Royal Rumble 2023: WWE का अगला इवेंट रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2023 काफी नजदीक आ चुका है और इस इवेंट के आयोजन में एक हफ्ते से भी कम समय रह गया है। बता दें, Royal Rumble 2023 से पहले रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के 1-1 एपिसोड का आयोजन करना बाकी रह गया है।अभी तक WWE ने Royal Rumble 2023 को शानदार तरीके से बिल्ड किया है। हालांकि, इस इवेंट के बिल्ड-अप के दौरान WWE से कुछ गलतियां भी हो गई। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE Royal Rumble 2023 के बिल्ड-अप के दौरान कर चुकी है।4- WWE Royal Rumble 2023 में मिड कार्ड चैंपियनशिप को शामिल नहीं करना View this post on Instagram Instagram PostWWE अभी तक Royal Rumble 2023 के लिए Raw & अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच बुक कर चुकी है। इसके अलावा इस इवेंट के मैच कार्ड में SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच भी शामिल किए जाने की संभावना है। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि यूएस & आईसी चैंपियनशिप को Royal Rumble 2023 के मैच कार्ड में शामिल नहीं किया जाएगा।बता दें, गुंथर ने हाल ही में अपना आईसी टाइटल डिफेंड किया था। यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी भी इस हफ्ते Raw में अपना टाइटल डिफेंड करेंगे और ये दोनों ही सुपरस्टार्स मेंस Royal Rumble मैच में खुद के शामिल होने का ऐलान कर चुके हैं। बता दें, ऐसा काफी लंबे समय से देखने को नहीं मिला है जब किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में यूएस औप आईसी चैंपियनशिप को एक साथ डिफेंड किया गया हो।3- ओस्का को अचानक WWE टीवी से गायब कर देना View this post on Instagram Instagram Postओस्का कुछ समय पहले WWE में कैरेक्टर चेंज से गुजर रही थीं। हालांकि, रिया रिप्ली के खिलाफ मैच में मिली हार के बाद अचानक ही ओस्का को टीवी से हटा दिया गया। इस वजह से ओस्का का कैरेक्टर चेंज रूक गया और देखा जाए तो उन्हें WWE टीवी से हटाना गलत फैसला था।यह चीज़ पक्के तौर पर कहना मुश्किल है कि WWE ने ओस्का को टीवी से क्यों हटा दिया है। उम्मीद है कि ओस्का की विमेंस Royal Rumble 2023 मैच के दौरान वापसी देखने को मिलेगी। अगर ओस्का इस इवेंट में वापसी करती हैं तो उम्मीद यह भी कि उनका नया रूप देखने को मिलेगा।2- WWE सुपरस्टार ब्रे वायट का बड़े इवेंट से पहले एक भी मैच नहीं होनाWWE on FOX@WWEonFOXYowie Wowie!#BrayWyatt #SmackDown2163246Yowie Wowie!#BrayWyatt #SmackDown https://t.co/QovNzXr5qUब्रे वायट को WWE Royal Rumble 2023 में पिच ब्लैक मैच में एलए नाइट का सामना करना है। एलए नाइट इस बड़े मुकाबले के बिल्ड-अप के दौरान मैच लड़ चुके हैं। हालांकि, ब्रे वायट ने WWE में वापसी के बाद से ही टेलीविजन पर अभी तक एक भी मैच नहीं लड़ा है और वो केवल लाइव इवेंट्स में मैच लड़ते हुए दिखाई दिए हैं।देखा जाए तो पिच ब्लैक मैच के बिल्ड-अप के दौरान ब्रे वायट केवल स्टोरीटेलिंग करते हुए दिखाई दिए हैं। यही कारण है कि उन्हें SmackDown के किसी एपिसोड के दौरान मैच लड़कर स्टोरीलाइन में नयापन लाना चाहिए था। इस प्रकार, Royal Rumble में होने जा रहे पिच ब्लैक मैच को लेकर काफी हाइप क्रिएट होता।1- कोडी रोड्स की WWE Royal Rumble 2023 में वापसी को सरप्राइज नहीं रखनाWrestlingWorldCC@WrestlingWCCCody Rhodes is BACK at the Royal Rumble 2077275Cody Rhodes is BACK at the Royal Rumble 🔥 https://t.co/uxdipDqVDIकोडी रोड्स Hell in a Cell 2022 में सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच लड़ने के बाद ब्रेक पर चले गए थे। Royal Rumble 2023 के बिल्ड-अप के दौरान कोडी रोड्स के वीडियो पैकेज चलाए जाने लगे। कोडी ने हाल ही में एक वीडियो पैकेज में यह खुलासा कर दिया कि वो Royal Rumble इवेंट के जरिए अपनी वापसी करेंगे।देखा जाए तो वीडियो पैकेज के जरिए ऐलान करके WWE ने कोडी रोड्स की वापसी के सरप्राइज को खराब कर दिया है। इसके बजाए कोडी की वापसी को Royal Rumble 2023 तक सीक्रेट रखना चाहिए था और इस इवेंट में उनकी सरप्राइज वापसी कराना ज्यादा बेहतर होता। बता दें, कोडी मेंस Royal Rumble 2023 मैच जीतने के सबसे बड़े दावेदारों में से एक हैं और यह देखना रोचक होगा कि वो यह मैच जीत पाते हैं या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।