4 मौके जब रोमन रेंस को WWE में धोखे से बुरी तरह मारा गया

 रोमन रेंस
रोमन रेंस

रोमन रेंस WWE के सबसे बड़े स्टार है। वो अपने सिंगल्स करियर के दौरान बेबीफेस रहे हैं और WWE ने उन्हें कंपनी के टॉप स्टार की तरह पुश दिया है। वो हमेशा ही टॉप स्टार्स के साथ बड़ी फ्यूड में रहे हैं। ऐसे में कई मौकों पर उन्हें भी जबरदस्त मार खानी पड़ी है।

Ad

हमेशा से ही हील स्टार्स धोखे से बेबीफेस स्टार्स पर हमला करने की कोशिश करते हैं। रोमन रेंस के खिलाफ भी ऐसा कई मौकों पर हुआ है। कई बार रोमन रेंस ने अपने ऊपर हुए हमले से खुद को बचाया है वहीं कुछ मौकों पर उन्हें धोखे से बुरी तरह मारा भी गया है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 4 मौकों के बारे में जब रोमन रेंस को WWE में धोखे से बुरी तरह मारा गया।

4- जब किंग कॉर्बिन ने रोमन रेंस को डॉगफूड में किया था लतपत

youtube-cover
Ad

6 दिसंबर 2019 को SmackDown का एपिसोड आयोजित किया गया था। उस समय रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन की दुश्मनी शीर्ष पर थी।

ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जो मर्फी की जगह लेकर सैथ रॉलिंस के साथी बन सकते हैं

दोनों स्टार्स किसी तरह अपने विरोधी से बदला लेना चाहत्ते थे। इस दौरान किंग कॉर्बिन और डॉल्फ ज़िगलर ने किंग के गार्ड्स के साथ मिलकर रोमन रेंस को धोखे से रिंगपोस्ट पर बाँधा। इसके बाद उनपर बुरी तरह हमला हुआ और उन्हें डॉगफूड से लतपत कर दिया गया।

3- जब ब्रॉक लैसनर ने उठाया रोमन रेंस की कमजोरी का फायदा

youtube-cover
Ad

19 मार्च 2018 को रॉ के एपिसोड में रोमन रेंस और कर्ट एंगल के बीच बहस देखने को मिली थी। इसके बाद रेंस को बाहर करने के लिए तीन ऑफिसर्स को बुलाया गया।

उन्होंने रोमन रेंस को हथकड़ी पहनकर रिंग से बाहर लेकर जाने का प्रयास किया। रोमन रेंस ने हाथो में हथकड़ी पहने हुई थी। इस दौरान ब्रॉक लैसनर ने एंट्री की और धोखे से रोमन पर हमला किया। रोमन इस दौरान अपना बचाव भी नहीं कर पाए।

ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों WWE को दोनों टैग टीम टाइटल्स को एक कर देना चाहिए

2- जब पॉल हेमन ने किया था अपने शातिर दिमाग का उपयोग

youtube-cover
Ad

पॉल हेमन पहले ब्रॉक लैसनर के साथ नजर आते थे। 2018 में समरस्लैम के पहले अंतिम एपिसोड में रोमन रेंस के प्रोमो में पॉल हेमन की इंटरफेरेंस देखने को मिली।

उन्होंने पहले रोमन रेंस का विश्वास जीता और फिर धोखे से उनकी आँखों में पेपरस्प्रे डाल दिया। फिर द बीस्ट ब्रॉक लैसनर ने एंट्री की और रोमन रेंस पर बुरी तरह हमला किया।

1- जब एक दर्जन से भी ज्यादा सुपरस्टार्स ने मिलकर द शील्ड पर किया हमला

youtube-cover
Ad

2018 में द शील्ड का रीयूनियन देखने को मिला था। इस दौरान उनकी फ्यूड ड्रू मैकइंटायर, ब्रॉन स्ट्रोमैन और डॉल्फ ज़िगलर के खिलाफ चल रही थी।

3 सितंबर 2018 को रॉ के एक एपिसोड में द शील्ड ने एम्ब्यूलेंस में एंट्री की थी। वो ड्रू मैकइंटायर, ब्रॉन स्ट्रोमैन और डॉल्फ ज़िगलर से बदला लेने के लिए आए थे लेकिन रॉ रोस्टर के सारे हील स्टार्स की एंट्री हुई और सबने मिलकर धोखे से द शील्ड के तीनों सदस्यों पर बुरी तरह हमला किया था।

ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जो द हर्ट बिजनेस का हिस्सा बन सकते हैं

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications