Royal Rumble 2023: WWE के बड़े इवेंट रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2023 का धमाकेदार तरीके से अंत किया गया। बता दें, रोमन रेंस (Roman Reigns) इस इवेंट के अंत में सैमी ज़ेन (Sami Zayn) पर गुस्सा करते हुए दिखाई दिए थे। इसके बाद सैमी ने रोमन पर स्टील चेयर से हमला करते हुए सभी को हैरान कर दिया था।इसके अलावा भी Royal Rumble 2023 में कई बेहतरीन चीज़ें देखने को मिलीं थी। हालांकि, इस इवेंट में कुछ ऐसी भी चीज़ें देखने को मिलीं जो कि फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई। इस वजह से Royal Rumble 2023 इवेंट देखने का मजा जरूर किरकिरा हुआ था। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE Royal Rumble 2023 इवेंट में देखने को मिलीं।4- WWE Royal Rumble 2023 में चेल्सी ग्रीन को मैच में टिकने का मौका नहीं देनाriana@banksalorianchelsea green didn’t even get to wrestle. #RoyalRumble448chelsea green didn’t even get to wrestle. 😭 #RoyalRumble https://t.co/CGQmiq2zhTविमेंस Royal Rumble 2023 मैच के जरिए चेल्सी ग्रीन की WWE में वापसी देखने को मिली। बता दें, चेल्सी ग्रीन ने इस मैच में 20वें नंबर पर एंट्री की थी। हालांकि, WWE में Royal Rumble के जरिए उनकी वापसी बिल्कुल भी यादगार नहीं रही।बता दें, इस मैच में चेल्सी ग्रीन के एंट्री करने के तुरंत बाद ही रिया रिप्ली ने उन्हें एलिमिनेट करते हुए सभी को हैरान कर दिया था। देखा जाए विमेंस Royal Rumble 2023 मैच में चेल्सी ग्रीन को तुंरत ही एलिमिनेट होने के लिए बुक करना बड़ी गलती थी। उन्हें इस मैच में कुछ समय बिताने का मौका मिलना चाहिए था और काफी जल्दी एलिमिनेट होने से उनके कैरेक्टर को काफी नुकसान पहुंचा है।3- WWE Royal Rumble 2023 इवेंट में टाइटल चेंज नहीं होना View this post on Instagram Instagram PostWWE Royal Rumble 2023 में केवल दो चैंपियनशिप मैच देखने को मिले। बता दें, अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने केविन ओवेंस को हराकर अपना टाइटल रिटेन किया था। वहीं, Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर ने एलेक्सा ब्लिस को हराया था।अधिकतर लोगों को Royal Rumble 2023 में रोमन रेंस और बियांका ब्लेयर के जीत की उम्मीद थी। यही कारण है कि WWE को इन दोनों में से किसी एक मैच में टाइटल चेंज कराते हुए फैंस को सरप्राइज देना चाहिए था। इस प्रकार, इस इवेंट को लेकर रोमांच काफी बढ़ जाता।2- मेंस Royal Rumble मैच में WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो की जगह किसी दूसरे सुपरस्टार की एंट्री नहीं होना View this post on Instagram Instagram Postमेंस Royal Rumble 2023 मैच में रे मिस्टीरियो की 17वें नंबर पर एंट्री होनी थी। हालांकि, उनकी मैच में एंट्री हो ही नहीं पाई। इसके बाद डॉमिनिक मिस्टीरियो ने 18वें नंबर पर रे के मास्क के साथ एंट्री की थी। इस वजह से मैच में केवल 29 सुपरस्टार्स हिस्सा ले पाए और यह शो में हुई बड़ी गलती थी।ऐसा लग रहा है कि जजमेंट डे द्वारा हुए हमले की वजह से रे मिस्टीरियो मैच में एंट्री नहीं कर पाए। इस स्थिति में डॉमिनिक को रे मिस्टीरियो के नंबर पर ही मैच में एंट्री कराना ज्यादा बेहतर होता। ऐसा पहले भी देखने को मिल चुका है जब किसी चोटिल रेसलर की जगह दूसरे सुपरस्टार ने Royal Rumble मैच में एंट्री ली थी।1- मेंस WWE Royal Rumble 2023 मैच में सरप्राइज की कमी होना View this post on Instagram Instagram PostRoyal Rumble मैच सरप्राइज के लिए जाने जाते हैं, हालांकि, इस साल हुए मेंस Royal Rumble मैच में ज्यादा सरप्राइज देखने को नहीं मिले। इस मैच में ऐज़, लोगन पॉल, बुकर टी और जॉनी गार्गानो की वापसी देखने को मिली। बुकर टी को छोड़ दिया जाए तो बाकी सुपरस्टार्स के वापसी की पहले से ही उम्मीद थी।बुकर टी भी इस मैच में आने के बाद कुछ खास नहीं कर पाए थे। यही कारण है कि इस साल मेंस Royal Rumble 2023 मैच पूरी तरह उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया। अधिकतर फैंस की भी इस मैच में यही राय है और उन्हें यह मैच कुछ खास पसंद नहीं आया था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।