WWE Royal Rumble 2022 में मेंस और विमेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैचों से लेकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप, WWE चैंपियनशिप और Raw विमेंस टाइटल के लिए भी बेहद कड़ी टक्कर देखने को मिली। रोमन रेंस (Roman Reigns), ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और ऐज (Edge) समेत कई बड़े Superstars ने शानदार प्रदर्शन किया।रंबल मैचों में हर बार की तरह इस बार भी कुछ दिग्गज सुपरस्टार्स की सरप्राइज़ एंट्री देखने को मिली, वहीं हमें 2 चौंकाने वाले Royal Rumble विजेता भी मिले हैं। सभी सुपरस्टार्स ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए इस प्रीमियम लाइव इवेंट को यादगार बनाने की कोशिश की। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं Royal Rumble 2022 में हुई 4 सबसे यादगार चीज़ों के बारे में।#)ब्रॉक लैसनर की Royal Rumble मैच में एंट्री और जीतWWE@WWE#TheBeast punches his ticket to #WrestleMania!#RoyalRumble @BrockLesnar10:27 AM · Jan 30, 2022178033361#TheBeast punches his ticket to #WrestleMania!#RoyalRumble @BrockLesnar https://t.co/mYX6h0pPyPRoyal Rumble 2022 में ब्रॉक लैसनर को बॉबी लैश्ले के खिलाफ WWE चैंपियनशिप बेल्ट को डिफेंड करना था, इसलिए उनके रंबल मैच में एंट्री लेने की उम्मीद शायद ही किसी को होगी। उनका लैश्ले के साथ जबरदस्त मैच हुआ, लेकिन अंत में रोमन रेंस इस चैंपियनशिप मुकाबले में दखल देकर द बीस्ट की हार का कारण बने।यहां तक कि पॉल हेमन भी लैसनर को धोखा देकर दोबारा रेंस के स्पेशल काउंसिल बन गए हैं। इतना सबकुछ होने के बाद लैसनर को गुस्सा आना लाज़िमी था। Royal Rumble मैच में 29 सुपरस्टार्स एंट्री ले चुके थे, लेकिन जब आखिरी स्थान पर द बीस्ट ने एंट्री ली तो उन्होंने गुस्से में अन्य रेसलर्स को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। View this post on Instagram Instagram Postउनकी चौंकाने वाली एंट्री से क्राउड अभी तक उबर नहीं पाया था, इसलिए जब उन्होंने अंत में ड्रू मैकइंटायर को एलिमिनेट कर इस मैच को जीता तो लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं। अब लैसनर WrestleMania के लिए किसी भी चैंपियन को चैलेंज कर सकते हैं और आपको बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब लैसनर, Royal Rumble विजेता बने हैं। इससे पहले उन्होंने 2003 में भी इस मैच को जीता हुआ है।