WWE में आते ही द ग्रेट खली (The Great Khali) ने तहलका मचा दिया था। 2006 में 7 अप्रैल के SmackDown एपिसोड में 7 फुट से भी लंबे रेसलर को रिंग की ओर आता देख सभी लोग चौंक उठे थे। उन्हीं लोगों में से एक द अंडरटेकर (The Undertaker) भी रहे।अंडरटेकर जैसे दिग्गज रेसलर की खली ने पीट-पीटकर बुरी हालत कर दी थी और क्राउड यह देख कर हैरान था कि आखिर द डैड मैन किसी के सामने इतने बेबस कैसे नजर आ सकते हैं। खैर आगे चलकर खली वर्ल्ड चैंपियन बने, अंडरटेकर के अलावा जॉन सीना और केन समेत कई अन्य दिग्गज रेसलर्स के साथ काम किया।खली जितने लंबे रेसलर्स के लिए रिंग में तेजी से मूव करना आसान नहीं होता, इसलिए काफी लोग उनकी गिनती सबसे खराब रेसलर्स में करते हैं। मगर इस आर्टिकल में हम द ग्रेट खली के WWE में उन 4 मैचों के बारे में आपको बताएंगे, जिन्हें शायद कभी नहीं भुलाया जा सकता।WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने - SmackDown (20 जुलाई 2007)Kaiser Cowabunga@RoterAdlerSLBRemember The Great Khali as World Heavyweight Champion?#WWE7:55 AM · Mar 30, 202051Remember The Great Khali as World Heavyweight Champion?#WWE https://t.co/TjMak8AKdbजैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि द ग्रेट खली WWE में आते ही द अंडरटेकर के खिलाफ स्टोरीलाइन का हिस्सा बने थे। अंडरटेकर ने भी उन्हें कंपनी के बड़े हील सुपरस्टार्स में से एक बनने में मदद की। उन्हें जॉन सीना, जैफ हार्डी और रिक फ्लेयर जैसे दिग्गज और नामी रेसलर्स के खिलाफ मैच दिए गए।साल 2007 में चोट के कारण ऐज ने अपने वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को त्याग दिया था। अब WWE को नए चैंपियन की जरूरत थी, जिसके लिए 20 जुलाई 2007 के SmackDown एपिसोड में 20-मैन बैटल रॉयल मैच करवाया गया, जिसमें बतिस्ता और मार्क हेनरी जैसे बड़े सुपरस्टार्स भी शामिल रहे।Bron6God ➐@bron6godThe great khali once debut against and destroyed the undertaker in 2006 couple of months later into the mid of 2007 khali became the first Indian world champion in history and now inducted into the hall of fame congrats big man you deserved it 👏 👏 👏 👏 clap #WWE8:58 AM · Mar 24, 202121The great khali once debut against and destroyed the undertaker in 2006 couple of months later into the mid of 2007 khali became the first Indian world champion in history and now inducted into the hall of fame congrats big man you deserved it 👏 👏 👏 👏 clap #WWE https://t.co/foRQmuNteMइस बैटल रॉयल में एक-एक कर अन्य सुपरस्टार्स एलिमिनेट होते रहे और अंत में केन, बतिस्ता और खली रिंग में बचे थे। जैसे ही खली ने बतिस्ता और केन को एक ही मूव में एलिमिनेट किया, उसे देख क्राउड शांत पड़ गया क्योंकि किसी को भी खली की जीत की उम्मीद नहीं थी।