WWE Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट पिछले 35 सालों से फैंस का भरपूर मनोरंजन करता आ रहा है और इस इवेंट में होने वाले रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैचों का सभी को बेसब्री से इंतज़ार रहता है। क्योंकि इन मैचों में कई सुपरस्टार्स सरप्राइज़ एंट्री लेकर सबको चौंका देते हैं।इसी तरह 2022 का मेंस Royal Rumble मैच शुरुआत में बहुत स्लो पेस के साथ आगे बढ़ा, लेकिन समय बीतने के साथ इसमें कई बड़े एलिमिनेशंस होने लगे थे। इस बीच शेन मैकमैहन और बैड बनी ने वापसी कर सबको चौंकाया लेकिन 30वें स्थान पर ब्रॉक लैसनर की एंट्री इनमें सबसे अधिक चौंकाने वाली रही।इस मैच में लैसनर 5 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करते हुए अपने करियर में दूसरी बार Royal Rumble विनर बने हैं। अब सवाल है कि इससे आगे द बीस्ट किससे भिड़ सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में, जो ब्रॉक लैसनर के अगले प्रतिद्वंदी बन सकते हैं।#)WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंसWWE@WWE.@WWERollins may regret what he's brought out of the Universal Champion...#RoyalRumble #UniversalTitle @WWERomanReigns6:53 AM · Jan 30, 20222025377.@WWERollins may regret what he's brought out of the Universal Champion...#RoyalRumble #UniversalTitle @WWERomanReigns https://t.co/FBVzckWN7VRoyal Rumble 2022 में रोमन रेंस को सैथ रॉलिंस के खिलाफ अपने WWE यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड करना था। मैच में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला, लेकिन अंत में रेंस को मैच से डिसक्वालीफिकेशन के कारण हार झेलनी पड़ी, इसलिए कोई टाइटल चेंज नहीं हुआ।दूसरी ओर लैसनर को बॉबी लैश्ले के खिलाफ WWE चैंपियनशिप बेल्ट को डिफेंड करना था। मगर आपको बता दें कि रेंस की ब्रॉक लैसनर के साथ दुश्मनी इससे कई महीनों पहले से चली आ रही है इसलिए रेंस, लैसनर vs लैश्ले मैच में दखल देकर द बीस्ट की हार का कारण बने हैं।WWE@WWE#TheBeast punches his ticket to #WrestleMania!#RoyalRumble @BrockLesnar10:27 AM · Jan 30, 2022153853077#TheBeast punches his ticket to #WrestleMania!#RoyalRumble @BrockLesnar https://t.co/mYX6h0pPyPइसी के साथ रेंस और लैसनर की दुश्मनी के WrestleMania 38 तक जारी रहने के संकेत मिले हैं। यूनिवर्सल टाइटल अभी भी ट्राइबल चीफ के पास है और Royal Rumble 2022 के WWE चैंपियनशिप मैच में रेंस के दखल को ध्यान में रखते हुए मेंस रंबल मैच के विजेता द बीस्ट उन्हें चैलेंज कर सकते हैं।