Brock Lesnar: WWE में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) vs कोडी रोड्स (Cody Rhodes) स्टोरीलाइन कई महीनों से चली आ रही है। वो अब तक एक-दूसरे पर एक-एक जीत दर्ज कर चुके हैं और समरस्लैम (SummerSlam 2023) में तीसरी बार आमने-सामने आएंगे, जिसका विजेता इस फिउड में भी बढ़त हासिल कर लेगा।एक तरफ कोडी रोड्स हैं, जिन्हें कंपनी का टॉप बेबीफेस बनने के लिए इस जीत की जरूरत है। वहीं लैसनर पिछले कुछ समय में पुराने दिनों की तरह डॉमिनेंट अंदाज में नज़र नहीं आए हैं। दोनों को जीत की काफी जरूरत है इसलिए आइए जानते हैं उन 4 तरीकों के बारे में, जिनसे Brock Lesnar vs Cody Rhodes दुश्मनी का अंत हो सकता है।#)WWE SummerSlam में Brock Lesnar पर क्लीन जीत दर्ज कर इस दुश्मनी का अंत करेंगे Cody Rhodes?WWE on FOX@WWEonFOXThe Saga Ends at #SummerSlam!#BrockLesnar @CodyRhodes #WWERaw pic.twitter.com/yaT1VGpRJz875111The Saga Ends at #SummerSlam!#BrockLesnar @CodyRhodes #WWERaw pic.twitter.com/yaT1VGpRJzकोडी रोड्स और Brock Lesnar अभी तक SummerSlam 2023 के बिल्ड-अप में कई बार एक-दूसरे पर तंज कस चुके हैं। वहीं Raw के एक हालिया एपिसोड में द अमेरिकन नाईटमेयर ने दावा किया था कि वो आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में लैसनर को हराकर इस कहानी को खत्म करने वाले हैं।अगर WWE, रोड्स को टॉप बेबीफेस के रूप में बिल्ड करना जारी रखना चाहती है तो उनकी लैसनर के खिलाफ क्लीन तरीके से जीत बहुत जरूरी है। द बीस्ट इतिहास के सबसे आइकॉनिक हील सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं और उनके खिलाफ किसी स्टोरीलाइन में कोडी रोड्स ही नहीं बल्कि किसी भी रेसलर को बहुत ज्यादा फायदा होता।#)ब्रॉक लैसनर जीत दर्ज करेंगे?Public Enemies@TheEnemiesPE3Brock Lesnar saw that Cody Rhodes was still breathing and said “I took that personally” #WWERAW pic.twitter.com/up8BgZo4Xx2439159Brock Lesnar saw that Cody Rhodes was still breathing and said “I took that personally” 😭 #WWERAW pic.twitter.com/up8BgZo4XxBrock Lesnar ने जब कोडी रोड्स पर अटैक करते हुए हील टर्न लिया, तब ऐसा लगा जैसे वो अपने पुराने डॉमिनेंट किरदार में वापस आ गए हैं। पिछले कुछ महीनों में द बीस्ट ने कई बार रोड्स का पीट-पीटकर बुरा हाल किया है, लेकिन वो इसी डॉमिनेंट अंदाज में लगातार मैचों में जीत दर्ज करने में नाकाम रहे हैं।ये चौंकाने वाली बात है कि अभी तक लैसनर ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस को टारगेट नहीं किया है। मगर ऐसा करने से पहले उन्हें अच्छे मोमेंटम की जरूरत होगी, जो उन्हें WWE SummerSlam 2023 में कोडी रोड्स के खिलाफ जीत से मिल सकता है।#)ब्रे वायट इंटरफेयर कर कोडी रोड्स की हार का कारण बनेंगे?Wrestle Ops@WrestleOpsGenuinely curious, how would you honestly feel (IF) Cody Rhodes v Bray Wyatt is the direction post-SummerSlam? pic.twitter.com/TVvIxN2rGE3723166Genuinely curious, how would you honestly feel (IF) Cody Rhodes v Bray Wyatt is the direction post-SummerSlam? pic.twitter.com/TVvIxN2rGEब्रे वायट ने Extreme Rules 2022 में WWE में वापसी की थी, लेकिन ये बेहद चौंकाने वाली बात है कि रिटर्न के बाद उन्होंने केवल एक मैच लड़ा है। मगर पिछले कुछ हफ्तों में वायट की SummerSlam में वापसी की खबरों ने तूल पकड़ा है।ऐसा कहा जा रहा है कि वो अपना अगला टारगेट द अमेरिकन नाईटमेयर को बना सकते हैं, इसलिए वायट का Brock Lesnar vs कोडी रोड्स मैच में इंटरफेयर करना कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी। संभव है कि SummerSlam 2023 में रोड्स पर अटैक कर वायट उनके साथ अपनी फिउड की नींव रख सकते हैं।#)कोडी रोड्स बेईमानी से जीत दर्ज कर हील टर्न लेंगे?CM Punk doesn’t botch he makes happy mistakes.@JasonGfromSATAfter watching “Becoming Cody Rhodes”,I’m convinced Cody needs to turn heel.#WWERaw pic.twitter.com/UWRLr5DXEe1After watching “Becoming Cody Rhodes”,I’m convinced Cody needs to turn heel.#WWERaw pic.twitter.com/UWRLr5DXEeये बात किसी से छुपी नहीं है कि WrestleMania 38 में कोडी रोड्स की WWE में वापसी के बाद से ही उन्हें एक बड़े बेबीफेस के रूप में बिल्ड किया गया है। उस दृष्टि से रोड्स को हील बनाने की उम्मीद बहुत कम है, लेकिन WWE में 'Never say Never' की कहावत कई मौकों पर सच साबित हुई है।कोडी रोड्स का रेफरी का ध्यान भटका कर या किसी अन्य तरीके से बेईमानी करते हुए Brock Lesnar पर जीत दर्ज करना SummerSlam 2023 के सबसे चौंकाने वाले मोमेंट्स में से एक बन सकता है। इससे द अमेरिकन नाईटमेयर के किरदार को एक नए तरीके से बिल्ड किया जा सकेगा।