Royal Rumble: WWE में रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2023 के बिल्ड-अप की आखिरकार शुरूआत हो चुकी है। बता दें, अगले साल Royal Rumble को लेकर कई बड़ी अफवाहें सामने आ रही हैं। अगर ये अफवाहें सच साबित होती हैं तो यह बड़ा इवेंट काफी धमाकेदार साबित हो सकता है।Royal Rumble 2022 इवेंट की बात की जाए तो इस इवेंट के दौरान कुछ गलतियां हो गई थी और इस वजह से शो देखने का मजा किरकिरा हो गया था। उम्मीद है कि WWE इस बार इस इवेंट में यह गलती करने से बचना चाहेगी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE को Royal Rumble 2023 में नहीं करनी चाहिए।4- मेंस & विमेंस Royal Rumble मैच में शामिल अधिकतर WWE सुपरस्टार्स के नामों का पहले ही खुलासा कर देना View this post on Instagram Instagram PostWWE में होने वाले मेंस & विमेंस Royal Rumble मैचों का काफी महत्व होता है। बता दें, यह मैच जीतने वाले सुपरस्टार को ना केवल वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच मिलता है बल्कि इस मैच के दौरान कई बड़ी वापसी भी देखने को मिलती है। यही कारण है कि फैंस साल भर इस मैच का बेसब्री से इंतजार करते हैं।हालांकि, WWE ने साल 2022 में Royal Rumble मैच में शामिल अधिकतर सुपरस्टार्स के नामों का पहले ही खुलासा कर दिया था। इस वजह से फैंस के मन में इस मैच को लेकर उत्सुकता कम हुई थी। यही कारण है कि इस साल WWE को मेंस & विमेंस Royal Rumble मैचों में शामिल अधिकतर सुपरस्टार्स के नामों को सीक्रेट रखना चाहिए।3- गुंथर के आईसी टाइटल रन को खत्म करना View this post on Instagram Instagram Postगुंथर इस वक्त WWE में आईसी चैंपियन बने हुए हैं और उन्हें कुछ हफ्तों में रिकोशे के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करना है। इसके साथ ही वो इस वक्त ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ स्टोरीलाइन में भी हैं। ऐसा लग रहा है कि गुंथर को Royal Rumble 2023 में ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ मैच में अपना आईसी टाइटल डिफेंड करना पड़ सकता है।देखा जाए तो ब्रॉन स्ट्रोमैन काफी ताकतवर सुपरस्टार हैं और वो गुंथर को हराकर उनसे आईसी टाइटल जीतने की क्षमता रखते हैं। हालांकि, गुंथर का आईसी चैंपियनशिप रन काफी शानदार चल रहा है, इसलिए इस वक्त उनके टाइटल रन को खत्म करना सही नहीं रहेगा। यही कारण है कि गुंथर को Royal Rumble 2023 में उनका आईसी टाइटल हारने के लिए बुक नहीं करना चाहिए।2- Royal Rumble मैचों में NXT सुपरस्टार्स का इस्तेमाल नहीं करनाRoman Reigns SZN 💥@reigns_eraWhich NXT Superstar do you want to see compete at the Royal Rumble? Carmelo Hayes for me112567Which NXT Superstar do you want to see compete at the Royal Rumble? Carmelo Hayes for meWWE ने 2021 मेंस & विमेंस Royal Rumble मैचों में NXT सुपरस्टार्स का इस्तेमाल नहीं किया था। इससे पहले पिछले कुछ सालों से Royal Rumble मैचों में Raw, SmackDown के साथ-साथ NXT सुपरस्टार्स का भी इस्तेमाल होता हुआ आ रहा था। देखा जाए तो NXT सुपरस्टार्स के शामिल होने की वजह से Royal Rumble मैचों को रोमांचक बनाने में मदद मिलती है।यही कारण है कि अगले साल WWE को मेंस & विमेंस Royal Rumble मैचों में NXT सुपरस्टार्स का जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। देखा जाए तो कई NXT सुपरस्टार्स हैं जिन्हें इस मैच का हिस्सा बनाने से काफी फायदा हो सकता है। अधिकतर फैंस भी NXT सुपरस्टार्स को Royal Rumble मैच का हिस्सा बनते हुए देखना पसंद करेंगे।1- पार्ट टाइम सुपरस्टार्स को Royal Rumble विजेता बनानाSuplex City Head Brock Lesnar@FarmerSuplexRoyal Rumble 2023 winners (Let's trigger everyone 🤠)292Royal Rumble 2023 winners (Let's trigger everyone 🤠) https://t.co/6OUn0huW2yRoyal Rumble मैचों का मुख्य मकसद नया स्टार बनाने का होता है। हालांकि, WWE इतिहास में कई बार पार्ट टाइम सुपरस्टार्स को Royal Rumble मैच जीतने के लिए बुक कर चुकी है। ऐसा इस साल भी देखने को मिल चुका है जहां ब्रॉक लैसनर मेंस Royal Rumble मैच जीतते हुए दिखाई दिए थे।देखा जाए तो पार्ट टाइम सुपरस्टार्स को यह मैच जीतने की कोई जरूरत नहीं होती है और फैंस को भी अक्सर पार्ट टाइमर्स का Royal Rumble मैच जीतना पसंद नहीं आता है। यही कारण है कि अगले साल WWE को यह गलती करने से बचते हुए किसी फ्रेश चेहरे को Royal Rumble मैच का विजेता बनाना चाहिए।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।