Seth Rollins: WWE ने इस साल रेसलमेनिया (WrestleMania 39) के बाद वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप बेल्ट की वापसी करवाई थी। जिसके लिए एक टूर्नामेंट करवाया गया, जिसके फाइनल में एजे स्टाइल्स (AJ Styles) को हराकर सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे।अब कंपनी में Money in the Bank की तैयारियां चल रही हैं, जहां रॉलिंस के सामने फिन बैलर के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करने की चुनौती होगी। इस आर्टिकल में आइए सैथ रॉलिंस vs फिन बैलर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच के 4 संभावित अंत के बारे में जानते हैं।#)Seth Rollins क्लीन तरीके से जीतकर WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने रहेंगे?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Seth 'Freakin' Rollins seems to have seen 'The Demon' in Finn Balor's eyes#WWE #SethRollins #FinnBalor25832Seth 'Freakin' Rollins seems to have seen 'The Demon' in Finn Balor's eyes👀#WWE #SethRollins #FinnBalor https://t.co/kdqlcMgJ6qइस साल जब वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट का ऐलान किया गया तो उसमें एजे स्टाइल्स, ऐज और शेमस जैसे दिग्गजों को शामिल किया गया। मगर इतने अनुभवी रेसलर्स के रोस्टर में होने के बाद भी इस चैंपियनशिप की लिगेसी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी Seth Rollins को सौंपी गई, जिन्हें मौजूदा समय के सबसे प्रतिभाशाली रेसलर्स में से एक माना जाता है।अब उनका सामना फिन बैलर से होगा, जिन्हें पिछले कुछ हफ्तों में काफी मजबूत दिखाने की कोशिश की गई है। मगर इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि बैलर को अभी उतना शानदार मोमेंटम हासिल नहीं है, जिससे उन्हें वर्ल्ड चैंपियन के रूप में देखा जा सके। इसलिए रॉलिंस की चैंपियन के रूप में जबरदस्त लय उन्हें बैलर पर क्लीन तरीके से जीत दिला सकती है।#)फिन बैलर को क्लीन तरीके से मिलेगी जीत?Finn Bálor@FinnBalorBITTER BÁLOR6673876BITTER BÁLOR https://t.co/mDAVZsACIpआपको याद दिला दें कि करीब 7 साल पहले SummerSlam 2016 में सबसे पहला यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच लड़ा गया था, जिसमें फिन बैलर ने Seth Rollins को हराने में सफलता पाई थी। बैलर सबसे पहले यूनिवर्सल चैंपियन तो बने, लेकिन चोट के कारण उन्हें एक ही दिन बाद अपनी बेल्ट को छोड़ना पड़ा।उनके Money in the Bank 2023 के मैच को उसी आधार पर बिल्ड किया गया है। बैलर का कहना है कि वो कभी चैंपियनशिप हारे ही नहीं थे, इसलिए 7 सालों के बाद अपनी लिगेसी को पुनर्जीवित करने की कोशिश करेंगे। इस हिसाब से बैलर चैंपियन बनने के हकदार हैं, इसलिए कंपनी सबको चौंकाते हुए उन्हें क्लीन तरीके से जीत के लिए बुक कर सकती है।#)डेमियन प्रीस्ट के इंटरफेरेंस के कारण फिन बैलर की हार होगी?Nautical Demon@nauticaldemon#WWERaw Main Event is here. Prediction: Finn Balor comes out and causes tension with Damian Priest. The cracks form in the Judgement Day are showing. twitter.com/i/web/status/1…Nautical Demon@nauticaldemonThe end of the Judgement Day is coming. “No matter what happens, My title run is already longer than yours ever was!” Seth Rollins to Finn Balor #WWERaw2The end of the Judgement Day is coming. “No matter what happens, My title run is already longer than yours ever was!” Seth Rollins to Finn Balor #WWERaw https://t.co/lSZmCAlHHu#WWERaw Main Event is here. Prediction: Finn Balor comes out and causes tension with Damian Priest. The cracks form in the Judgement Day are showing. twitter.com/i/web/status/1…द जजमेंट डे ने पिछले एक साल में खुद को WWE के टॉप हील फैक्शंस में से एक बना लिया था, मगर पिछले कुछ हफ्तों में इस ग्रुप के मेंबर्स के बीच अनबन होती देखी गई है। खासतौर पर डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर की आंखों में एक-दूसरे के प्रति नफरत साफ देखी जा सकती है।यही पहलू Seth Rollins vs फिन बैलर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में अहम भूमिका निभा सकता है। मैच के अंतिम क्षणों में डेमियन प्रीस्ट बाहर आएं, जिससे बैलर का ध्यान भटक जाएगा और रॉलिंस मौके का फायदा उठाकर अपने टाइटल को रिटेन कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में बैलर को भी काफी मजबूत दिखाया जा सकेगा।#)द जजमेंट डे आखिरकार टूटेगा जिसके कारण सैथ रॉलिंस जीतेंगे?WWE@WWE@RheaRipley_WWE just sent a message to @Carmelo_WWE and @_trickwilliams to stay out of The Judgment Day’s business…#NXTGoldRush2806537😳😳😳@RheaRipley_WWE just sent a message to @Carmelo_WWE and @_trickwilliams to stay out of The Judgment Day’s business…#NXTGoldRush https://t.co/kLrZuUEk7Qजैसा कि हमने आपको बताया कि इन दिनों फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट के बीच अनबन चल रही है, लेकिन उनकी यही अनबन पूरे द जजमेंट डे ग्रुप के लिए परेशानी का सबब बन सकती है। अगर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच के दौरान डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर की बहस हो, उस समय रिया रिप्ली उन्हें समझाने बाहर आ सकती हैं।मगर वो रिप्ली की बातों को नजरंदाज कर अपनी बहस जारी रखें तो ऐसी स्थिति में मौजूदा विमेंस वर्ल्ड चैंपियन, बैलर और प्रीस्ट पर अटैक कर द जजमेंट डे के ऑफिशियल रूप से अलग होने का कारण बन सकती हैं। इस दौरान मौके का फायदा उठाकर Seth Rollins अपनी चैंपियनशिप बेल्ट को डिफेंड कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।