Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) अब काफी समय से WWE के फेस सुपरस्टार बने हुए हैं और इस दौरान उन्होंने ढेरों उपलब्धियां अपने नाम की हैं। उन्होंने बेबीफेस के रूप में और एक हील के तौर पर भी खूब फेम हासिल किया है और फैंस से हमेशा उन्हें जबरदस्त समर्थन मिलता रहा है।मगर इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि कोई सुपरस्टार कितना ही लोकप्रिय क्यों ना बन जाए, उनके फैंस के साथ-साथ आलोचक भी होते हैं, जो उनकी बहुत छोटी-छोटी गलतियों पर भी नज़र बनाए रखते हैं। रोमन भी अपने करियर में कई खराब मोमेंट्स का हिस्सा रहे हैं, इसलिए आइए जानते हैं उन 4 मौकों के बारे में जब रोमन रेंस को WWE में हजारों फैंस के सामने शर्मिंदा होना पड़ा।#)WWE SummerSlam 2015 में Roman's Sleeping के चैंट्स किए गएChris@CTwigger96I completely forgot about the "Roman's Sleeping" Chants at Summerslam 2015, during Reigns/Ambrose vs. Wyatt/Harper #WWEI completely forgot about the "Roman's Sleeping" Chants at Summerslam 2015, during Reigns/Ambrose vs. Wyatt/Harper 😂😂 #WWEसाल 2014 में द शील्ड का अंत हो चला था, लेकिन रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज़ ने उसके कुछ समय बाद तक भी एक टीम के तौर पर काम किया। 2015 में उनकी द वायट फैमिली से फ्यूड शुरू हुई, जिसने SummerSlam 2015 में एक टैग टीम मैच का रूप लिया।मैच 10 मिनट से भी ज्यादा देर तक चला, जिसके दौरान एक समय पर ल्यूक हार्पर ने रोमन को सुपरकिक लगाई, जिसके प्रभाव से द शील्ड के पूर्व मेंबर अनाउंस टेबल के दूसरी ओर जा गिरे। जब रोमन कई मिनट बाद भी खड़े नहीं हुए तो क्राउड ने Sleeping Roman! के चैंट्स करते हुए उनका खूब मजाक बनाया था।#) जब WWE SmackDown में Roman Reigns को डॉग फूड में नहलाया गयासाल 2019 में रोमन रेंस की दुश्मनी बैरन कॉर्बिन से शुरू हुई और आपको याद दिला दें कि उस समय रोमन अपने द बिग डॉग किरदार में काम करते हुए नज़र आते थे। कॉर्बिन ने उनके इसी कैरेक्टर को निशाना बनाया और ऐसा करने में उन्हें डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड की टीम का साथ मिला।TLC 2019 के बिल्ड-अप के दौरान एक SmackDown एपिसोड में कॉर्बिन, जिगलर और रूड ने पहले रोमन को रिंगपोस्ट से बांधा और उसके बाद उन्हें डॉग फूड से नहला कर हजारों फैंस के सामने उनका मजाक बनाया। रेंस को हज़ारों फैंस के सामने शर्मिंदा होना पड़ा था और उनकी मदद के लिए कोई भी आगे नहीं आया। #) WWE WrestleMania 34 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप बहुत बेकार तरीके से बू किया गयाJJ 😈@KingJordan_57@jmarci52 @JDfromNY206 Idk who’s idea it was but you can’t get mad because the fans boo’d a match. How do they think Brock and Roman Reigns felt after WrestleMania 34 in NOLA when those ppl were throwing beach balls and doing the wave. Book better television and you wouldn’t get that reaction.31@jmarci52 @JDfromNY206 Idk who’s idea it was but you can’t get mad because the fans boo’d a match. How do they think Brock and Roman Reigns felt after WrestleMania 34 in NOLA when those ppl were throwing beach balls and doing the wave. Book better television and you wouldn’t get that reaction.द शील्ड के टूटने के बाद रोमन रेंस को एक बड़े बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में बिल्ड किया गया और अगले कुछ सालों में वो कंपनी के सबसे बड़े बेबीफेस बन चुके थे, लेकिन क्राउड उन्हें निरंतर बू कर रहा था। एक ऐसा ही लम्हा WrestleMania 34 के मेन इवेंट में भी देखने को मिला।रोमन रेंस ने उस मैच में ब्रॉक लैसनर को WWE यूनिवर्सल टाइटल के लिए चैलेंज किया, जो 20 मिनट से भी ज्यादा देर तक चला। मैच इतना खराब रहा कि क्राउड ने Boring!, This is Awful! के चैंट्स करने शुरू कर दिए थे। वहीं इस मैच में बेबीफेस होते हुए भी रोमन रेंस को बहुत बेकार तरीके से बू किया गया। इस मुकाबले को रोमन के करियर के सबसे खराब मैचों में से एक भी माना जाता है। मैच में ना सिर्फ रेंस की हार हुई, बल्कि जिस तरह क्राउड ने उन्हें बू किया गया वो काफी हैरान कर देने वाला पल था।#) WWE दिग्गज जॉन सीना ने रोमन रेंस की प्रोमो स्किल्स का मजाक बनायासाल 2017 में रोमन रेंस और जॉन सीना की दुश्मनी की शुरुआत की गई, जिसे WWE No Mercy 2017 प्रीमियम लाइव इवेंट में मैच का रूप मिलने वाला था। इस स्टोरीलाइन को बिल्ड करने के लिए उसी साल अगस्त महीने के एक Raw एपिसोड में दोनों सुपरस्टार्स के बीच प्रोमो बैटल देखा गया।उस प्रोमो के जरिए उनकी दुश्मनी को हाइप किया जाना था, लेकिन एक समय पर ऐसा प्रतीत हुआ जैसे रोमन रेंस अपनी लाइन भूल गए थे। जॉन ने स्थिति को भांपते हुए रेंस की प्रोमो स्किल्स का मजाक बनाया और क्राउड के सामने उन्हें शर्मिंदा होने पर मजबूर किया था। इस सैगमेंट में सीना के सामने रेंस काफी बेबस दिखाई दिए थे।