Roman Reigns: WWE में रेसलमेनिया (WrestleMania 39) के बाद द ब्लडलाइन (The Bloodline) के अंदर फूट पड़नी शुरू हुई थी। अब आलम ये है कि द उसोज़ (The Usos), रोमन रेंस (Roman Reigns) का साथ छोड़ चुके हैं और मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2023) में रोमन रेंस और सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) की टीम द उसोज़ से भिड़ेगी।इस भिड़ंत को ब्लडलाइन के सिविल वॉर की संज्ञा दी जा रही है, जिसे देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। चूंकि द उसोज़ को भी जबरदस्त लय प्राप्त है, इसलिए ये अंदाजा लगा पाना मुश्किल है कि इस मैच में कौन सी टीम विजयी रहेगी। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं कि ये टैग टीम मैच किन 4 तरीकों से समाप्त हो सकता है।#)WWE Money in the Bank में Roman Reigns और Solo Sikoa की क्लीन जीत होगी?Denise 'Hollywood' Salcedo@_denisesalcedoBLOODLINE CIVIL WAR. ROMAN REIGNS/SOLO SIKOA VS THE USOS.AT MONEY IN THE BANK. #WWERAW17115BLOODLINE CIVIL WAR. ROMAN REIGNS/SOLO SIKOA VS THE USOS.AT MONEY IN THE BANK. #WWERAW https://t.co/LbwD0mWJQCRoman Reigns पिछले 3 सालों से WWE के मेंस रोस्टर पर अपना वर्चस्व कायम किए हुए हैं। हालांकि अब द उसोज़ उनसे अलग हो चुके हैं, लेकिन इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि पॉल हेमन के साथ रणनीतियां बनाकर उन्होंने लंबे समय तक रोस्टर को डॉमिनेट किया है।इस स्टोरीलाइन का फोकस पॉल हेमन पर भी रहा, जिन्हें जे उसो ने द ब्लडलाइन से बाहर किए जाने की मांग की थी। चूंकि हेमन माइंड गेम्स खेलने में महारत रखते हैं, इसलिए संभव है कि वो एक बार फिर रोमन रेंस के साथ मिलकर द उसोज़ को घुटनों पर ला सकते हैं। ऐसी स्थिति में सोलो सिकोआ सहायक भूमिका निभा रहे होंगे, जिनकी पावर के सामने जे और जिमी उसो टिक नहीं पाएंगे और अंत में उनकी टीम क्लीन तरीके से जीत दर्ज कर अपना डॉमिनेंस दिखाएगी।#)द उसोज़ सबको चौंकाते हुए क्लीन जीत हासिल करेंगे?Real-EST@AgeofRealest“Solo Sikoa, Roman Reigns... welcome to the Uso Penitentiary!"WHAT A PROMOOO115787“Solo Sikoa, Roman Reigns... welcome to the Uso Penitentiary!"WHAT A PROMOOO https://t.co/g5fjvwqPS3SmackDown के जिस एपिसोड में जे उसो ने फैसला लेते हुए Roman Reigns पर अटैक किया, उस शो में द उसोज़ ने ट्राइबल चीफ और सोलो सिकोआ को बुरी तरह पीटकर डॉमिनेट किया था। हालांकि Money in the Bank में रोमन और सिकोआ टीम बनाकर काम करेंगे, लेकिन उन्हें इस साल अधिकांश मौकों पर सिंगल्स मैचों में फाइट करते देखा गया है।दूसरी ओर द उसोज़ की गिनती सबसे महान टैग टीमों में की जाती है और ये उनकी इन-रिंग केमिस्ट्री ही है, जिसने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। इस समय फैंस का सपोर्ट होने के अलावा बेहतर मोमेंटम भी जे और जिमी उसो के पास है, इसलिए वो अपने भाइयों पर क्लीन तरीके से जीत दर्ज कर सबको चौंका सकते हैं।#)सोलो सिकोआ का गुस्सा उनकी टीम की हार का कारण बनेगा?Brock@itsbrocklesnar#SoloSikoa and #Sheamus were giving it their all tonight on #SmackDown #SoloSikoa and #Sheamus were giving it their all tonight on #SmackDown 👀 https://t.co/FOdDN4yeiBRoman Reigns काफी समय से WWE में पार्ट-टाइम शेड्यूल पर काम कर रहे हैं, इसलिए उन्हें कभी-कभी शोज़ में देखा जाता है। उनकी गैरमौजूदगी में SmackDown के हालिया एपिसोड में सोलो सिकोआ पर गुस्सा हावी होते देखा गया था, जिसे देख पॉल हेमन भी चौंक उठे थे।SmackDown में सिकोआ ने गुस्से में आकर कंपनी मेडिकल स्टाफ़ पर भी अटैक कर दिया था। फिलहाल स्थिति ऐसी है कि सिकोआ किसी भी समय अपना आपा खो सकते हैं। इसलिए द उसोज़ कुछ ऐसी ही रणनीति बनाकर उन्हें गुस्सा दिलाने के बाद स्थिति का फायदा उठाकर जीत दर्ज कर सकते हैं।#)रोमन रेंस को धोखा दे सकते हैं सोलो सिकोआ?Solo@WWESoloSikoaIma get you..14480967Ima get you.. https://t.co/A9Pw2QBszwWrestleMania 39 में सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस के खिलाफ द उसोज़ अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप हार गए थे। उसके बाद Roman Reigns ने उनपर कई बार तंज कसे और खासतौर पर जिमी उसो को कई बार जलील किया। उस समय एक सैगमेंट में सोलो सिकोआ से भी पूछा गया था कि वो किसका साथ देंगे।हालांकि अंत में उन्होंने ट्राइबल चीफ का साथ चुना, लेकिन इससे पहले सिकोआ ने कहा था कि जे और जिमी उसो भी उनके भाई हैं। उनकी इस बात को सुनकर क्राउड चौंक उठा था और इससे ये भी संकेत मिले कि उनके मन में अपने सगे भाइयों, जे और जिमी उसो के लिए प्यार है। इसलिए जब रोमन, द उसोज़ की बुरी हालत करने की कोशिश करेंगे तब सोलो सिकोआ, ट्राइबल चीफ को धोखा दे सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।