WWE में इन दिनों Elimination Chamber 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) मैच इस इवेंट को दिलचस्प बना रहे होते हैं और इस साल भी चैंबर के अंदर 2 धमाकेदार मैच लड़े जाएंगे। साथ ही कई चैंपियंस अपने टाइटल को डिफेंड करने का प्रयास करेंगे।इवेंट में बॉबी लैश्ले, रोमन रेंस, द उसोज़ और बैकी लिंच की चैंपियनशिप बेल्ट्स दांव पर लगी होंगी। वहीं विमेंस सुपरस्टार्स के बीच चैंबर के अंदर धमाकेदार मैच लड़ा जाएगा, जिसकी विजेता को रेसलमेनिया (WrestleMania 38) में Raw विमेंस टाइटल शॉट मिलेगा।इसके अलावा नॉन-टाइटल मैचों के परिणामों का भी Wrestlemania 38 के बिल्ड-अप पर प्रभाव पड़ना तय है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 4 गलतियों के बारे में आपको बताएंगे, जिन्हें Elimination Chamber 2022 में करने से WWE को बचना चाहिए।#)WWE चैंपियनशिप Elimination Chamber मैच में ब्रॉक लैसनर का जल्दी एलिमिनेट होनाWWE@WWE"It's not me locked in the Elimination Chamber with @BrockLesnar, it's gonna be Brock locked in the Chamber with me!" - @fightbobby#WWERaw #WWEChamber7:13 AM · Feb 8, 2022744183"It's not me locked in the Elimination Chamber with @BrockLesnar, it's gonna be Brock locked in the Chamber with me!" - @fightbobby#WWERaw #WWEChamber https://t.co/xwF55dQSoWआपको याद दिला दें कि Royal Rumble 2022 में ब्रॉक लैसनर को हराकर बॉबी लैश्ले नए WWE चैंपियन बने थे। वहीं अब Elimination Chamber 2022 में उन्हें चैंबर के अंदर 5 चैलेंजर्स के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना होगा। लैसनर, सैथ रॉलिंस, ऑस्टिन थ्योरी, एजे स्टाइल्स और रिडल कंपनी के टॉप टाइटल को अपने नाम करने की पूरी कोशिश करेंगे।इस बात से हम सभी वाकिफ हैं कि Elimination Chamber 2022 के मैचों का WrestleMania 38 की स्टोरीलाइंस पर गहरा प्रभाव पड़ेगा। वहीं ब्रॉक लैसनर का WrestleMania के लिए रोमन रेंस के साथ मैच पहले ही तय हो चुका है, इसलिए Elimination Chamber इवेंट में उन्हें कमजोर दिखाना कंपनी को भारी पड़ सकता है।A.M@AM43763388WHO U GOT WINNING THE WWE WORLD TITLE ELIMINATION CHAMBER MATCH ON SATURDAY @austintheory1 @AJStylesOrg @fightbobby @BrockLesnar @WWERollins Or @SuperKingofBros11:43 AM · Feb 15, 2022WHO U GOT WINNING THE WWE WORLD TITLE ELIMINATION CHAMBER MATCH ON SATURDAY @austintheory1 @AJStylesOrg @fightbobby @BrockLesnar @WWERollins Or @SuperKingofBros https://t.co/WmvgFvkTAEहालांकि WrestleMania में रेंस और लैसनर के बीच टाइटल vs टाइटल मैच होने की उम्मीद की जा रही है, लेकिन बॉबी लैश्ले के मोमेंटम को देखते हुए ऐसा होने की संभावना कम है। इसलिए अगर इस स्थिति में लैसनर की हार भी हुई तो उन्हें WWE को किसी हालत में जल्दी एलिमिनेट होने के लिए बुक नहीं करना चाहिए। उन्हें कमजोर दिखाने से WrestleMania 38 से पहले उनका मोमेंटम बिगड़ सकता है।