4 बड़ी गलतियां जो इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिली 

इस हफ्ते हुआ WWE Raw का एपिसोड फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आया
इस हफ्ते हुआ WWE Raw का एपिसोड फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आया

इस हफ्ते हुआ WWE रॉ (Raw) का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) एक बार फिर मैच लड़ते हुए दिखाई दिए। वहीं, WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने अकेले ही दो सुपरस्टार्स का सामना करके अपनी ताकत का प्रदर्शन किया।

Ad

कोरोना महामारी फैलने के बाद से ही Raw लगातार अच्छे शो देने में नाकाम रही थी और इस वजह से इस शो के रेटिंग्स में काफी गिरावट देखने को मिली थी। वहीं, एरीना में लाइव ऑडियंस की वापसी के बाद ऐसा लगा था कि रेड ब्रांड के बेहतर एपिसोड्स देखने को मिलेंगे। हालांकि, फैंस की वापसी के बाद भी Raw के शोज में ज्यादा सुधार देखने को नहीं मिला है।

Ad

इस हफ्ते Raw का शो भी कुछ खास नहीं था और आपको बता दें, फैंस ने सोशल मीडिया पर इस चीज को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया था। ऐसा नहीं है कि Raw में बेहतरीन सुपरस्टार्स मौजूद नही हैं लेकिन क्रिएटिव टीम को इस शो को बेहतर तरीके से बुक करने की जरूरत है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान देखने को मिली।

4- WWE Raw में ईवा मैरी और एलेक्सा ब्लिस की स्टोरीलाइन

Ad

ईवा मैरी पिछले कुछ समय से Raw में एलेक्सा ब्लिस के साथ स्टोरीलाइन में दिखाई दी हैं। आपको बता दें, इस हफ्ते Raw में ईवा मैरी ने डूड्रॉप के साथ मिलकर टैग टीम मैच में नटालिया & टमीना का सामना किया। इस मैच के दौरान एरीना में लगे बिग स्क्रीन पर लिली-लूशन का प्रोमो चलाया गया। इस वजह से ईवा मैरी का ध्यान भटक गया और इसका फायदा उठाकर टमीना मैच जीतने में कामयाब रही।

एलेक्सा ब्लिस डॉल लिली को एक खतरनाक डॉल के रूप में सामने लेकर आई थी। हालांकि, इस हफ्ते Raw में डॉल लिली का प्रोमो काफी अजीब था। देखा जाए तो यह काफी बेकार स्टोरीलाइन है और एलेक्सा ब्लिस का सुपरनैचुरल कैरेक्टर भी एक मजाक बनकर रह गया है। फैंस को भी यह स्टोरीलाइन कुछ खास पसंद नहीं आ रही है और यह देखना रोचक होगा कि WWE इस स्टोरीलाइन में आगे क्या करने वाली है।

3- SummerSlam 2021 के लिए रिया रिप्ली vs शार्लेट फ्लेयर vs निकी A.S.H का मैच बुक होना

Ad

इस हफ्ते Raw के मेन इवेंट में निकी क्रॉस को शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ मैच में हार मिली और आपको बता दें, अगले हफ्ते Raw में एक बार फिर इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच होने जा रहा है। इसके अलावा SummerSlam 2021 में निकी क्रॉस, रिया रिप्ली और शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में अपना Raw विमेंस टाइटल डिफेंड करती हुई नजर आएंगी।

फैंस पहले भी रिया रिप्ली और शार्लेट फ्लेयर को ट्रिपल थ्रेट मैच में कम्पीट करते हुए देख चुके हैं और इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच सिंगल्स मैच भी हो चुका है इसलिए फैंस को शायद इस मैच में ज्यादा दिलचस्पी न हो। इसके अलावा इस मैच के कंफर्म होने के साथ ही यह बात साफ हो चुकी है कि अभी बैकी लिंच की वापसी के लिए फैंस को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।

2- कीथ ली की WWE Raw में लगातार दूसरी हार

Ad

पिछले हफ्ते Raw में वापसी के बाद कीथ ली को WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, इस हफ्ते Raw में कीथ ली को कैरियन क्रॉस के खिलाफ मैच में हार मिली। यह कहना मुश्किल है कि WWE कीथ ली की वापसी के बाद उनकी इस तरह की बुकिंग क्यों कर रही है।

हालांकि, कैरियन क्रॉस भी इस मैच में कीथ ली से हारना डिजर्व नहीं करते थे। यही कारण है कि कीथ ली का कैरियन क्रॉस के खिलाफ मैच कराने के बजाए किसी दूसरे Raw सुपरस्टार के खिलाफ मैच कराना चाहिए था। वापसी के बाद लगातार हार से कीथ ली के कैरेक्टर को नुकसान हो रहा है और WWE को आगे कीथ ली की इस तरह बुकिंग करने से बचना चाहिए।

1- WWE Raw में गोल्डबर्ग का नजर नहीं आना

Ad

पिछले हफ्ते Raw में लैजेंड गोल्डबर्ग ने वापसी करते हुए WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले को SummerSlam 2021 में मैच के लिए चुनौती दी थी। आपको बता दें, लैश्ले इस हफ्ते Raw में गोल्डबर्ग की चुनौती का जवाब देने वाले थे। हालांकि, इससे पहले लैश्ले जवाब दे पाते, उनके दो पूर्व साथी सेड्रिक एलेक्जेंडर & शैल्टन बेंजामिन ने वहां आकर उन्हें चैलेंज कर दिया। इसके बाद लैश्ले ने सेड्रिक और बेंजामिन का एक साथ सामना करते हुए उन्हें आसानी से हरा दिया।

आपको बता दें, अधिकतर फैंस गोल्डबर्ग को पार्ट टाइमर होने की वजह से पसंद नहीं करते हैं और वह इस हफ्ते Raw में नजर नहीं आए थे। अगर आने वाले समय में भी गोल्डबर्ग Raw के अधिकतर एपिसोड्स में नजर नहीं आते हैं तो SummerSlam में उनके बॉबी लैश्ले के खिलाफ होने जा रहे WWE चैंपियनशिप मैच में फैंस की शायद ही दिलचस्पी रहेगी। भले ही, लैश्ले को गोल्डबर्ग का चैलेंज स्वीकारना अभी बाकी है लेकिन इस हफ्ते Raw में हुए मैच के दौरान लैश्ले ने गोल्डबर्ग का सिग्नेचर मूव जैकहैमर इस्तेमाल करके उन्हें चेतावनी जारी कर दी है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications