WWE Royal Rumble 2022 के आयोजन में दो दिन से भी कम समय रह गया है। देखा जाए तो रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2022 के लिए बिल्ड-अप लगभग समाप्त हो चुका है और इस बड़े इवेंट से पहले केवल SmackDown के एक एपिसोड का आयोजन होना बाकी रह गया है। WWE ने इस साल Royal Rumble के लिए कई बड़े मैच बुक किये हैं इसलिए ऐसा लग रहा है कि इस साल यह धमाकेदार इवेंट साबित हो सकता है।यही नहीं, रंबल मैच के दौरान कई बड़े सुपरस्टार्स की वापसी इस शो को देखना मजा दोगुना कर सकती है। देखा जाए तो Royal Rumble के बिल्ड-अप के दौरान कुछ बड़े मैच बुक किये गए और कई बेहतरीन पल भी देखने को मिले। हालांकि, इसके साथ ही इस दौरान WWE के शोज में कई गलतियां भी देखने को मिलीं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE में Royal Rumble 2022 के बिल्ड-अप के दौरान देखने को मिल चुकी हैं।4- WWE Royal Rumble मैच में कई टैग टीम्स को शामिल करना View this post on Instagram Instagram PostWWE Royal Rumble 2022 में होने जा रहे मेंस & विमेंस रंबल मैच के लिए पहले ही बड़ी संख्या में सुपरस्टार्स के नामों का ऐलान कर दिया गया है। गौर करने वाली बात यह है कि मेंस Royal Rumble मैच में कई टैग टीम्स को शामिल किया गया है। बता दें, इस साल मेंस रंबल मैच में स्ट्रीट प्रॉफिट्स, रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक, हैप्पी कॉर्बिन & मैडकैप मॉस, द डर्टी डॉग्स, अल्फा अकादमी, RK-Bro जैसी टीम्स हिस्सा लेने जा रही हैं।Rk-Bro के रैंडी ऑर्टन और रिडल बड़े स्टार्स हैं इसलिए वो इस मैच में शामिल होना डिजर्व करते थे। हालांकि, यह कहना गलत नहीं होगा कि रंबल मैच में इतनी बड़ी संख्या में टैग टीम्स को शामिल करना गलत फैसला था और फैंस ने भी सोशल मीडिया के जरिए इस चीज़ को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। यही कारण है कि इस साल होने जा रहे मेंस Royal Rumble मैच में कम टैग टीम्स को मौका मिलना चाहिए था।