WWE: WWE इतिहास में कई ऐसे सुपरस्टार्स की जोड़ियां रह चुकी हैं जिनके ऑन-स्क्रीन दोस्ती को फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया था। WWE में कई बार ऐसा देखने को मिल चुका है जब असल जिंदगी के दोस्तों को ऑन-स्क्रीन भी एक-दूसरे के दोस्त के रूप में पेश किया गया था। ऐसा भी देखने को मिल चुका है जब ऑन-स्क्रीन दोस्ती निभाने वाले सुपरस्टार्स असल जिंदगी में दोस्त नहीं थे।मौजूदा समय में भी WWE में कई ऐसे सुपरस्टार्स की जोड़ियां हैं जो ऑन-स्क्रीन काफी अच्छे दोस्त बन चुके हैं। फैंस को भी इन सुपरस्टार्स की जोड़ियां काफी पसंद आ रही है। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही 4 WWE सुपरस्टार्स की जोड़ियों का जिक्र करने वाले हैं जो मौजूदा समय में ऑन-स्क्रीन काफी अच्छे दोस्त बन चुके हैं।4- WWE सुपरस्टार्स ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिकोशे ऑन-स्क्रीन अच्छे दोस्त बन चुके हैं View this post on Instagram Instagram Postब्रॉन स्ट्रोमैन ने काफी समय पहले हाइ-फ्लाइंग मूव्स परफॉर्म करने वाले रेसलर्स पर निशाना साधा था। इसके बाद स्ट्रोमैन की रिकोशे के साथ स्टोरीलाइन की शुरूआत की गई थी जो कि एक हाई-फ्लाइंग रेसलर हैं। बता दें, रिकोशे SmackDown वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराने में कामयाब रहे थे।इसके बाद ये दोनों सुपरस्टार्स ऑन-स्क्रीन धीरे-धीरे एक-दूसरे के काफी अच्छे दोस्त बन गए। बता दें, ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिकोशे कई बार एक-दूसरे को हमले से बचा चुके हैं। यही नहीं, ये दोनों सुपरस्टार्स साथ मिलकर टैग टीम मैच भी लड़ते हुए दिखाई दे चुके हैं।3- WWE सुपरस्टार डॉमिनिक मिस्टीरियो और रिया रिप्ली View this post on Instagram Instagram PostWWE में पिछले साल डॉमिनिक मिस्टीरियो और रिया रिप्ली के बीच दुश्मनी देखने को मिली थी। इस दौरान रिया ने कई मौकों पर डॉमिनिक पर हमला करते हुए उनकी हालत खराब कर दी थी। हालांकि, जजमेंट डे फैक्शन को जॉइन करने के बाद डॉमिनिक की रिया रिप्ली से काफी अच्छी दोस्ती हो गई है।बता दें, डॉमिनिक मिस्टीरियो कई बार ऑन-स्क्रीन रिया रिप्ली के साथ अपने पिता रे मिस्टीरियो के घर में दिखाई दे चुके हैं। यही नहीं, रिया रिप्ली WWE में डॉमिनिक मिस्टीरियो को दूसरे सुपरस्टार्स के हमले से बचाते हुए भी दिखाई दे चुकी हैं। अधिकतर फैंस को भी इन दोनों सुपरस्टार्स की जोड़ी काफी पसंद आ रही है।2- ड्रू मैकइंटायर और शेमस View this post on Instagram Instagram Postयह बात किसी से छुपी नहीं है कि ड्रू मैकइंटायर और शेमस असल जिंदगी में काफी अच्छे दोस्त हैं। हालांकि, अब इन दोनों सुपरस्टार्स ने ऑन-स्क्रीन भी दोस्त के रूप में काम करना शुरू कर दिया है। यही नहीं, ड्रू मैकइंटायर & शेमस ने मौजूदा समय में टैग टीम बना ली है। इन दोनों सुपरस्टार्स की इस टीम को बैंगर ब्रोज का नाम दिया गया है।बता दें, ड्रू मैकइंटायर और शेमस ने ब्लू ब्रांड में द उसोज़ से SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप हासिल करने के लिए यह टीम बनाई है। यह देखना रोचक होगा कि ये दोनों सुपरस्टार्स कितने समय तक ऑन-स्क्रीन दोस्त के रूप में दिखाई देते हैं और ये दोनों अगले SmackDown टैग टीम चैंपियंस बन पाते हैं या नहीं।1- WWE सुपरस्टार सैमी ज़ेन और जे उसो View this post on Instagram Instagram Postएक वक्त सैमी ज़ेन और जे उसो के बीच रिश्ते अच्छे नहीं थे और जे उसो उन्हें द ब्लडलाइन से बाहर निकालना चाहते थे। हालांकि, जब सैमी ज़ेन ने Survivor Series WarGames में द ब्लडलाइन को जीत दिलाने में मदद की तो जे उसो की सैमी के बारे में सोच बदल गई। इसके बाद से ही ये दोनों काफी अच्छे दोस्त बन चुके हैं।बता दें, रोमन रेंस ने इस हफ्ते Raw में सोलो सिकोआ को सैमी ज़ेन पर हमला करने का आदेश दे दिया था और वो सैमी को द ब्लडलाइन से बाहर निकालने वाले थे। हालांकि, इसके बाद जे उसो ने ना केवल सोलो को सैमी ज़ेन पर हमला करने से रोका था बल्कि उन्हें निर्दोष भी साबित करने में मदद की थी। यह चीज़ दर्शाती है कि WWE में सैमी ज़ेन और जे उसो की दोस्ती कितनी गहरी हो चुकी है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।