस के लिए यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन कुछ लम्हे ऐसे रहे जिन्हें लोग आने वाले हफ्तों तक भुला नहीं पाएंगे। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 सबसे यादगार चीज़ों के बारे में जो इस हफ्ते Raw में देखने को मिली हैं।#)WWE को मिले नए Raw टैग टीम चैंपियंसWWE@WWEFOR THE ACADEMY.#AlphaAcademy just defeated #RKBro to become the NEW #WWERaw Tag Team Champions!@WWEGable @otiswwe #AndNew7:04 AM · Jan 11, 20222204411FOR THE ACADEMY.#AlphaAcademy just defeated #RKBro to become the NEW #WWERaw Tag Team Champions!@WWEGable @otiswwe #AndNew https://t.co/Xj3jMZJhMtआपको याद दिला दें कि WrestleMania 37 के बाद रैंडी ऑर्टन और रिडल को साथ लाकर RK-Bro नाम की टीम का गठन किया गया। दोनों की टीम फैंस को बहुत पसंद आ रही थी, जो आखिरकार SummerSlam 2021 में एजे स्टाइल्स और ओमोस की टीम को हराकर नई Raw टैग टीम चैंपियन बनी।इस हफ्ते Raw में अल्फा अकादमी (चैड गेबल और ओटिस) ने RK-Bro को चैलेंज किया। चूंकि पिछले कुछ हफ्तों में गेबल और ओटिस को मजबूत दिखाया जा रहा था, उम्मीद की जा रही थी कि Raw के हालिया एपिसोड में वो RK-Bro की अगली चैलेंजर टीम के रूप में उभर कर सामने आ सकते हैं।WWE@WWEEXCLUSIVE: The NEW #WWERaw Tag Team Champions @WWEGable & @otiswwe are the MASTERS of the tag team division in @WWE.Congratulations #AlphaAcademy. 10:36 AM · Jan 11, 202253682EXCLUSIVE: The NEW #WWERaw Tag Team Champions @WWEGable & @otiswwe are the MASTERS of the tag team division in @WWE.Congratulations #AlphaAcademy. 👏 https://t.co/XbsgVvnln2खैर दोनों टीमों के बीच इस हफ्ते चैंपियनशिप मैच लड़ा गया, जिसमें बहुत कम लोगों को अल्फा अकादमी की जीत की उम्मीद थी। इसलिए जब ओटिस ने रैंडी ऑर्टन को पिन किया तो पूरा क्राउड़ चौंक उठा था और इसी के साथ चैड गेबल और ओटिस नए Raw टैग टीम चैंपियन बन गए हैं।