WWE: WWE मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद किसी भी सुपरस्टार का प्रीमियम लाइव इवेंट में सिंगल्स मैच लड़ने का सपना होता है। मेन रोस्टर डेब्यू के बाद कुछ सुपरस्टार्स को काफी जल्दी बड़े इवेंट में मैच लड़ने का मौका मिल जाता है लेकिन कई ऐसे भी सुपरस्टार्स होते हैं जिन्हें प्रीमियम लाइव इवेंट में मैच लड़ने के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ता है।देखा जाए तो WWE के वीकली शोज की तुलना में प्रीमियम लाइव इवेंट्स को देखने वाले दर्शकों की संख्या ज्यादा होती है। यही कारण है कि बड़े इवेंट्स में परफॉर्म करने पर सुपरस्टार्स के पास लाइमलाइट में आने का बेहतर मौका होता है इसलिए सुपरस्टार्स मेन रोस्टर डेब्यू के बाद जल्द-से-जल्द बड़े इवेंट्स में परफॉर्म करना चाहते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 ताकतवर सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें अभी तक किसी बड़े इवेंट में सिंगल्स मैच लड़ने का मौका नहीं मिला है।4- WWE सुपरस्टार कमांडर अजीज View this post on Instagram Instagram Post6 फुट 9 इंच लंबे कमांडर अजीज ने WrestleMania 37 में अपना ऑफिशियल मेन रोस्टर डेब्यू करते हुए अपोलो क्रूज को आईसी चैंपियन बनने में मदद की थी। कमांडर अजीज के मेन रोस्टर डेब्यू के बाद ऐसा लगा था कि उन्हें मॉन्स्टर के रूप में बड़ा पुश दिया जाएगा। हालांकि, अभी तक ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिल पाया है।इसके बजाए कमांडर अजीज को काफी साधारण बुकिंग दी गई और उन्हें अपोलो क्रूज से भी अलग कर दिया गया है। ऐसा लग रहा है कि WWE की क्रिएटिव टीम ने कमांडर अजीज को भुला दिया है और यही कारण है कि अभी तक किसी बड़े इवेंट में अजीज का सिंगल्स मैच नहीं होना ज्यादा हैरान नहीं करता है। यही नहीं, अजीज को टेलीविजन पर मैच लड़े हुए भी काफी लंबा वक्त बीत चुका है।3- WWE सुपरस्टार राकेल रॉड्रिगेज View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार राकेल रॉड्रिगेज को SmackDown के जरिए अपना मेन रोस्टर डेब्यू किये हुए दो महीने से ज्यादा समय बीत चुका है। मेन रोस्टर डेब्यू के बाद से ही राकेल रॉड्रिगेज को कुछ बड़े मैचों में कम्पीट करने का मौका मिल चुका है और इस दौरान राकेल ने अपनी ताकत का इस्तेमाल करके रोस्टर पर अपना दबदबा स्थापित किया है।राकेल रॉड्रिगेज इस साल हुए विमेंस Money in the Bank लैडर मैच का हिस्सा थीं लेकिन वो यह मैच नहीं जीत पाईं। भले ही, राकेल रॉड्रिगेज को MITB जैसे बड़े इवेंट में मल्टी-मैन मैच में कम्पीट करने का मौका मिल चुका है लेकिन राकेल को अभी किसी बड़े इवेंट में सिंगल्स मैच में बुक किया जाना बाकी है। चूंकि, राकेल काफी टैलेंटेड सुपरस्टार हैं इसलिए उन्हें जल्द ही किसी बड़े इवेंट में सिंगल्स मैच लड़ने का मौका मिल सकता है।2- WWE सुपरस्टार गुंथर View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार गुंथर को भी मेन रोस्टर डेब्यू किये हुए काफी लंबा वक्त बीत चुका है और वर्तमान समय में वो आईसी चैंपियन भी बन चुके हैं। हालांकि, डेब्यू के बाद से ही गुंथर को काफी बड़ा पुश दिया जा रहा है लेकिन अभी तक उन्हें किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में मैच लड़ने का मौका नहीं मिला है और यह काफी हैरानी की बात है।बता दें, आईसी चैंपियन गुंथर ने SmackDown के आखिरी एपिसोड में शिंस्के नाकामुरा के साथ फिउड की शुरुआत की थी। चूंकि, अगला बड़ा इवेंट SummerSlam है इसलिए इस इवेंट में गुंथर vs शिंस्के नाकामुरा का मैच जरूर बुक किया जाना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो गुंथर को मेन रोस्टर में बड़े स्टेज पर खुद को साबित करने का मौका मिलेगा।1- भारतीय WWE सुपरस्टार वीर महान View this post on Instagram Instagram Postभारतीय WWE सुपरस्टार वीर महान को इस साल नए कैरेक्टर में वापसी के बाद से ही काफी बड़ा पुश दिया गया था। यही कारण है कि ऐसा लगा था कि वीर को जल्द ही किसी बड़े इवेंट में मैच लड़ने का मौका मिल सकता है। हालांकि, वापसी के कई महीने बीत जाने के बाद भी वीर महान को अभी तक किसी बड़े इवेंट में सिंगल्स मैच लड़ने का मौका नहीं मिला है।यही नहीं, वीर महान को पिछले कुछ हफ्तों से काफी साधारण बुकिंग दी जा रही है। इस वजह से यह सवाल खड़ा होता है कि क्या कंपनी के पास मौजूदा समय में वीर महान के लिए कोई प्लान नहीं है। उम्मीद है कि WWE जल्द ही वीर के लिए बड़ा प्लान तैयार करते हुए उन्हें आखिरकार किसी बड़े इवेंट में मैच लड़ने के लिए बुक करेगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।